Top 10+ ईद मुबारक बधाई संदेश (2022)

आज 03.05.2022 को ईद का त्योहार है | आपको एवं आपके परिवार को ईद मुबारक हो | आपको एवं आपके परिवार को ईद की हार्दिक शुभकामनायें | आज मैं आप सभी के लिए ईद मुबारक बधाई संदेश ( eid mubarak badhai sandesh) 2022 लेकर आया हूँ | इन्हे आप अपने परिवार के सदस्यों को भेजकर Happy Eid 2022 की मुबारक बात बोल सकते है |

आज मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है | सभी लोग एक दूसरे से गले मिलते है | एक दूसरे को ईद मुबारक की बधाई देते है | जो लोग दूर रहते है उन्हे ईद मुबारक के बधाई संदेश भेजते है | कुल मिलकर Happy Eid 2022 wish करते है |

ईद मुबारक बधाई संदेश

ईद मुबारक बधाई संदेश 2022 (Eid Mubarak Badhai Sandesh)

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक की बधाई

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद उल फीतर की बधाई

रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक

eid mubarak badhai sandesh
Eid 2022 wishes in hindi

हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक 

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Happy Eid 2022

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्‍योहार मुबारक!

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो, 
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
Happy Eid 2022 की बधाई

अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद मुबारक 2022

ईद उल फ़ितर 2022 पर बधाई संदेश भेजे (Eid Mubarak Badhai Sandesh)

happy eid mubarak badhai sandesh 2022

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक हो

ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखें वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
Happy Eid al-Fitr 2022

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्‍योहार मुबारक!

ईद मुबारक हो (Eid Mubarak 2022)

चुपके से चांद की चांदनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए वो आपको
ईद मुबारक हो

eid mubarak ho

रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक हो

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो, 
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
आपको एवं आपके परिवार को ईद 2022 मुबारक हो

ईद की हार्दिक शुभकामनायें

हवा की खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से ईद की हार्दिक शुभकामनाए

ईद की हार्दिक शुभकामनायें

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद की शुभकामनायें

मुबारक नाम है तेरा,
मुबारक ईद हो तुझको,
जिसे तू देखना चाहे,
उसी की दीद हो तुझको
सभी को ईद मुबारक की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Eid 2022

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Happy Eid 2022

Happy Eid 2022

ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को हैप्पी ईद

रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको Happy Eid ul fitar

ईद मुबारक पर बधाई संदेश 2022

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्‍योहार मुबारक!

ईद मुबारक पर बधाई संदेश 2022

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी
हर दुआ कबूल हो जाए।
Eid Mubarak

चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा, 
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी, 
यही अल्लाह से है, दुआ हमारी।
Eid Mubarak की बधाई

महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
आको ईद मुबारक की बधाई संदेश बजे रहा हूँ |

ईद उल फीतर मुबारक बधाई संदेश

ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो, 
आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो!
Happy Eid 2022

ईद उल फीतर मुबारक बधाई संदेश

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक।

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
Eid Mubarak 2022

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.

Happy Eid-ul-fitar 2022 wishes (ईद की बधाई )

अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल करे
ईद की बधाई मुबारक 2022

Eid ki Badhai

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
आप सभी को ईद की बधाई हो।

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए देते हैं बधाई ईद मुबारक की।

आज मैं आप सभी एक लिए ईद मुबारक बधाई संदेश (Eid Mubarak Badhai Sandesh) लिखे है | इन ईद बधाई संदेश को आप अपने परिवार के बड़े लोगो को ईद मुबारक बोलने के लिए भेज सकते है | आप whatsapp पर भी स्टेटस लगाकर लोगो को ईद की हार्दिक शुभकामनायें दे सकते है | ईद 2022 मुबारक हो |

Leave a Comment