इस पोस्ट में आप हमेशा खुश रहे शायरी (Aap Hamesha khush rahe shayari) लिखी गयी है |
यदि आप अपने दोस्त को हमेशा खुश रहो शायरी भेजना चाहते है तो इस पोस्ट में से किसी एक शायरी को कॉपी पेस्ट कीजिये और भेज दीजिये अपने दोस्तों को |
आप यह से खुश रहो शायरी भेजेंगे तो आप दोस्त और ज्यादा खुश हो जाएगा |
इस पोस्ट में चुन चुन कर मस्त आप हमेशा खुश रहे शायरी ((Aap Hamesha khush rahe shayari) लिखी गयी है |
नीचे दी गयी टॉप 10 आप हमेशा खुश रहो पर शायरी आप और जिसे आप भेजने वाले है, दोनों खुश हो जाएंगे |

यह भी पढे- वन साइडेड लव शायरी
आप हमेशा खुश रहे शायरी (Aap Hamesha Khush Rahe Shayari)
हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके, और मिले ख़ुशियों का जहान आपको, अगर आप माँगें आसमान का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको ।
भीगे मौसम की खुशबु हवाओ में हो, आपके साथ का अहसास इन फिजाओं में हो, यूही सदा रहे आपके होंठो पे मुस्कराहट, इतना असर मेरी दुआओ में हो ।
हमेशा खुश रहा करो ये सोच कर कि दुनिया में हम से भी ज्यादा परेशान और लोग भी है |
मै लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से, मैं मनाऊ हर दिन तुम्हारा फूल बहारो से, ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मै, के सारी महफ़िल सज जाए हसी नजारो से |
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका, चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका, हम तो रहते है छोटी सी दुनिया मे, पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका |
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों, कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो ।
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे, चहरे पे आपके हमेशा मुस्कान रहे, देता है दिल यही दुआ आपको, जिंदगी में हर दिन आपकी खुशियों की बहार रहे ।
बेपन्हा मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, दिल को ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया में मैंने, पर जीने की ख्वाहिश तुमसे मिलकर हुई |
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे, हर दिन कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो मे, आज वो हसी मुबारक बात ले लो हमसे |
दुआ मिले बन्दो से खुशियां मिले जग से, साथ मिले अपनो से रेहमत मिले रब से, ज़िन्दगी मे आप को बे पनाह प्यार मिले, खुश रहे आप दुनिया मे ज्यादा सुब से |
प्यार से भरी ख़ुशी मिले आपको, खुशियों से भरे पल मिले आपको, कभी किसी गम का सामना न करना पड़े, ऐसा आने वाला कल मिले आपको ।
पास चाहे दूर जहाँ भी रहो तुम, मेरी दुआयें रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम, हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए, बस यही दुआ है आपके लिए ।
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे, जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ, यह पूछते हैं मुझसे सारे, ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है, दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशीयां मैं तुम्हारे ।
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो, तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हो, कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतो का मौसम, कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो |
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारो से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को |
यह भी पढे- मतलबी पैसे की दुनिया है शायरी
Tum sada khush raho shayari
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे, जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, आज वो हसी मुबारक बात ले लो हमसे ।
हमारे लिए ख़ास है आज का दिन, जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन, वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है, फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले ।
रोज आपको ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक |
आप वो फूल हो जो गुलशन मे नही खिलते, पर जिस पे आसमान के फरिश्ते भी फक्र है करते, आप की ज़िंदगी हद से ज़्यादा कीमती है, हर दिन आप हमेशा यूँ ही रहो हंसते हंसते |
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियो से भरा रहे दामन तुम्हारा |
भगवान बुरी नज़र से बचाए आपको, चाँद सितारों से सजाए आपको, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, भगवान ज़िन्दगी में इतना हंसाए आपको ।
जिंदगी बेहतर तब होती है, जब हम खुश होते है, लेकिन जिंदगी बेहतरीन तब हो जाती है, जब हमारी वजह से लोग खुश होते हैं |
बेपन्हा मोहब्बत तुम से मिलकर हुई, दिल को ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई, पाया सब कुछ दुनिया मे मैंने, पर जीने की ख्वाहिश तुमसे मिलकर हुई |
तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे, तुम्हे क्या दूँ, यह पूछते हैं मुझसे सारे, ज़िन्दगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है, दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशीयां मैं तुम्हारे |
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए, जो आपको खुश रखते है, बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए, जो आपके बिना खुश नही रहते है |
अंतिम दो शब्द
मैंने यहाँ पर इतनी मस्त-मस्त आप हमेशा खुश रहे शायरी (Aap Hamesha khush rahe shayari) लिखी है | आपको जरूर पसंद आएगी | आप इसे कहीं भी कभी भी भेज सकते है |