आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं (2022)

आज 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली है | मेरी तरफ से आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं |

दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं बधाई संदेश को यहाँ से कॉपी पेस्ट करे और भेजे अपने परिवार के सदस्यों को |

दोस्तों को दिवाली की बधाई देने के लिए इस पोस्ट में लिखे हुए बढ़िया दिवाली पर बधाई संदेश को व्हाट्सएप पर भेजे अपने खास दोस्तों को |

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं

हरदम खुशियाँ हो आपके साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली |

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आपको शान्ति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरूप, सयम, सादगी, सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, सरस्वती और स्नेह दे दीपावली की शुभकामनाएं

दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन,
हो पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो,
ऐसे झूम के आये यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो शुभ दिवाली

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं

हर घर में हो उजाला आए,
ना कोई रात काली हर घर मे मनाये,
खुशिया हर घर मे हो दिवाली
दिपावाली की हार्दिक शुभकामनाएं

सबको दीवाली की शुभकामनाएं
हमारी ओर से आपको लाखों दुआएं,
हर दिन हो आपका यादगार
आपको मिले अपनी खुशियों का संसार

आई आई दीवाली आई,
साथ में कितनी खुशियां लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओं,
आप सबको दीवाली की बधाई

दिवाली पर्व है, खुशीयों का,
उजालों का,लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।
शुभ दीवाली

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको और आप हमें याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप यु ही दिए की तरह जगमगाते रहे।
दिवाली की शुभकामनाएँ

दिवाली कभी ना जाए खाली,
हमेशा घर पर आपके रहे खुशहाली,
लाओ कुम कुम और पूजा की थाली,
मनाओ लक्ष्मी जी को और
कहो शुभ दीवाली।

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक
काम होगा, घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए।
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं*

दिवाली तुम भी मनाते हो, दिवाली हम
भी मनाते हैं, बस फर्क सिर्फ इतना है
कि हम दियें जलाते हैं
और तुम दिल जलाते हो!
शुभ दीपावली!

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं

गुल ने गुलशन से गुलफ़ाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आप को यह दीपावली,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है!
शुभ दीपावली!

दीपावली सिर्फ दीप की दीपावली नहीं है,
यह प्रेम की दीप है जो हमारे दिलों में उजाला करता है,
जो हमारे विश्वास को जगाता है।
शुभ दीवाली

आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ

आप हमारे दिल मे रहते हैं,
तभी तो हम आपकी परवाह करते हैं,
हमसे पहले कोई wish न कर दे
आपको इसलिए एडवांस में दिवाली wish करते हैं

दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें;
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।

हर घर में हो सदा माँ लक्ष्मी का डेरा हर शाम हो सुनहरी और महक उठे हर सवेरा दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस दिवाली आप बहुत धनवान हों।
शुभ दीपावली

सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हंसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दिवाली 2022

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूं ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली 2022

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए,
हर शहर यु लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाए।
शुभ दीवाली

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं

दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो
शुभ दिवाली

हर घर में हो सदा
माँ लक्ष्मी का डेरा
हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ
दीवाली की शुभकामनायें

“जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण
जगाओ, खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली”

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..दुआ है
कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए।।
ॐ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ ॐ

“पल पल सुनहरे फूल खिले; कभी ना हो,
कांटो का सामना; जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे;
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!
शुभ दीपावली!”

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें
दुखों का नाश करें प्रेम की फ़ुलझड़ी और
अनार आपके घर को रोशन करें
रोशनी के दिये आपकी ज़िन्दगी में खुशीयाँ लाये।
Happy Diwali!

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए।
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं।

धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव
अपार खुशियो के दीपो से सज्जित
हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे
विश्व सत्कार मन आंगन मे भर दे
उजाला दीपो का त्योहार.!

“धनतेरस’ में आप धनवान हो
‘रूपचौदास’ में आप रूपवान हो;
‘दिवाली’ में आपका जीवन जगमगाता हो
‘भाईदूज’ पर रिश्तों में मिठास हो…
शुभ दीपावली!”

सफ़लता आपके कदम चूमती रहे,
खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें
यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि पड़ौसी भी
देखते रेह जाएँ। Happy Diwali!

अंतिम दो लाइन

आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकमनाएं

Leave a Comment