4 line love Shayari in Hindi for girlfriend (2022)

Every boy always want to impress his girlfriend buy he don’t know how to impress. Here I am going to share 4 line love shayari in hindi for girlfriend which can be used to impress girlfriend. Just copy paste these shayari and send it to your girlfriend on every morning. Bonding between you and your girlfriend will become more effective.

4 line love shayari in hindi for girlfriend

4 line love Shayari in Hindi for girlfriend

तुम्हे अपना बनाने का सुरूर सा चढ़ा है,
तुम्हे पाने के लिए हमने ज़माने से लड़ा है,
खुदा भी तुम्हे मुझसे छीन नहीं सकता,
ये दिल अब ज़िद पे अड़ा है।

बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह
है दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है।

जब से तुम्हे देखा है हम दीवाने हो गए,
तुम्हारे बारे में सोचकर हम खुद से बेगाने हो गए,
हमारे सपनों में भी आप ही नजर आते हो,
ऐसा लगता है जैसे अब हम तुम्हारे हो गए। 

मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम
क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती वजह हो तुम।

आपकी हर बात हमारे लिए खास है,
आपकी साँसों में ही हमारी सांस है,
अब सपनो में भी आप ही से बाते होती है,
शायद यही पहले प्यार का एहसास है।

उनका प्यार हमारे लिए नशा बन गया है,
उनके बिना जीना हमारे सजा बन गया है,
इस दिल को सच्चा प्यार हो गया उनसे,
अब उनका प्यार ही जीने का वजह बन गया है। 

मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती,
जिससे होती है वही स्पेशल बन जाता है।

सच्चा प्यार नहीं था इंकार कर दिया,
उनके हुस्न के जलवे को नजरअंदाज कर दिया,
झूठे वादों से प्यार के रिश्ते नहीं बनते,
अब उनको अपनी ज़िन्दगी से आजाद कर दिया। 

साया बनकर आपके पास नज़र आएंगे,
खुशबू बनकर आपके सांसो में समा जायेगे,
मेहसूस तो कीजिये हमारे प्यार को,
सपनो में भी हम ही नजर आएंगे। 

प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही |

ज़िन्दगी के सफर में आपका साथ काफी है,
हमारे हाथो में आपका हाथ काफी है,
हमारे बिच जितनी भी हो दूरिया फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का बस ये एहसास ही काफी है।

न इस दिल में कोई था,
और न कभी इस दिल में कोई होगा,
तुम्हारे जैसा सच्चा प्यार,
अब किसी और से ना होगा।

मोहब्बत हमारी अधूरी हो सकती है,
लेकिन कभी ख़त्म नहीं हो सकती,
वो समझते है हम उन्हें भूल जाएंगे,
लेकिन हमारे दिल से उनकी यादे मिट नहीं सकती। 

जीवन में किसी न किसी से प्यार हो जाता है,
एक अजनबी अनजान चेहरे पे ऐतबार हो जाता है,
हर बार किसी की खूबसूरती देखकर नहीं होती मोहब्बत,
कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है।

दिल को सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
हमारी एक मुलाकात मानो चांदनी की रात होती है,
जब वो अपनी निगाहे उठाकर हमारी तरफ देखते है,
तब वो पल मानो हमारे लिए पूरी कायनात होती है। 

सुनो ना, वो जो लाखों में एक होता है
ना मेरे लिए बस, वो ही हो तुम |

Read Also-
love Shayari
One Sided love Shayari

Leave a Comment