आपको यह जानकार हर्ष होगा कि आज दिनांक 30.07.2022 को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2022 है | इसे फ्रेंडशिप डे 2022 के नाम से भी जाना जाता है |
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022 के अवसर पर अपने जिगरी दोस्त को विश करने के लिए यहाँ पर शानदार हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022 विशेज लिखी गयी है |
फ्रेंडशिप डे विशेज फॉर बेस्टी (friendship day wishes for bestie) व फ्रेंडशिप डे विशेज फॉर बेस्टी बेस्ट फ्रेंड (friendship day wishes for best friend) की अलग-अलग लिस्ट यहाँ पर दी गयी है |
फ्रेंडशिप डे 2022 विशेज में से पसंदीदा विश को कॉपी करके व्हाट्सएप पर भेजकर अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे 2022 की शुभकामनायें बोल सकते हो |

फ्रेंडशिप डे विशेज फॉर बेस्टी (friendship day wishes for bestie)
- दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
- यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
- आसमान हमसे नाराज हैं, तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है, मुझसे जलते हैं वे सब, क्योंकि चांद से बेहतर दोस्त जो मेरे पास है।
- कुछ रिश्ते रब बनाता है, कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं, पर कुछ लोग बिना किसी रिश्ते को रिश्ते निभाते हैं, शायद वो ही दोस्त कहलाते हैं।
- इश्क और दोस्ती मेरी जिंदगी के दो जहां है, इश्क मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है, इश्क पे कर दूं फिदा अपनी जिंदगी, मगर दोस्ती पर मेरा इश्क कुर्बान है।
- सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने, दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित बिगाड़ दिया।
- कहने को हमारे पास लफ्ज नहीं हैं, भेजने को अछा सा एसएमएस नहीं है, पर दिल से एक आवाज आती है हर बार, अपना ख्याल रखा करो, क्योंकि हमारे पास आप जैसा दोस्त नहीं |
- बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
- कुछ सालों बाद ना जाने क्या समां होगा, ना जाने कौन दोस्त कहां होगा, फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2022
Friendship day wishes for best friend
- बेवजह है तभी तो दोस्ती है यार वजह होती तो व्यापार होता।
- आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए, दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए, बस यूं ही साथ चलते रहना ऐ दोस्त, आपकी दोस्ती हमे उमर भर चाहिए।
- उस चांद को बहुत गुरूर है कि उसके पास नूर है, लेकिन वो क्या जाने कि मेरा को पूरा ग्रुप कोहिनूर है।
- दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है, ये तो एहसास है, जिसमें बस यार होता है, हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2022
- मोहब्बत का सीरप हो तुम, टेंशन का कैप्सूल हो तुम, आफत का इंजेक्शन हो तुम, पर क्या करें झेलना पड़ता है, क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम।
- बहते आंसू भी जहां थम जाते हैं, उदासी भरे लम्हें जहां खिल जाते जाते हैं, कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स, वो तो अजीज दोस्त कहलाते हैं।
- एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से, चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से, सब हसरतें पुरी हो आपकी, और आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से।
- अगर आसमान को नींद आये तो सुलाऊं कहा ? धरती को मौत आये तो दफनाऊं कहा ?
- सागर में लहर आये तो छुपाऊ कहा ? जब मुझे तेरी याद आये तो जाओ कहा ?
हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंड्शिप डे 2022 शुभकामनायें (wishes)
- एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते, आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
- कभी हमारी दोस्ती पर शक हो, तो अकेले में एक सिक्का उछालना, अगर हेड आया तो हम दोस्त और टेल आया तो पलट देना यार अकेले में कौन देखता है |
- एक दोस्त वह है जो आपको वैसे ही जानता है जैसे आप हैं, समझता है कि आप कहां हैं, जो आप बन गए हैं उसे स्वीकार करते हैं और फिर भी, धीरे से आपको बढ़ने देते हैं |
- दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो इतिहास बनाती है, हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त |
- ऐ बारिश जरा थम के बरस, जब मेरा यार आए तो जम के बरस, पहले ना बरस की वो आ न सके, फिर इतना बरस की वो जा न सके।
- किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है, दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो, किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है।
- लकीरें तो हमारे हाथों की भी बहुत खास हैस, तभी तो तुम जैसा दोस्त मेरे पास है।
अंतिम दो लाइन
यहाँ पर फ्रेंडशिप डे विशेज फॉर बेस्टी व फ्रेंडशिप डे विशेज फॉर बेस्ट फ्रेंड आपको पसंद आई होगी |
आपने अपने जिगरी दोस्त को हैप्पी फ्रेंड्शिप डे 2022 की शुभकामनाएँ भेज दी होगी |