आपको पता होगा कि आज 5 सितंबर 2022 को टीचर्स डे है | डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के पर प्रत्येक वर्ष सितंबर माह की 5 तारीख को टीचर्स डे मनाया जाता है |
टीचर्स डे 2022 पर अपने टीचर को विश करने के लिए Best Wishes for teachers day इस पोस्ट मे लिखी गयी है |
आप इस पोस्ट से Best wishes for Teachers Day 2022 को कॉपी पेस्ट करके अपने सभी टीचर को हॅप्पी टीचर्स डे की शुभकामनाएं डे सकते है |
मेरी तरफ से सभी टीचर्स को टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएँ |

Best Wishes for Teachers Day
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ |
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना,
Happy Teachers Day
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,
पर शिक्षक सिखाता है जीना,
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
देते हैं शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
शिक्षक दिवस की बधाई।
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है |
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
जीवन में जो राह दिखाए,
सही तरह चलाना सिखाए,
माता-पिता से पहले आता,
जीवन में सदा आदर पाता,
मेरा शिक्षक जो कहलाता,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस वही बढ़ाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
माँ गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरु हैं,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।
गुरु बिन ज्ञान न होत है, गुरु बिन दिशा अजान,
गुरु बिन इन्द्रिय न सधें, गुरु बिन बढ़े न शान।
हैप्पी टीचर्स डे
यह भी पढे- Happy Teachers Day to all my respected Teachers
Best Wishes for Teachers Day 2022
जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक।
शिक्षक दिवस की बधाई।
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
गुरु आज्ञा मानै नहीं,
चलै अटपटी चाल।
लोक वेद दोनों गए,
आए सिर पर काल॥
हैप्पी टीचर्स डे!
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
गुरु कुम्हार शिष कुंभ है,
गढ़ि गढ़ि काढ़े खोट।
अंतर हाथ सहार दै,
बाहर बाहै चोट॥
हैप्पी टीचर्स डे!
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।
कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं।
Happy Teacher day
सब धरती कागद करूँ,
लिखनी सब बनराय।
सात समुद्र की मसि करूँ,
गुरु गुण लिखा न जाय॥
हैप्पी टीचर्स डे!
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार।
हैप्पी टीचर्स डे!
यह भी पढे- Inspirational Teachers Day Quotes
Best Wishes for Teachers Day in Hindi
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी,
अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा,
नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,
जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े,
मूरत हो तैयार
Happy Teachers Day 2022
शिक्षक और शिक्षा का हर व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता हैं,
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वह राह दिखाने वाला गुरु होता है।
शिक्षक दिवस की बधाई।
डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू।
Happy Teacher day
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया,
ज्ञान का दीप जला मन में मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया |
हैप्पी टीचर्स डे..
धरती कहती अंबर कहते,
बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है,
जिनसे रौशन हुआ जमाना !
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं,
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
अंतिम दो लाइन
इस वर्ष आप अपने बेस्ट टीचर को हॅप्पी टीचर्स डे विश करने के लिए Best Wishes for teachers day को कॉपी पेस्ट करके व्हाट्सएप पर भेज सकते है |