Some times, motivation is required for Indian Army Shoulders. If you want to motivate them then send Indian Army motivational quotes in Hindi from this post.
Indian Army shoulders have to fight for our country in any situation to protect it so they have to get motivated every time.

Indian Army Motivational Quotes in Hindi
सांसो से भी बरसती है आग जिनकी,
वह उन बेरहम वादियों का सामना करते हैं,
हां वह भारतीय सेना के जवान ही हैं,
जो हर असंभव जीत को संभव करते हैं |
हिमालय से भी ज्यादा जिद्दी है वो,
तभी तो सरहद पर अड़ा है,
वो भारत का फौजी है तभी तो सीने ताने खड़ा है |
ना उनकी होली होती है ना उनकी दिवाली,
उन्हें बस एक ही त्यौहार पता है सीमा की रखवाली |
आतंकवादियों का माफ़ करना या न करना ये ईश्वर का काम है,
लेकिन उन्हें ईश्वर से मिलाना हमारा काम है।
चीर देंगे फाड़ देंगे धरती में गाड़ देंगे,
जो मां भारती पर उंगली उठाएगा,
छाती पर तिरंगा गाड़ देंगे |
मां के आंचल में रहते वह बेटा चलना सीख गया,
हाथ में लेकर बंदूक वह बेटा लड़ना सीख गया |
यह वर्दी नहीं पहनी बस तन सजाने को,
यह वर्दी तो पहनी है मैंने दुश्मनों का बैंड बजाने को |
बेवजह ही नहीं वह अपनी जान है छिड़कने वतन से,
मोहब्बत है उन्हें देश से इसे मां से कम नहीं समझते |
इस देश में हर कोई आजाद और हर कोई मनमौजी है,
क्योंकि सरहद पर खड़ा वह भारत का वीर फौजी है |
तुम देश की आन बान और शान हो,
रखते विश्व में सबसे ऊंचा स्थान हो |
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम |
ना झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी यह हारे है,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं |
ए देश मेरे तू सलामत रहे,
तूने बीज अमन के डालें हैं,
जो लाल शहीद हुए तेरे शान पे,
वो लाल बड़े किस्मत वाले हैं |
सर्दी हो या गर्मी हो या हो मौसम बरसात के,
अपनों से दूर सरहद पर रहते हैं सीना तान के,
ए मेरे वतन के रखवालों तुम्हें सलाम है हमारा,
तुम जियो हजारों साल यह अरमान है हमारा |
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं। जय हिन्द
यह भी पढे- Feeling Alone Quotes in Hindi