छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, संदेश, मेसेज, बेनर, फोटो (2022)

दोस्तों आज दिनांक 23.10.2022 को छोटी दिवाली है | आप और आपके परिवार को छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं (Chhoti Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye)

छोटी दिवाली का त्योहार दिवाली के एक दिन पहले मनाया जाता है | आज 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली है | छोटी दिवाली को नर्क चतुर्दशी भी कहा जाता है |

यदि आप छोटी दिवाली के त्योहार पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर भेजना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है |

क्योंकि इसमें छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, पोस्टर, बेनर, फोटो आदि नए ढंग से प्रस्तुत किए गए है |

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर 2022

Chhoti Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye poster
Chhoti Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye background
Chhoti Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye photo
Chhoti Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye badhai sandesh
Chhoti Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye
Chhoti Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye

छोटी दिवाली पर बेनर, बैकग्राउंड, फोटो

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढे- दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

छोटी दिवाली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं

सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
हैप्पी छोटी दिवाली

माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
सफ़लता आपको हर कहीं मिले.
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

आई आई छोटी दिवाली आई
साथ में कितनी खुशियाँ लाई
मौज मनाओ धूम मचाओं
आप सबको छोटी दिवाली की बधाई.
हैप्पी छोटी दिवाली

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये
धन और शोहरत की बारिश करे
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं

छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
खुशियां आप के कदम चूमे
इसी कामना के साथ
आप को एवं आप के परिवार को
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई

दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है
दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को छोटी दिवाली मुबारक

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी छोटी दिवाली

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं (Chhoti Diwali Ki Hardik Shubhkamnaye)

दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाये ख़ुशियाँ हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
शुभ छोटी दिवाली

मुस्कुराते-हँसते तुम दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपना भूल कर,
सबको गले लगाना, तुम सबको हँसाना

अगर साथ में हो घरवाली,
तो दिल से मनाएं छोटी दिवाली.
हैप्पी छोटी दिवाली

तमाम जहाँ जगमगाएगा
फिर से त्यौहार रोशनी का आया
कोई तुम्हें हमसे पहले
ना देदे बधाई
इसलिए
ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले हमने भिजवाया
“हैप्पी छोटी दिवाली”

दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
इस छोटी दिवाली पर
छोटी दिवाली की हार्दिक बधाई

Chhoti Diwali Wishes, SMS, Message, Shayari, Status, Quotes 2022

आई आई छोटी दिवाली आई
साथ में कितनी खुशियाँ लाई
मौज मनाओ धूम मचाओं
आप सबको छोटी दिवाली की बधाई.
हैप्पी छोटी दिवाली

बुराई पर अच्छाई की विजय हो,
हर जगह आपकी ही जय हो,
छोटी दिवाली धूमधाम से मनाएं,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं.
Happy Chhoti Diwali

पूजा से भरी थाली है, चारो ओर ख़ुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं आज छोटी दिवाली हैं.
आपको और आपके पूरे परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं

आपके घर में सुख-सम्पत्ति-शांति आएँ,
छोटी दिवाली पर यहीं है मेरी शुभकामनाएँ |

छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
खुशियां आप के कदम चूमे
इसी कामना के साथ
आप को एवं आप के परिवार को
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई

छोटी दिवाली की बधाई संदेश

माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
सफलता आपको हर कहीं मिले
छोटी दिवाली की मंगल शुभकामनाएं

दीपक के पूजा से भरी थाली है,
चारो और खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है.
आपके और आपके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं

श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
छोटी दिवाली की मंगल शुभकामनाएं

छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पे
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
खुशियां आप के कदम चूमे
इसी कामना के साथ
आप को एवं आप के परिवार को
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई

अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनाये
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

सुख सम्पदा आपके जीवन में आये,
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें,
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए.
हैप्पी छोटी दिवाली

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हो सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें.

कह दो अंधेरो से कहीं और घर बना ले,
मेरे देश में रौशनी का सैलाब आया हैं.

मुस्कुराते-हँसते तुम दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपना भूल कर,
सबको गले लगाना, तुम सबको हँसाना.

अगर साथ में हो घरवाली,
तो दिल से मनाएं छोटी दिवाली.
हैप्पी छोटी दिवाली

दीपक का प्रकाश हर पल आपको
जीवन में एक नयी रोशनी दे
बस यही शुभकामना है हमारी
आपके लिए दिवाली के इस पावन अवसर पर
हैप्पी छोटी दिवाली

अंतिम दो लाइन

छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, बेनर, बैकग्राउंड, एसएमएस, मेसेज, विशेज, शायरी, स्टेटस, इमेज, फोटो, आदि को कॉपी पेस्ट करके व्हाट्सएप के द्वारा अपने दोस्तों व परिवार के बड़े सदस्यों को छोटी दिवाली पर बधाई संदेश भेज सकते है |

Leave a Comment