हाउजेट मीनिंग हिन्दी मे (howzat meaning in Hindi) | क्रिकेट में हाउजेट का मतलब

आज के युग में बहुत सारे देशों में क्रिकेट को बड़ा महत्व दिया जा रहा है | क्रिकेट में कई बार Howzat (हाउजेट) बोला जाता है | परंतु क्या आप जानते है कि हाउजेट का हिन्दी में अर्थ (howzat meaning in Hindi) क्या होता है ?

यदि नहीं तो आज हम इस पोस्ट में हाउजेट का हिन्दी में मतलब क्या होता है, के बारे में बात करने वाले है |

हाउजेट का हिन्दी में मीनिंग (howzat meaning in Hindi)

हम सब जानते है कि क्रिकेट दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल है | पिछले 5-10 वर्षों में क्रिकेट बहुत ज्यादा फेमस हो चुका है | यदि आप क्रिकेट का मैच देखते है तो आपने हाउजेट सुना ही होगा |

Howzat meaning in Hindi

क्रिकेट में जब कोई खिलाड़ी आउट होता है तो फील्डिंग करने वाली टीम के खिलाड़ी Howzat बोलते है | जिसका मतलब है कि वो एम्पायर से आउट करार देने की अपील करते है |

हाउजेट का हिन्दी में मतलब ‘एक तरह की अपील‘ होता है | क्रिकेट में फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों द्वारा बेस्टमेन को आउट करार देने हेतु एम्पायर से की गयी अपील हो हाउजेट कहते है | कुछ लोगो का यह मानना है कि “आउट है” बोला जाता है जबकि वास्तव में howzat बोला जाता है |

हाउजेट का हिन्दी में अर्थ (Howzat meaning in hindi)एक तरह की अपील
हाउजेट का क्रिकेट में मतलब (Howzat meaning in Hindi in Cricket)बेस्टमेंन को आउट करार देने हेतु फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों द्वारा एम्पायर से की गयी अपील
Home pagetop10hindimejankari

Howzat meaning in Cricket

क्रिकेट में बेस्टमेंन को आउट करार देने हेतु फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों द्वारा एम्पायर से की गयी अपील को हाउजेट कहा जाता है | यदि वास्तव में बेस्टमेन आउट होता है तो की गयी अपील पर एम्पायर बेस्टमेन को आउट करार दे देता है |

Howzat का प्रयोग क्रिकेट में बहुत ज्यादा किया जाता है | एक क्रिकेट के मैच में फील्डिंग टीम के खिलाड़ियों द्वारा जितनी बार आउट होने की अपील की जाती है उतनी बार howzat बोला जाता है |

Conclusion

आज हमने क्रिकेट में हाउजेट का हिन्दी में मीनिंग (howzat meaning in Hindi) के बारे में बताया है | यदि इस टॉपिक मे कुछ बाकी रह गया तो आप कमेंट करके मुझे बता सकते है | आप द्वारा बतायी जानकारी यदि सही पायी गयी तो इस पोस्ट में जोड़ दी जाएगी |

Leave a Comment