Gajab Attitude Shayari in Hindi- आजकल लोगों में एटिट्यूड भरा पड़ा है | लोग इतना एटिट्यूड रखने लगे है कि वो आगे मुँह किसी से बात भी नहीं करते है | इसलिए आज मैं उन सभी लोगों के गज़ब एटिट्यूड शायरी लेकर आया हूँ |
यदि आप गज़ब एटिट्यूड शायरी पढ़ना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है | यहाँ पर Gajab Attitude Shayari हिन्दी में लिखी गयी है |
Gajab Attitude Shayari in Hindi
ये वक्त कह रहा है हमसे, ठहर जा मुझे देखकर,
इसकी गुस्ताख़ी क्या बयां करूँ, ये जलता है मेरी रफ़्तार देखकर |
दिल से मैं खेलता नहीं,
और दिमाग से खेलने देता नहीं |
Gajab Attitude Shayari in Hindi
धधकते शोलों को शबनम में बदल दे ऐसी तक़दीर हैं हम,
वह खुदा भी तरसे दीदार के लिए ऐसी तस्वीर है हम |
अब कोई मेरा अपना नहीं,
चलो अच्छा हुआ अब कोई खतरा नहीं |
सारी कायनात में खौफ किसका होता है,
डरता है जिससे सारा जमाना हमें शौक उसी का होता है।।
सफाई देना छोड़ दिया,
मैंने सीधी सी बात है बहुत बुरा हूँ मैं |

Gajab Attitude Shayari in Hindi English
तू ख्वाबों का दरिया है, एक दिन गटर बन जाएगा,
मैं हकीकत का सैलाब हूँ, मुझे कौन रोक पायेगा |
इन्कार है जिन्हे आज मुझसे मेरा वक्त देखकर,
मै खूद को इतना काबील बनाउंगा वो मिलेंगे मूझसे वक्त लेकर |
जिन्दगी एक मौक़ा है, दुनिया को दिखाने के लिए,
कोई कसर नहीं छोड़ेंगे यारों, जमाने को झुकाने के लिए |
भीड इकट्ठी करके तो किसी को भी हराना आसान है,
लेकिन मजा तब है जब आपका नाम सुनते ही भीड में भगदड मच जाये |
क्यों तुझे अपने दिल में बसा लूँ तुझमें ऐसी कोई बात नहीं,
ये मेरा सोने का दिल है दिल कोई खैरात नहीं |
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये |
न तोप काफी है, न तलवार काफी है,
ज़माने के लिए यारों अपनी एक दहाड़ काफी है |
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये |
Gajab Attitude Shayari in Hindi 2 line
हम उनमें से नहीं जो कामयाबी के पीछे भागते हैं,
हम तो वह हैं जिनके पीछे कामयाबी झक मारके आती है |
बेशक मैं हमेशा सिगरेट के नशे में चूर हूँ,
लेकिन अच्छा है मैं इन बेवफाओ के चक्कर से दूर हूँ |
तादात बहुत है मुझे देखकर फटने वालों की,
अबे हस्तियाँ मिट गई हमें मिटाने वालों की |
मेहनत कर बंदे सफलता तेरे कदम चूमेगी,
जो दुनिया आज तेरे खिलाफ है वही कल तेरे पीछे घूमेगी |
औरों की राहों पर तो कमजोर चला करते हैं,
आँधी हैं हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं |
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
वक वक़्त की बात है वक़्त सबका आता है |
अकेले है मुझें कोई गम नही,
जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं |
Gajab Attitude Shayari in Hindi emoji
इंसान सिर्फ आग से जलता हैं,
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से भी जल जाते है |
अंधेरों में जो रोशनी भर दे ऐसा चिराग हैं हम,
वीरानों में भी जो बहार कर दे ऐसा दिलबाग हैं हम |
इतना ऐटिटूड मत दिखा, मुझपे कोई असर नहीं होगा,
तेरे से ज्यादा तो मेरे फ़ोन की बैटरी हॉट है |
मिटटी का दीया और पानी की सुराही,
आते हैं जब औकात में हम तो मचती है फिर तबाही |
जो अपने कदमो की क़ाबलियत पर विश्वास रखते है,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहुँचते है |
