Bhanji Birthday Wishes in Hindi- यहाँ से कॉपी करके भेजे अपनी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ हिन्दी में | भांजी का जन्मदिन मामा के लिए बहुत खास होता है |
मामा अपनी भांजी के जन्म दिन पर भांजी को गिफ्ट के रूप में खिलौने और कपड़े देता है | गिफ्ट के साथ में भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देना भी मामा का फर्ज है |
यदि आप भी अपनी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ भेजना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है | यहाँ से कॉपी करके आप अपनी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ हिन्दी में (Bhanji Birthday Wishes in Hindi) भेज सकते है |
इस शुभकामनाओं को पढ़कर आपकी भांजी जरूर खुश होगी | और मामा-भांजी का रिश्ता और मजबूत होगा |

Bhanji Birthday Wishes in Hindi
तारे तो बहुत है आसमान में,
लेकिन तुम जैसा नहीं है कोई,
एक सितारा निचे जमीन पर भी है,
वो तू है भांजी मेरी,
हैप्पी बर्थडे भांजी।
आज तेरे जन्म दिन पर मैंने,
तेरी पसंद की खीर बनाई है,
तुझे खिलाने आ रही हु मै तेरे घर,
बस रास्ते में ही मेरी गाड़ी है,
हैप्पी बर्थडे मेरी भांजी।
दुनिया में सबसे सुन्दर हो तुम मेरे लिए,
ऐसी सुन्दर परी को उसके मामा की तरफ से, जनम दिन की हार्दिक शुभकामनाये।
थोड़ी सी खट्टी हो,
थोड़ी सी मीठी हो,
अगर गुस्सा आये इसे तो बहुत तीखी,
ऐसी खतरनाक भांजी को जन्मदिन मुबारक हो।
गलती करने पर अपनी माँ से तो डांट खाता था मैं बचपन में,
आज बड़ा हो गया हू मेरी भांजी की डांट खाता हु,
मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की बधाई।
बहुत खुश था मैं तब,
जब तू आयी थी इस दुनिया में,
तब भी जलेबी बाँटी थी मैंने,
आज भी जलेबी बाटूंगा तेरे जनम दिन पर,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भांजी तुम्हे।
भांजी के जन्मदिन पर बधाई संदेश
पढाई करने बोलो इसको तो,
किसी की एक न सुनती है,
जब मैं बोलू कुछ भी तो,
मेरी तू जल्दी सुनती है,
मेरी प्यारी भांजी को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाये।
खेल कूद में अव्वल है,
मेरी प्यारी भांजी,
आज नहीं तो कल लाएगी मैडल,
मेरी प्यारी भांजी,
जनम दिन की बधाई भांजी।
जब भी तू मेरे घर आती है,
मेरे लिए प्यारा सा तोहफा जरूर लाती है,
रसोई में भी मेरा हाथ बटाती है,
तेरी याद मुझे बहुत आती है,
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भांजी।
तेरे इस जनम दीन पर,
मई भगवान से यही दुआ करता हु,
की हर मुश्किल का सामना करने की ताकत मेरी भांजी को देना,
और उसके साथ हमेशा रहना,
हैप्पी बर्थडे भांजी।
आज हो तुम हमारे साथ,
कल शादी कर दुसरे घर तुम चली जाओगी,
आज भी धूम धाम से तेरा बर्थडे मनाते है हम,
कल भी ऐसा ही धूम धाम से बर्थडे मनाएंगे,
जन्म दिन मुबारक हो भांजी।
आज भी मै किसी की सुनता हु,
तो वो सिर्फ तुम्हारी सुनता हु मेरी भांजी,
नहीं तो तेरी मामी का प्रवचन सुन सुन के अब बोर हो गया हू मै,
जनम दिन की शुभकामनाएं भांजी।
मेरा चाँद का टुकड़ा हो तुम,
दुनिया में सबसे खूबसूरत दिखने वाला मुखडा हो तुम,
आज है घर में तेरे बर्थडे की धूम,
हैप्पी बर्थडे मेरी भांजी।
बचपन से आज तक,
तुम्हे देख रहा हु मै,
तुम्हारे हर बर्थडे के दिन,
तुझे तेरा बर्थडे केक खिलाया हु मै,
हैप्पी बर्थडे भांजी।
जैसे जैसे तेरा बर्थडे आएगा,
वैसे वैसे मै तुझे केक खिलाऊँगा,
मेरी लाडली भांजी को तोहफा दिलाऊंगा,
उसकी थोड़ी डांट भी खाउंगा,
हैप्पी बर्थडे भांजी।
Happy Birthday Wishes in Hindi For Bhanji
- फूलों से भी प्यारी है मेरी भांजी, कोमल सी मुलायम सी खूबसूरत है मेरी भांजी, अगर गुस्सा हो जाये तो किसीको छोड़ती नहीं मेरी भांजी, हैप्पी बर्थडे भांजी।
- मैं घर से बाहर जाऊ, तो तुम मेरे साथ आने की जिद्द करती थी, अगर बाहर घूमने नहीं लेके जाऊ, तो रो रो के पूरा घर सर पर उठा लेती थी, ऐसी प्यारी भांजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- तुम जब भी साड़ी पहनती हो, एकदम परी लगती हो, आज तेरे बर्थडे पर साड़ी पहनना मेरी भांजी, हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भांजी।
- आज का दिन तुम्हारे लिए बड़ा खास है, तुम्हारा जन्म दिन जो है आज, बताओ तुम्हे कोनसा गिफ्ट चाहिए मेरी भांजी आज, जन्म दिन मुबारक हो भांजी।
- मेरा चेहरा देख के तुम जान जाती हो, की मैं नाराज हु या खुश, और बोलती हो टेंशन नहीं लेनेका मां मै हू न, मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ।
- मुझे कोई कुछ कह दे, तो उसे छोड़ती नहीं हो तुम, अगर कोई मेरी मदद कर दे, तो उसे कभी भूलती नहीं हो तुम, हैप्पी बर्थडे मेरी भांजी।
- केक पर केक और एक केक, भेजा है तेरे मामा ने ये केक, कट कर ले अब जल्दी ये केक, लोग कर रहे है ये सारे वेट, हैप्पी बर्थडे मेरी भांजी।
- कुछ लोग होते है, जो अपने जन्म दिन पर पार्टी करते है, मेरी भांजी उसके हर जनम दिन पर, भूखे लोगों को खाना बाँटती है, हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भांजी।
- फूलों सी नाज़ुक सी कली मत समझो इसे, ये बहुत खतरनाक शेरनी है, अच्छे के लिए अच्छी होती है, बुरे की तो वाट लगाती है, जन्म दिन मुबारक हो भांजी।
- आज आप एक साल और बड़ी हो गयी हो, अब तुम्हारी सोच भी बड़ी कर देना, आज तेरा जन्म दिन है, इसे धूम धाम से मनाना, जनम दिन की शुभकामनाये भांजी।
- खाती है तू डेरी मिल्क की चॉकलेट, फिर भी गुस्सा क्यों होती हो, नहीं आ सकता तेरे जन्म दिन पर तो क्या हुआ, तुम तो मेरे पास आ सकती हो, हैप्पी बर्थडे मेरी भांजी।
यह भी पढे– Birthday wishes for wife in Hindi
भांजी के जन्मदिन पर शुभकामनाएँ संदेश हिन्दी में
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !
Happy Birthday Bhanji
हर राह आसन हो,
राह पे खुशियाँ ही खुशियाँ हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
प्यारी भांजी के जन्मदिन पर बधाई
फूलों ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से
हैप्पी बर्थडे माय स्वीट भांजी
यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई
हमने बड़े प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
इस रात की रोशनी ने हमे
मेरी प्यारी भांजी की चाँद जैसी सूरत दिखाई !
प्यारी भांजी के जन्मदिन पर बधाई
खुदा बुरी नज़र से बचाए तुमको,
चाँद सितारों से सजाए तुमको,
गम क्या होता है ये तुम भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए तुमको…
Happy Birthday Bhanji
दुवा है की कामयाबी के हर शिखर आपका नाम होगा
आप के हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलो के सामना करना
हमारी दुवा है की एक दिन वक्त भी आप का गुलाम होगा !
मेरी प्यारी भांजी को जन्मदिन की बधाई
सबके लबों पर रहता है तुम्हारा ही नाम,
चेहरे पर मुस्कान होती है तुम्हारी पहचान,
खुशी मिलती है इतनी कि तुम हो जन्नत में,
मांगता हूँ भगवान से वही दिन हर रोज मन्नत में !
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे !
हैप्पी बर्थडे भांजी