आज के युग में बहुत सारे देशों में क्रिकेट को बड़ा महत्व दिया जा रहा है | क्रिकेट में कई बार Howzat (हाउजेट) बोला जाता है | परंतु क्या आप जानते है कि हाउजेट का हिन्दी में अर्थ (howzat meaning in Hindi) क्या होता है ?
यदि नहीं तो आज हम इस पोस्ट में हाउजेट का हिन्दी में मतलब क्या होता है, के बारे में बात करने वाले है |
हाउजेट का हिन्दी में मीनिंग (howzat meaning in Hindi)
हम सब जानते है कि क्रिकेट दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल है | पिछले 5-10 वर्षों में क्रिकेट बहुत ज्यादा फेमस हो चुका है | यदि आप क्रिकेट का मैच देखते है तो आपने हाउजेट सुना ही होगा |

क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी आउट होता है तो फील्डिंग करने वाली टीम के खिलाड़ी Howzat बोलते है | जिसका मतलब है कि वो एम्पायर से आउट करार देने की अपील करते है |
हाउजेट का हिन्दी में मतलब ‘एक तरह की अपील‘ होता है | क्रिकेट में फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों द्वारा बेस्टमेन को आउट करार देने हेतु एम्पायर से की गयी अपील हो हाउजेट कहते है | कुछ लोगो का यह मानना है कि “आउट है” बोला जाता है जबकि वास्तव में howzat बोला जाता है |
हाउजेट का हिन्दी में अर्थ (Howzat meaning in hindi) | एक तरह की अपील |
हाउजेट का क्रिकेट में मतलब (Howzat meaning in Hindi in Cricket) | बेस्टमेंन को आउट करार देने हेतु फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों द्वारा एम्पायर से की गयी अपील |
Home page | top10hindimejankari |
Howzat meaning in Cricket
क्रिकेट में बेस्टमेंन को आउट करार देने हेतु फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों द्वारा एम्पायर से की गयी अपील को हाउजेट कहा जाता है | यदि वास्तव में बेस्टमेन आउट होता है तो की गयी अपील पर एम्पायर बेस्टमेन को आउट करार दे देता है |
Howzat का प्रयोग क्रिकेट में बहुत ज्यादा किया जाता है | एक क्रिकेट के मैच में फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों द्वारा जितनी बार आउट होने की अपील की जाती है उतनी बार howzat बोला जाता है |
Conclusion
आज हमने क्रिकेट में हाउजेट का हिन्दी में मीनिंग (howzat meaning in Hindi) के बारे में बताया है | यदि इस टॉपिक मे कुछ बाकी रह गया तो आप कमेंट करके मुझे बता सकते है | आप द्वारा बतायी जानकारी यदि सही पायी गयी तो इस पोस्ट में जोड़ दी जाएगी |