लेकर मेरा नाम ये पैगाम चलती है,
मज़ा आता है तब जब अपुन को देख के सबकी फटती है |
सुन पगली तेरे जेवर से कीमती मेरे तेवर है |
मुझे अपने दिल में न बसाना,
क्योंकि यारों छोटी जगहों पे रहने की मेरी आदत नहीं |
Gajab Attitude Shayari in Hindi Girl
रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है |
पानी में जो आग लगा दे ऐसा तेज़ाब हैं हम,
जो पुरे गुलिस्तान को महका दे ऐसा गुलाब हैं हम |
ऐटिटूड दिखना तो बच्चो का काम,
हम तो सीधा लोगो को उनकी औकात दिखाते है |
रहता है तू जिस शहर में उस शहर का मै नवाब हूँ,
तू सवालों से लदा है लेकिन मैं अभी भी लाज़वाब हूँ |
मेरे स्टेटस नशें की तरह होते हैं,
एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल हैं |
ज़माने को उल्फत और ग़ालिब को कलाम दिया करते हैं,
जितने पैसे लोग उड़ाते हैं उतने तो हम टिप में दिया करते हैं |
ना रुकेंगे ये कदम ज़माने की फ़िक्र में,
आज खिलाफत में हैं, कल यहीं मेरी वकालत करेंगे |
Gajab Attitude Shayari in Hindi copy Paste
मैं ज़माने की नहीं सुनता कि ज़माना क्या कहता है,
मैं बस वही करता हूँ जो मुझे अच्छा लगता है |
मिल जाते हैं रास्ते अगर चलने का जज्बा हो,
मंजिल चूमती है कदम आपके, अगर पाने का हौसला हो |
नहीं डरता ज़माने से कुछ भी कर गुजर जाने में,
अपनी एक शायरी ही काफी है यारों सारी कायनात को झुकाने में |
अभी खामोश हूँ खामोश रहने दो,
अगर आ गए वही पुराने अंदाज में तो संभालना मुश्किल होगा |
बेख़ौफ़ ज़िन्दगी जीते हैं यारों ये कोई जोक नहीं,
कोई पूछकर तो देखे हमसे इस अरमान को भी सस्ती चीज़ों का शौक नहीं |
Gajab Attitude Shayari in Hindi FB
देखकर मुझे सारा जमाना, उल्फ़त मेरे नाम करता है,
हम वो हैं यारों जिसे, जलता सूरज भी रूककर सलाम करता है |
मै वो कश्ती हूँ जिसे तूफानों ने पाला है,
अबे कौन क्या उखाड़ेगा मेरा अपना दोस्त ऊपरवाला है |
औरों की राहों पर तो कमजोर चला करते हैं,
आँधी हैं हम, अपना रास्ता खुद बना लिया करते हैं |
माना कि मेरा अभी वक़्त खराब है,
झुका दूंगा सारे ज़माने को ये अपुन का जवाब है |
अपनी ज़िन्दगी का एक ही उसूल है,
जियो तो शेर की तरह नहीं तो साला मौत ही हमें क़ुबूल है |
Gajab Attitude Shayari in Hindi Boy
वीरानों में सावन की बहार भर दूंगा,
आग तो इतनी भरी है सीने में कि जलते सूरज को भी मुटठी में धर लूंगा |
अफसानों में जब कभी भी मेरा ज़िक्र होगा,
ये वादा है मेरा तुझे ऐ ज़िन्दगी,
ऐसे जिऊंगा कि इसे भी मुझ पर फक्र होगा |
रास्तों की परवाह नहीं मंज़िल से मुझे प्यार है,
काटकर रख दूंगा जो आया सामने तेरा भाई ऐसा हथियार है |
ज़िन्दगी एक आग का दरिया है जहां रोज़ जलना है,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता बे ऐसी राहों पे तो मुझे रोज़ चलना है |
माना कि वक़्त हमपे मेहरबान नहीं है,
हमें कोई गम नहीं क्योंकि हमें इसकी रुस्वाई भी क़ुबूल है |
वो लोग गलत हैं जो ये मानते हैं कि मेरा शौक मेरी हैसियत से ज्यादा है,
वो ये भूल गए कि मेरा शौक ही मेरी पहचान है।
तन्हा दिन को हसीं शाम में बदलता हूँ,
सूरज हूँ यारों शायराना वक़्त में निकलता हूँ |
मैं बीते कल पे अफ़सोस नहीं करता,
और आने वाले कल की मुझे परवाह नहीं |