15 August ki Hardik Shubhkamnaye Poster, Photos, Images Download

15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस है | स्वतंत्रता दिवस को अधिकतर लोग 15 अगस्त ही बोलते है | क्या आप अपने दोस्तों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर (15 August ki Shubhkamnaye Poster) भेजना चाहते है?

यदि हाँ तो इस पोस्ट में 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई संदेश हिन्दी में लिखे गए है |

आप यहाँ से 15 अगस्त की शुभकामनाएं कॉपी पेस्ट करके अपने अध्यापको, मेडम, अपने परिवार के सदस्यों, अपने सगे संबंधियों, दोस्तों आदि को बधाई संदेश भेज सकते है |

15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, फोटो, वालपेपर, इमेज आदि भी इस पोस्ट में प्रस्तुत किए गए है जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस के रूप में लगा सकते है |

15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं(15 August ki Shubhkamnaye)

  1. दिल हमारे एक हैं, एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान |
  2. दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि, मज़हब बीच में न आए कभी, तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो, वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आए कभी, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं |
  3. काँटों में भी फूल खिलाएं, इस धरती को स्वर्ग बनाएं, आओ, सबको गले लगाएं, हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं |
  4. तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के स्वपन्न का जुनून है हमें |
  5. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा, जश्न आजादी का मुबारक हो देशवालोँ को, फन्दे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालों को, 15 अगस्त की शुभकामनाऐं |
  6. एक दीपक उनके नाम, जो देश के लिए हुए कुर्बान, देश की मिट्टी माथे लगा लो, बन जाओ इसकी शान |

यह भी पढे- 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में

15 अगस्त शुभकामनाएं बधाई संदेश

  1. आजादी की कभी शाम न होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे, बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत मां का आंचल नीलाम ना होने देंगे |
  2. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ, क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का, मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत |
  3. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई, हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं, जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं, 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं |
  4. ये बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल मे बसाये रखना |
  5. दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में लिपट कर, सोने से भी सिमटकर मरे कोई, लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता |
  6. यह दिन है अभिमान का, भारत माता के मान का, नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का |
  7. जिसका ताज हिमालय है, जहां बहती है गंगा, जहां अनेकता में है एकता, सत्यमेव जयते जहां नारा है, वह भारत देश हमारा है, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |
  8. सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है, जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है, निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है |
  9. काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए, मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
  10. ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की, लेकिन जब कभी जीक्र हो शहीदों का, काश मेरा भी नाम आए, काश मेरा भी नाम आए |

15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर (Poster)

15 August ki Shubhkamnaye in Hindi
15 August ki Shubhkamnaye
15 August ki hardik Shubhkamnaye in Hindi
15 August ki hardik Shubhkamnaye
15 August ki hardik Shubhkamnaye hindi me
15 August ki Shubhkamnaye hindi me
sawtantrta divas ki shubhkamanye
sawtantrta divas ki shubhkamanye hindi me
sawtantrta divas ki hardik shubhkamanye
sawtantrta divas ki hardik shubhkamanye in hindi

15 अगस्त की शुभकामनाएं फोटोज तथा इमेज

sawtantrta divas ki hardik shubhkamanye hindi me
15 august ki shubhkamnaye poster
15 august ki shubhkamnaye image
15 august ki shubhkamnaye photo
15 august ki shubhkamnaye wallpaper
15 august ki hardik shubhkamnaye wallpaper
15 august ki hardik shubhkamnaye wallpaper

15 अगस्त की शुभकामनाएं वालपेपर डाउनलोड

15 august ki hardik shubhkamnaye image
15 august ki hardik shubhkamnaye photo
15 august ki hardik shubhkamnaye photos
15 august ki hardik shubhkamnaye photos
15 august ki hardik shubhkamnaye images
15 august ki hardik shubhkamnaye badhai sandesh
15 august ki hardik shubhkamnaye badhai sandesh

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (बधाई)

  1. मरने के बाद भी जिसके नाम में जान हैं, ऐसे जबाज सैनिक हमारे भारत की शान हैं |
  2. कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है |
  3. चलो फिर से खुद को जगाते है, अनुसाशन का डंडा फिर घूमाते है, सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का, ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है |
  4. सुन्दर हैं जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैं, जहा जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा हैं, निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण, वो भारत देश हमारा है |
  5. अपनी धरती अपना है ये वतन, मेरा है.. मेरा है… ये वतन, इस पर जो आंख उठाएगा जिंदा दफना दिया जाएगा, मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन |

अंतिम दो लाइन

आज इस पोस्ट में शानदार 15 अगस्त की शुभकामनाएं हिन्दी में (15 August ki Shubhkamnaye in Hindi) लिखी गयी है |

आप अपने परिवार के सदस्यों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं मेसेज हिन्दी में लिखकर 15 अगस्त की शुभकामनाएं बधाई दे सकते है |

15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर ( (15 August ki Shubhkamnaye Poster), फोटो, वालपेपर, इमेज आदि डाउनलोड करे तथा भेज दे अपने दोस्तो को |

Leave a Comment