आपको व आपके परिवार को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं (Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye)
रक्षाबंधन की तरह मनाया जाने वाला त्योहार भाई दूज प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने में मनाया जाता है | इस वर्ष भाई दूज का त्योहार 26 अक्टूबर 2022 को मनाया जा रहा है |
भाई दूज के त्योहार पर बहन अपने भाई को भाई दूज की शुभकामनाएं भेजती है | इस दिन बहन अपने भाई को तिलक करती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है |
यदि आप भी भाई दूज पर शुभकामनाएं भेजना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है |
इस पोस्ट में मस्त-मस्त भाई दूज विसेज (Bhai Dooj Wishes) लिखी गयी है जो आपको जरूर पसंद आने वाली है |

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं (2022)
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना-झगड़ना और मनाना,
यही होता है भाई बहन का असल प्यार,
भाई दूज की शुभकामनाएं!
फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार.
भाई दूज 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं !
तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं ग़म,
ख़ुशी मिले तुझे बहुत सारी ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज का है यह त्योहार,
लाई बहन खूब सारा प्यार,
सदा सलामत रहे भाई मेरा,
सुख-दुख में दे मेरा साथ,
तुम बहन को भूलो कभी न,
पर्व में बुलाना हमेशा,
मेरा आशीष सदा संग तेरे है,
दुआ का हाथ सदा सिर तेरे।
हैप्पी भाई दूज।
Aapko Aur Aapke Parivar ko Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye
बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट,
कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट।
भाई-दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
आग गया दिन जिसका था इंतज़ार,
कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हज़ार
हैप्पी भाई दूज 2022!
प्यार है विश्वास है आंखों में एक आस है,
मेरे प्यारे भैया घर आएंगे,
लेकर ढेर सारा प्यार और गिफ्ट हजार.
भाई दूज 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं !
भाई दूज के शुभ अवसर पर आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे।
भाई दूज का त्योहार है,
भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है,
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भइया,
आपसे गिफ्ट लेने के लिए बहन तैयार है।
भाई-बहन का ऐसा प्यार,
नहीं समझेगा यह संसार,
एक-दूसरे पर करें प्यार न्योछावर,
भले ही कितनी भी हो तकरार,
भाई दूज के दिन भाई आएगा मिलने बहन से हर बार।
Happy Bhai Dooj Wishes (in Hindi)
भाई बहन के पावन रिश्ते का प्रतीक है भाई दूज का ये शुभ त्योहार,
बहनों की दुआओं में सिर्फ भाइयों के लिए खुशियां हज़ार
भाई-दूज की शुभकामनाएं!
तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद
भाई-बहन का प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार।
भाई-दूज की शुभकामनाएं !
भाई की आंखों की तारा होती है बहना,
जिगर का टुकड़ा होती है बहना,
भाई की लाज का गहना होती है बहना
बहना है तो जीवन है,
हैप्पी भाई दूज।
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
भाल-तिलक और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार।
आया वह दिन जिसका था इंतजार,
कर लूंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार,
आ गया है दिन भाई दूज का,
मिल जाएंगी आज मुझे खुशियां हजार।
तेरी सारी खुशियां पूरी करेगा तेरा भाई,
रोते हुए तुझे नहीं देख सकता तेरा भाई,
क्योंकि जान से भी ज्यादा चाहता है तुझे तेरा भाई।
हैप्पी भाई दूज |
Bhai Dooj Wishes, Messages, Quotes, Status
प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है।
भाई दूज की शुभकामनाएं!
बहन तो चाहे सिर्फ भाई का प्यार, नहीं चाहिए उसे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक, मिले हर भाई को खुशियां अपार।
भाई-दूज की शुभकामनाएं!
बहन करती है भाई का दुलार,
उसे चाहिए बस उसका प्यार,
नहीं करती किसी तोहफे की चाह,
बस भाई को मिले खुशियां अथाह,
भाई दूज की शुभकामनाएं !
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने आया ये दूज का त्योहार।
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के जीवन में सदा दीप सजे,
न हो कोई दुख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवान सदा जीवन में,
भाई दूज की शुभकामनाएं।
भाई दूज पर अंतिम दो लाइन
भाई दूज का त्योहार भारत वर्ष में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है | मैं आशा करता हूँ कि इस वर्ष 2022 में भाई दूज का त्योहार आपके घर परिवार में अच्छे से मनाया होगा |
मेरी तरफ से आप और आपके परिवार को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं (Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye)
Tags – Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye, Bhai Dooj Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi,