Top 10+ Birthday wishes for wife in Hindi (2022)

Best, funny, romantic, Heart Touching, happy Birthday wishes for wife in Hindi 140 words Shayari

क्या आपकी पत्नि का आज जन्मदिन है? क्या आप अपनी पत्नि को जन्मदिन की बधाई देना चाहते है? यदि हाँ तो आपको इस पोस्ट में पत्नि को जन्मदिन की शुभकामनाएँ (Birthday wishes for wife in Hindi) देने लिए कई सारे बधाई संदेश मिलने वाले है |

पत्नी के जन्मदिन पर बधाई संदेश की इस लिस्ट में से आपका पसंदीदा बधाई संदेह आप भी अपनी पत्नी को भेजकर जन्मदिन विस कर सकते है | कुछ संदेश तो इतने शानदार है जिन्हें आप वाट्सएप पर स्टेटस लगाकर भी पत्नि को जन्मदिन की बधाई दे सकते है |

Birthday Wishes for wife in Hindi

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है..

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो,
खुशकिस्मत हूं मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली
यह खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो

मेरे जीवन को स्वर्ग बनाने वाली,
मेरी प्यारी सी वाइफ को ढेर सारी जन्म दिन की बधाई
Happy Birthday to My Wife

खुदा से हम दुआ करते हैं,
आप अपनी मंजिल को पाएं!
अगर आपकी राहों में अँधेरा आये,
तो खुदा रोशनी के लिए हमें जलाए..!!
Happy Birthday wife

तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है,
तू न हो तो ये अधूरी लगती है,
एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं,
सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है।
जन्मदिन मुबारक हो डियर

तुम मुझे हंसाने के लिए हो, तुम मुझे मुस्कुराने के लिए हो,
मेरे जीवन को सरल बनाने के लिए हो तुम, 
तुम मुझे समझाने के लिए हो, जन्मदिन मुबारक हो, प्रिये!

Birthday Wishes for wife in Hindi

गजब-सी चमक है हंसी में तुम्हारी,
चमकता है चेहरा सोने-सा तुम्हारा,
चमकती हो हीरे-सी मेरी जिंदगी में,
मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा

गजब रिश्ता है दुनिया में पति-पत्नी का,
हर हाल में भी इसको निभाना पड़ता है,
हाथ खाली हो और जेब में बेशक पैसे न हों,
पर उधार लेकर भी गिफ्ट लाना पड़ता है ।
जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये मेरी जान को

चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,
जब भी सामने आता है,
दिल बाउंड्री पार चला जाता है।
हैप्पी बर्थडे डियर।

इस जन्मदिन पर तुमको अनोखा उपहार देता हूं,
तुम्हारे कदमों में अपना पूरा संसार देता हूं,
रहूंगा सदा मैं बनकर तुम्हारा,
तुम्हें फिर से अपना इकरार देता हूं।
Happy birthday my lovely Wife

Happy Birthday Wishes for wife in Hindi

 हमारी तो बस यही दुआ है कोई गिला नहीं
वो गुलाब जो आज तक कभी खिला नहीं
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले
जो आज तक कभी किसी को मिला ही नहीं
हैप्पी बर्थडे

कितनी आसान-सी हो गई है जिंदगी,
जब से तुम मेरे साथ आई हो,
मुसीबतों ने बना ली है अब दूरी मुझसे,
जबसे ऐ-हमनवा तुम मेरे पास आई हो।
हैप्पी बर्थडे मेरी जान

दो जिस्म एक जान हैं हम,
एक-दूसरे की पहचान हैं हम,
कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता,
मिट्टी के शरीर में चट्टान हैं हम।
जन्मदिन मुबारक हो डियर

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो…
Happy birthday beautiful wife

दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने वाली
प्राणों से प्यारी मेरी जीवन संगनी के जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल लाइफ 

Happy Birthday Wishes for wife in Hindi

आपका जन्म दिन हैं “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के “पास” और
आज पूरी हो आपकी हर “आस”..
HAPPY BIRTHDAY

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली |
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय

तेरे साथ ये जिंदगी पूरी लगती है,
तू न हो तो ये अधूरी लगती है,
एक पल के लिए भी दूरी मंजूर नहीं,
सांसों के लिए हर पल तू जरूरी लगती है।
हैप्पी बर्थडे जान।

मुझे परवाह नहीं इस दुनिया की,
अगर तुम मेरे साथ रहोगी,
हर गम भूल जाऊंगा मैं,
जब तुम हंसकर मुझे कोई बात कहोगी।
हैप्पी बर्थडे जान।

Romantic Birthday Wishes for wife in Hindi

बढ़ चढ़ कर चूमे खुशियां तेरी कदम
आज ये दुआ देते हैं हम,
भूले से भी ना आये तेरी ज़िन्दगी में ये गम,
कभी चेहरे पर ना आये उदासी हमदम..!!

जीवन में कभी भी जो कुछ भी मैंने चाहा है
वह तुम हो, मेरी प्यारी पत्नी।
तुम मेरे लिए अनमोल खज़ाना हो, 
और मैं तुम्हें अपने जीवन मे हमेशा प्यार करूंगा।
मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं, मेरा प्यार।”

एक बात कहूं तुमसे,
तुम मेरी पत्नी नहीं, मेरी जान हो, मेरा दिन, मेरी रात सब तुमसे,
तुम मेरे पूरे जीवन का अभिमान हो ।
मेरी जान को जन्मदिन मुबारक हो

जब से तुम आई जिंदगी में,
मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं,
देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा,
हर हसरत मंजूर हो गई ।
Happy Birthday My Dear Wife

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको |

Romantic Birthday Wishes for wife in Hindi

लोग कहते हैं कि आप अपने दोस्तों को चुन सकते हैं
लेकिन आप अपने परिवार को नहीं चुन सकते। 
पर मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं जिसने अपने
परिवार मे तुम्हारी जैसी खूबसूरत और आदर्श पत्नी को पाया।
जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं।

तुम मेरे जीवन में सबसे अच्छी, 
सबसे प्यारी इंसान हो, जन्मदिन की बधाई।
हमेशा मेरे लिए मौजूद रहने और
मेरे ऊपर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
जन्मदिन की शुभकामनाएं

तेरा साथ मुझे दुनिया में खोने नहीं देता,
तेरा प्यार मुझे मुसीबत में भी रोने नहीं देता,
तेरी फिक्र इतनी है कि दिल चैन से सोने नहीं देता,
मैं चाहता हूं कि तेरी हर मुसीबत मैं ले लूं,
लेकिन तू है जो ऐसा होने नहीं देता।
जन्मदिन मुबारक हो

तुम्हारे लिए मैं ले आऊंगा पूरे जहां की खुशियां,
तुम्हारी जिंदगी को खुशियों से भर दूंगा,
तुम्हारी जिंदगी में आने वाली हर मुसीबत से लडूंगा मैं,
तुम्हारे लिए कुर्बान अपनी जान भी कर दूंगा।
हैप्पी बर्थडे डियर।

Broken heart Shayari in Hindi
Mujhe koi fark nahi padta status

Birthday Wishes for wife in Hindi in 140 words

आज तुम्हारे जन्मदिन पर मुझे एहसास हुआ कि
दुनिया की सबसे हसीं लड़की के साथ मैने
अपनी जिंदगी की एक और हसीन खूबसूरत साल गुजार दी
मेरी परियों की रानी को जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो

जन्मदिन कभी नहीं रुकता
और यू कभी भी मेरी पत्नी होने से नहीं रोक सकता, 
ये दोनों होने के लिए अच्छे हैं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं

सुन्दरता की मूरत कहू?
या प्यार का सागर?
तुम ही बताओं तुम्हे क्या कहू? 
हैप्पी बर्थडे डियर

तुम्हारे Birthday के दिन ये दुआ है हमारी,
जितने हैं चांद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी..!!
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है..!!

वादा सात जन्मों का किया है तुमसे,
मरते दम तक भी इसे तोड़ूंगा नहीं,
परिस्थितियां बेशक कितनी भी बुरी हों,
लेकिन तेरा साथ कभी छोड़ूंगा नहीं ।
जन्म दिन की ढेर सारी शुभ कामनाये मेरी धर्म-पत्नी को

Lovely Happy Birthday wishes for wife in Hindi

रात को नींद न आए,
तो उसे अनिद्रा की समस्या कहते हैं और
जब एक ही दिन में लुटने की नौबत आए,
तो उसे बीवी का बर्थडे कहते हैं..!!
जन्मदिन की खूब शुभकामनाये

Birthday Wishes for wife in Hindi in 140 word

आप बहुत प्यारी हो और इतनी देखभाल करती हो,
 एक आप ही तो हो मेरी सब कुछ 
जिसके बिना मै जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मेरा प्यार तुम्हीं, संसार तुम्हीं,
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम्हीं,
यह डोर सदा मजबूत रहे,
हो जीवन का आधार तुम्हीं।
हैप्पी बर्थडे डियर।

लोग जन्मदिन साल में एक बार मनाते हैं,
पर तुम इतनी खास हो मेरे लिए कि,
तुम्हारा यह खास दिन हम महीने में हर बार मनाते हैं।

लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या दिया है गिफ्ट में तुम्हें,
मैं उन्हें कहता हूं, न कोई सामान दिया है न दूंगा चांद तारे,
मेरा सब कुछ तो तुम्हारा है, तो क्या दूंगा भला,
सोचता हूं खुद को ही समर्पित कर दूं कदमों में तुम्हारे।

Heart touching Birthday Wishes for wife in Hindi

सच तुम बिन मैं बिलकुल अकेला था, जब से तुम आई
हो मेरी ज़िन्दगी में तब से मेरी ज़िन्दगी में बहार आ गयी
मेरी ज़िन्दगी को सुखनुमा बनाने वाली जनम जनम साथ वाहने
का वडा करने वाली मेरी प्यारी पत्नी को मेरी तरफ से प्यार भरी जन्मदिन की बधाई | 
Happy Birthday to My Love 

मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति ने इसे रंगीन बना दिया है
और इसे एक नया आयाम दिया है ।
हैप्पी बर्थडे मेरी जान 

आज ख़ुशी मनाने का दिन है !
सभी प्यारे-प्यारे झगडॉ के बाद भी, 
सिर्फ तुम ही हो
जिसकी ख़ुशी के लिए मै कुछ भी कर सकता हूँ!
जन्मदिन मुबारक हो !

मेरे लिए तुम खास हो,
तुम्हारे लिए आज का दिन खास है ।
Happy Birthday to My Beautiful Wife

चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है..!!

मुझे परवाह नहीं इस दुनिया की,
अगर तुम मेरे साथ रहोगी, 
हर गम भूल जाऊंगा मैं,
जब तुम हंसकर मुझे कोई बात कहोगी
हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल लाइफ 

hearth touching Birthday Wishes for wife in Hindi

मैं हर जन्म में तुम्हारा साथ दूंगा,
तुम्हारे सुख-दुख में खड़ा रहूंगा,
साथ चलने को तुम्हें अपना हाथ दूंगा,
अगर कभी पड़ जाओगी अकेली,
मैं फौरन आकर तुम्हें थाम लूंगा।

इस जन्मदिन तेरे लिए खास उपहार लाया हूं, साड़ी,
कंगन क्या चीज है मैं तो एक किलो अनार लाया हूं..!!
जन्मदिन की खूब शुभकामनाये

ये दिन भी खास,
हो तुम भी खास,
ये दुआ बस रब से है,
तुम रहो कभी न उदास।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

आज मुबारक, कल मुबारक,
तुम्हें जिंदगी का हर पल मुबारक,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामना,
तुम्हें इसका एक-एक पल मुबारक।

Birthday Wishes for wife in Hindi Shayari

आपकी हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो….!!

दिन खुशी का है और चेहरे पर मुस्कान है,
तुम केक काट रही हो,
उपहार की मांग के साथ,
इधर मेरी जेब कट रही है,
मेरा उसी पर ध्यान है।
हैप्पी बर्थडे मेरी जान

जन्मदिन पर गिफ्ट मांगते हुए पत्नी ने कहा,
जान तुम्हारा प्यार बहुत सच्चा है,
मैंने उसे हंसकर कहा,
जेब काटने का ये तरीका बहुत अच्छा है।
Happy Birthday Jaan

तेरे लिए क्या मांगू दुआ,
हर चीज मुझे दिल खोल मिली,
बस दूर न होना तू मुझसे,
तू चीज मुझे अनमोल मिली।
हैप्पी बर्थडे जान।

हे प्रिय मुबारक हो यह दिन,
तुम यूं ही सदा हंसती रहना,
बेशक जीवन में आए धूप-छांव,
तुम साथ मेरे यूं ही रहना।

 बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरज़ू..
जन्मदिन की खूब शुभकामनाये

 ऐ चांद तू पूरी रोशनी दे,
ऐ तारों तुम खूब जगमगाओ,
आज जन्मदिन है मेरी पत्नी का,
आओ मिलकर इसे यादगार बनाओ
Happy Birthday to My Wife

बात प्यार की है, इसलिए सच्चा हो जाता हूं,
आज जन्मदिन तुम्हारा है, चलो अच्छा हो जाता हूं,
तुमने थमा दी है हाथ में तोहफों की लंबी लिस्ट,
इन्हें देखकर चलो मैं अब बच्चा हो जाता हूं।

हर बात मेरी तेरी खुशी तलाशती है,
हर सांस मेरी खुद में तेरी सांस तलाशती है,
बिन तेरे जीना मुमकिन नहीं अब दो पल भी,
मेरी हर धड़क तेरी धड़कन जो तलाशती है |
जन्मदिन की खूब शुभकामनाये

गुलाब खिलते रहे जिंदगी की राहों में
हँसी चमकती रहे सदा आप कि निगाह में
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको
देता हैं बस यही दिन दुआ बार-बार आपको
हैप्पी बर्थडे वाइफ़

Best, funny, Birthday Wishes for wife in Hindi

आप दोस्तों को चुन सकते हैं लेकिन
अपने परिवार को नहीं।
तुम ही मेरा परिवार और दोस्त दोनों हो, 
मेरी जान, जन्मदिन मुबारक हो, 
प्रिय पत्नी के रूप में तुम्हें पाना मेरा सौभाग्य है!
HAPPY BIRTHDAY

ऐ दिन आज ठहर जा तू,
चल मिलकर इसे खास बनाते हैं,
मेरे संग दुआ कर मेरे हमसफर के लिए,
चल मिलकर उसका जन्मदिन साथ मनाते हैं।
Happy Birthday to My Wife

फूल की सुगंध से सुगन्धित हो आपका जीवन
सजे महफिले आपके जन्मदिन पर हर साल यू ही
ऐसी खुशियो से भरा रहे आपका आँगन
जन्मदिन की खूब शुभकामनाये

बरस रही हैं बूंदे,
खिल रहे हैं फूल,
चमक रहे हैं सितारे,
सूरज ढलना गया है भूल,
घड़ी है ये सुहानी,
जन्मदिन मुबारक मेरे हुजूर।

आसमां में जब तक सितारे हों,
वादा करो हम दोनों एक-दूसरे के सहारे हों,
बांट लेंगे एक दूसरे का गम मिलकर,
बेशक मुश्किलें कितनी भी हमारे किनारे हों।
जन्मदिन मुबारक हो।

हर बर्थडे के साथ उम्र बढ़ रही है,
अब कम से कम अपनी डिमांड घटा दो,
खुदा नहीं रुकती कभी फरमाइश इसकी,
अच्छा, इसके बर्थडे का दिन ही आगे बढ़ा दो।

तोहफे में क्या दूं तुम्हें,
ये अब तक सोच नहीं पाया हूं,
तुमने फूल की हसरत जताई थी,
मैं तुम्हारे लिए फूलगोभी ले आया हूं।

फूलों में क्या रखा है,
तुम मुझसे आज चांद ले लो,
तुम यूं ही रहो आबाद हमेशा,
उपहार में मुझसे गाजियाबाद ले लो।

उसकी मुस्कुराहट मुझे जीवनदान देती है,
वो समय-समय पर मुझे ज्ञान देती है,
मेरे पर्स को देख बढ़ती है फरमाइश उसकी,
अपनी मोटाई कम करने पर कहां ध्यान देती है।

 सुकून मिला है जिंदगी में तुम्हारे आने के बाद,
बदल गई मेरी जिंदगी तुम्हें पाने के बाद,
मेरी दुनिया से अब निकलकर न जाना,
मैं हंसने लगा हूं जमाने के बाद।

दो जिस्म एक जान हैं हम,
एक-दूसरे की पहचान हैं हम,
कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता,
मिट्टी के शरीर में चट्टान हैं हम।
हैप्पी बर्थडे मेरी जान। 

Romantic happy Birthday Wishes for wife

कोरोना का काल है,
हर तरफ बंदिशों का जंजाल है,
इस साल तुम्हारा जन्मदिन सादगी से मनाऊंगा,
क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखना ख्याल है।

तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारी खुशियां डबल हो जाए,
जब तक खत्म करोगी फरमाइश अपनी,
भगवान करे तुम्हारी डिमांड पूरी बबल हो जाए।

ऐ बहारों आज फूल बरसा दो,
ऐ सितारों तुम आसमां सजा दो,
मेरे महबूब का आज जन्मदिन है,
ऐ हवा तुम अच्छा-सा गीत गा दो।

जन्मदिन पर तुम्हारे मांगी है दो दुआ रब से,
एक यह कि तुम हंसती रहो हमेशा,
दूसरी दुआ यह कि कोई तोहफा न मांगो अब से।

बर्थ डे तुम्हारा कार्यक्रम है टीवी का,
और फरमाइश विज्ञापन है,
अभी कार्यक्रम में देरी है काफी,
पर विज्ञापन चालू हो चुका है।

हर खुशी पूरी हो तुम्हारी,
मैं दिल से यही दुआ करता हूं,
हंस-हंसकर बढ़ाती हो शॉपिंग की लिस्ट,
और मैं रो-रोकर इनका बिल भरता हूं।

तुम वाइफ हो मेरी,
तुम्हीं मेरी लाइफ हो,
धीरे-धीरे काटती हो जेब मेरी,
कसम से तुम कोई नाइफ हो।

 जन्मदिन की खुशी है,
पर एक बात का गम है,
तुम मांगोगी महंगे गिफ्ट मुझसे,
पर इस बार मेरा बजट कम है।

जन्मदिन पर गिफ्ट मांगते हुए पत्नी ने कहा,
जान तुम्हारा प्यार बहुत सच्चा है,
मैंने उसे हंसकर कहा,
जेब काटने का ये तरीका बहुत अच्छा है।

मैंने जब उसे जन्मदिन का तोहफा दिया,
तो उसने प्यार मुझे बेशुमार किया,
पर जैसी ही उसकी नजर कीमत पर पड़ी,
उसने फौरन लानतों का बौछार किया।

जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना जान,
गिफ्ट में चांद-तारे व पूरा संसार ले लो,
इस बार थोड़ी तंगी है,
इसलिए एक छोटा-सा लाल अनार ले लो।

funny Birthday Wishes for wife in Hindi

ऐ खुदा कितना अच्छा होता गर,
मेरा दिया छोटा तोहफा गोल्डन का क्राउन हो जाता,
कल मेरी पत्नी का बर्थडे है,
बच जाती मेरी जेब अगर फिर से लॉकडाउन हो जाता।

गजब रिश्ता है दुनिया में पति-पत्नी का,
हर हाल में भी इसको निभाना पड़ता है,
हाथ खाली हो और जेब में बेशक पैसे न हों,
पर उधार लेकर भी गिफ्ट लाना पड़ता है।

तुम्हारी खुशी बहुत प्यारी है मुझे,
पर जन्मदिन शब्द सुनते ही अब डर जाता हूं,
मन नहीं करता तुम्हारे साथ बाजार जाने का,
क्योंकि हर बार हजारों का बिल भर आता हूं।

कोई चढ़ाए तुम्हें मेरी आमदनी को लेकर,
कसम से उसका ऐतबार मत करना,
इस बार बहुत ढीली है जेब मेरी,
मुझसे किसी तोहफे का इंतजार मत करना।

अगर हम न रहे जान तो,
तुम्हारी अच्छाइयों की चर्चा कौन करेगा,
मत किया करो किसी चीज के लिए जिद,
हम रूठ गए, तो तुम पर खर्चा कौन करेगा।

तुमने कई बार मांगा है मुझसे तोहफा,
पर मैं तुम्हें कोई बड़ा गिफ्ट नहीं दे पाया हूं,
इस बर्थडे मेरी जिद थी तुम्हें कुछ अच्छा देने की,
देखो जान मैं बाजार से 5 किलो आलू ले आया हूं।
जन्मदिन की बधाई हो बीवी

हवाओं ने कुछ कहा है मुझसे कान में आकर,
सितारों ने भी इशारा किया टिमटिमाकर,
चांद ने तेज कर दी है रोशनी अपनी,
इन सबने मुझसे कहा है,
अपनी होने वाली पत्नी को हैप्पी बर्थडे बोलो हमारी तरफ से ।
Happy Birthday to My Beautiful Wife

मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,
तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,
खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,
बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।

 ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..

तेरा चेहरा जब सामने आया,
मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ !
में उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया..!!
HAPPY BIRTHDAY

भगवान मेरी बस इतनी सी दुआ कबूल कर ले,
कि मेरी बीवी की हमेशा के लिए सुखी कर दे..!!
जन्मदिन की खूब शुभकामनाये

अंतिम दो लाइन- आज मैंने यहाँ पर वाइफ़ को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हिन्दी में बधाई संदेश (Birthday Wishes for wife in Hindi) लिखे है | यहाँ से कॉपी पेस्ट करके आप व्हाट्सएप के द्वारा अपनी पत्नि को जन्मदिन की हार्दिक बधाई (Happy Birthday Wishes for wife in Hindi) दे सकते है |

Leave a Comment