क्या आप अकेला महसूस कर रहे है? क्या आप अकेलेपन की वजह से फीलिंग अलोन कोट्स हिन्दी में (Feeling Alone Quotes in Hindi) पढ़ना चाहते है?
यदि हाँ तो इस पोस्ट में आपको शानदार अकेलापन कोट्स (Alone Quotes) लिखे हुए मिलेंगे |
कुछ लोग अकेला रहना पसंद करते है तथा कुछ अपने लोगों से धोका खाने के बाद अकेला रहना शुरू कर देते है |
हालांकि अकेला रहना बहुत मुश्किल होता है | परंतु जो इंसान अकेला रहना सीख जाता है तो वह दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान होता है |
इस पोस्ट में अकेलापन महसूस करने वाले के लिए अलोन कोट्स हिन्दी में (Alone Quotes in Hindi) लिखे गए है जो कि आपको जरूर पसंद आने वाले है |
आप इन फीलिंग अलोन कोट्स (Feeling Alone Quotes) को कॉपी पेस्ट करके इन्स्टाग्राम की रील बना सकते है | व्हाट्सएप पर स्टेटस भी लगा सकते है |

Feeling Alone Quotes in Hindi
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें, मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं |
टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे |
एक बात हमेशा याद रखना, दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे, लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे |
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी, जहां लोग तो बहुत है, पर अपना कोई नहीं |
तकलीफ अकेलेपन से नहीं, अंदर के शोर से हैं |
मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे, तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे |
जब भी टूटो, अकेले में टूटना, कम्बख्त ये दुनिया तमाशा देखने में माहिर है |
बहुत मजबूत होते हैं वो लोग जो अकेले में सबसे छुप कर रोते हैं |
कुछ लोग हमारी जिंदगी में सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं |
मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है, बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं |
अगर बेवफा होते तो भीड़ में होते वफादार हैं इसलिए अकेले हैं |
खामोशी को चुना है क्योंकि बहुत कुछ सुना है मैंने |
अपनो ने अकेला इतना कर दिया कि अब अकेलापन ही अपना लगता है |
अकेले रहने का आदी हूँ, न फेक हूँ, न फसादी हूँ |
जब कोई इंसान अपने आप को अकेला महसूस करता है
यह भी पढे- संडे गुड मॉर्निंग कोट्स फॉर व्हाट्सएप
फीलिंग अलोन कोट्स (Feeling Alone Quotes)
अकेलेपन से परेशान मत होना,
ये निशानी है सही रास्ते पे चलने कि।
ना अपने पास हूँ, ना तेरे साथ हूँ, बहुत दिनों से मैं यूँ ही उदास हूँ।
अकेले छोड़ जाते हैं वह लोग,
जिन्हें हम जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी समझते हैं।
अकेला हूँ, अपनों के दिए ज़ख्मों को भर रहा हूँ।
अकेले तो हम पहले से थे,
तुमने छोड़कर हमें बता दिया,
कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता।
अकेलेपन को अपनी कमजोरी मत बनाओ,
अकेलेपन को अपनी ताकत बनाओ,
उस बुरी चीज को अपने मन से खत्म करो,
जिससे आपको तकलीफ होती है।
रुलाया ना कर ए जिंदगी,
मुझे चुप कराने वाला कोई नहीं है।
अकेलेपन की आदत कुछ यूँ लग गई है मुझे,
की अंधेरों का दामन थाम लिया है हमने,
के हम खुद भी खुद से ना मिल सकें,
अपनी परछाई से भी दूर रह सकें।
बहुत फर्क होता है,
अकेले रहना और अकेले होने में।
अकेला होना कोई बेवजह नहीं होता,
हर अकेलापन के पीछे वजह होती है।
मुझे अकेले रहना पसंद है,
पर मुझे अकेलापन पसंद नहीं।
लोग कहते हैं हम हँसते बहुत हैं,
पर उन्हें क्या पता,
हम अकेले में रोते भी बहुत है।
अकेले हैं तो क्या हुआ यह जिंदगी भी गुजर जाएगी,
हम अपनी तन्हाई मिटाने के लिए,
किसी और के दिल से नहीं खेलते।
अकेले रहना इतना भी मुश्किल नहीं है,
कभी भीड़ से निकल कर उस भीड़ को जरा देखिये तो सही।
अपनों के होते हुए भी
कभी-कभी हमें अकेला महसूस होता है।
अकेले रहना ही अच्छा होता है,
अगर कोई हमारे साथ खुश नहीं है तो।
कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है अकेले रहना
और कभी-कभी अच्छा होता है अकेले रहना।
अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है।
जिंदगी में कुछ खास लोग होते हैं,
जिनके साथ रहना अच्छा लगता है,
लेकिन जब वह नहीं होते,
तब अकेला महसूस होता है।
इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं,
अपने ही जैसे किसी दूसरे का साथ पाकर खत्म होता है।
आपके आस पास इंसानों का होना आपका अकेलापन दूर नहीं करता। यकीं नहीं होता तो भीड़ में चलकर देख लीजिए।
इंसान अकेलेपन का नहीं,
किसी के साथ का शिकार बनता है।
अंतिम दो लाइन
यहाँ फीलिंग अलोन कोट्स हिन्दी में (Feeling Alone Quotes in Hindi) लिखे हुए है जो आपको जरूर पसंद आए होंगे |
यदि आप अपने आप को अकेला महसूस कर रहे है तो आपको यह पोस्ट बहुत अच्छी लगेगी | इस पोस्ट में लिखे शानदार अकेलापन कोट्स (Alone Quotes) पढ़ने से मजा आने वाला है |
अलोन कोट्स हिन्दी में (Alone Quotes in Hindi) तथा फीलिंग अलोन कोट्स (Feeling Alone Quotes) को कॉपी पेस्ट करके आप व्हाट्सएप के स्टेटस पर भी लगा सकते है |