दोस्तों आज दिनांक 31.08.2022 को गणेश चतुर्थी है | इस त्योहार पर आप अपने परिवार एवं दोस्तों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं के फोटो, संदेश या पोस्टर भेजना चाहते हो तो आज मैं आपके लिए टॉप 10+ गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश लाया हूँ |
इन Ganesh Chaturthi ki hardik shubhkamnaye एसएमएस को आप अपने दोस्तों को गणेश चतुर्थी wish करने के लिए प्रयोग में ले सकते है |
यह सभी Ganesh Chaturthi Wishes आप प्रयोग में लेकर आप अपने परिवार के सदस्यों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हो |
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर






गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो






Ganesh Chaturthi Wishes, Ganesh Chaturthi Message, quotes, Ganesh Chaturthi 2022, greeting, captions







गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2022
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी आता है गणपति बाप्पा के द्वार,
उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है |
जीवन सुंदर सुखद है बन जाता,
जब कोई गणेश का हो जाता,
दुख दरिद्र निकट ना आता,
जब गणेश नाम का जाप है करता,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं |
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया।
आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
गणपति का रूप निराला हैं,
चेहरा देखो कितना भोला भला हैं,
जब भी हम पर आये कोई मुसीबत
गणपति ने ही तो हमें संभाला हैं |
आपकी खुशियाँ गणेश जी की सुंड की तरह
लम्बी हो आपकी जिन्दगी उनके पेट की तरह
मोटी हो और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो!!!
Happy Ganesh Chaturthi
जब भी करो कोई नया काम तो गणेश जी
का लेना नाम बरसेगी आप पर ऐसी कृपा
खुशियों से हो जायेगा वो आपका काम |
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे तुम शिव
बाबा की आँखों के तारे मेरी आँखों में तेरी
सुन्दर मुरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत |
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा |
गणेशचतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये |
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी” से बस यही दुआ हैं,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
ॐ लम्बोदराय नमः
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो,
ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी |
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं
ॐ एकदन्ताय नमः
यह भी पढे- गुड मॉर्निंग कोट्स फॉर व्हाट्सएप
Happy Ganesh Chaturthi wishes in Hindi
सारे दुख दर्द को दूर करते है
रिद्धि सिद्धि के दाता है भगवान गणेश,
गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर
स्वीकार करो हमारा यह बधाई संदेश।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
आकाश क्या धरती क्या, हर जगह पर हो आपका नाम,
दुआ है मेरी यह गणेश जी से
कि वो पूरा कराए आपका हर काम,
और आपको पहुंचाए अपनी सफलता के मुकाम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए!
चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये!
ह्रदय में रखो गणेश का नाम,
शरीर रहेगा हर वक्त जवान,
आसानी से हो जाएगा काम।
आपको गणेश चतुर्थी की बधाई हो!
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं!
हर जगह हो रही है
गणपति बप्पा मोरिया की जयकार,
भेजी है मैंने आपके लिए गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
आप सच्चे मन से करना इन्हें स्वीकार।
Happy Ganesh Chaturthi 2022!
वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।
Happy Ganesh Chaturthi
गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
Ganesh Chaturthi wishes images, happy Ganesh Chaturthi images, Ganesh Chaturthi background, happy Ganesh Chaturthi
Wishing you a very beautiful Ganesh Chaturthi! On this festival, pray to hear everything clear using sharp ears as such of Siddhi Vinayak.
भगवान गणेश की कृपा रहे
मंगलकारज सिद्ध रहें
विघ्न आपकी जिंदगी से दूर रहें
गणेश चतुर्थी पर गणपति घर आपके विराज रहे
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं |
गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं,
गणेश चतुर्थी 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
गणपति जी का सर पर हाथ हो हमेशा उनका,
साथ हो खुशियों का हो बसेरा करे शुरुआत,
बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो |
आते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी,
जाते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी,
और इस तरह सबसे पहले आकर,
दिलों में बस जाते हमारे गणपति जी |
आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
सुख हो आपका बप्पा के पेट जितना बड़ा
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा जीवन हो आपका
सुंड जितना बड़ा बोल हो आपके मोदक जैसे मीठे |
हर दिल में गणेश जी बसते है,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का
त्योहार सबके लिए खास हैं।
ॐ गणाध्यक्षाय नमः
दिल से जो भी मांगेगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा
महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति,
धन धान्य से समृद्ध हो,
जीवन में आपको सफलता मिले,
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं
ॐ विनायकाय नमः
कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज,
गणपति बाप्पा मोर्या विघ्नविनाशक मोर्या |
गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाईया
ॐ सुमुखाय नमः
यह भी पढे- गणेश चतुर्थी क्यों मनाई जाती है ?
अंतिम दो लाइन
आप व आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ |
इस पोस्ट में गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ मेसेज, एसएमएस, संदेश, आदि लिखे गए है | आपको जरूर पसंद आने वाले है |
तो जल्दी कीजिये और भेज दीजिये गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ पोस्टर अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को |