आज 5 सितम्बर 2022 को पूरे भारत देश मे टीचर्स डे मनाया जा रहा है | हैप्पी टीचर्स डे 2022 के उपलक्ष पर आप अभी अपने टीचर को इंस्पाईरेशनल टीचर्स डे कोट्स (Inspirational Teachers day Quotes) भेजकर उन्हें विश कर सकते है |
इस पोस्ट में टीचर्स डे विश करने के लिए शानदार टीचर्स डे कोट्स हिंदी में लिखे गए है |
आज डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन है | सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन को टीचर्स डे (शिक्षक दिवस) से रूप में मनाया जाता है |
शिक्षक दिवस के दिन सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते है | इस दिन विद्यार्थी अपने टीचर्स को टीचर्स डे की शुभकामनाएँ देते है |
यदि आप भी एक स्टूडेंट है और अपने स्कूल में टीचर्स डे के कार्यक्रम पर Inspirational Happy Teachers day Quotes हिन्दी में बोलता चाहते है तो ये पोस्ट आपके काम आने वाली है |
इस पोस्ट में शानदार टीचर्ड डे कोट्स और टीचर्स डे विशेज लिखी गयी है |
आप इस पोस्ट मे लिखे गए टॉप 10 हैप्पी टीचर्स डे विशेज व कोट्स में से अपनी पसंदीदा कोट्स याद करके टीचर्स डे 2022 पर बोल सकते है |

यह भी पढे- Best Wishes for Teachers Day
Inspirational Teachers day Quotes
दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें |
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन
हमें शिक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत और प्रयत्न के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे |
प्रिय टीचर, मुझे हमेशा सपोर्ट करने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद. यदि मुझे हमेशा आपका आशीर्वाद मिल पाता तो मैं उसी तरह सफल होता जाता जैसे मैं होता आया हूँ |
Have a wonderful Teachers Day
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है |
दिया ज्ञान का भण्डार मुझे,
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे,
जो किया आपने उस उपकार के लिए,
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम |
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं | हमारा ध्यान रखते है, हमें प्यार करते है, वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है | हैप्पी टीचर्स डे
गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय। बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय |
कबीर दास जी |
साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं,
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है,
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं |
माँ-बाप की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू |
यदि आप गुरु से अधिक ज्ञान अर्जित करना चाहते है तो उसके लिए पात्रता आवश्यक है और पात्रता समर्पण से प्राप्त होती है।
जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं,
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं |
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते |
खूबसूरत कार्ड उन सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं के लिए हैं जिन्होंने ने हमें सालों तक पढ़ाया. उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस स्कूल के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. आज टीचर्स डे के अवसर पर मैं सभी टीचर्स को दिल से धन्यवाद देता हूँ |
Happy Teachers Day
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है,
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं |
यह भी पढे- Happy Teachers Day to all my respected teachers
Inspirational Happy Teachers Day Quotes in Hindi
मेरी प्यारी रिटायर्ड टीचर के लिए, आपने सालों तक हजारों बच्चों का करियर बनाने में अपना एफर्ट लगाया और उनकी ज़िन्दगी संवार दी | मैं दिल से आपको धन्यवाद देता हूँ और आपके स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना करता हूँ | अगर आज भी कोई मुझसे पूछे कि मेरी फेवरेट टीचर का क्या नाम है तो मैं आप ही का नाम लूँगा |आपका सादर चरण-स्पर्श करता हूँ और शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ |
शिक्षा वह तपस्या है जो जीव को इंसान बनाती है |
ज्ञान तो किताबों में भी लिखा होता है उस ज्ञान को जीवन के अनुभव के साथ जोड़कर गुरु हमें जो शिक्षा देते हैं वह हमारा जीवन सार्थक बनाती है |
बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते |
शिक्षक वह व्यक्ति है जो अपने अनुभवों का निचोड़ अपने छात्रों को बतलाता है और गलतियों से सीख लेने को प्रेरित करता है |
मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ | मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद | Happy Teachers Day 2022
ज्ञान का दान ही सबसे बड़ा दान कहा गया है क्यूंकि धन का दान सीमित समय तक सुख देता है लेकिन ज्ञान जीवन भर सुख देता है |
शिक्षक की जिम्मेदारी है कि बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ना दें बल्कि अच्छे संस्कार भी दें |
हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं | हमारे लिए आप सिर्फ एक टीचर से बढ़ कर हैं |
गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है वह जो बीज बोता है वैसा ही पेड़ बनता है |
गुरु वह है जो अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाने के लिए ज्ञान का दीपक जलाते हैं और सब अंधकार मिट जाता है |
आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं, प्रेरणा हैं, गाइड है,
आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं,
मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ |
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना ना हो, बल्कि बालक का सर्वांगीण विकास शिक्षा का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए |
गुरु की कोई उम्र नहीं होती, अगर आप अपने से छोटी उम्र के व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह आपका गुरु है |
आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था,
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था,
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं,
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता,
लेकिन जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ
Happy Teachers Day
माँ बालक की सबसे पहली शिक्षक होती है |
इंसान पूरे जीवन में सबसे ज्यादा समाज से सीखता है और इसके बाद अपनी संगति वाले लोगों से |
जो व्यक्ति अपनी शिक्षा और गुरु का सम्मान नहीं कर पाता, वह जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता |
माँ बाप बच्चे को जन्म देते हैं लेकिन शिक्षक बालक का बौद्धिक निर्माण करते हैं |
बच्चों में पढ़ाई की भूख जगाना भी एक शिक्षक का ही कर्तव्य होता है |
शिक्षकों को चाहिए कि शिक्षा को इतना सुगम बनायें कि सभी छात्र उसे आसानी से समझ सकें |
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी रौशन कर देते हैं,
इस दुनिया के हर एक शिक्षक को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
शिक्षक, छात्रों को प्रश्न पूछने के लिए प्रेरित करें क्यूंकि यह उनका अधिकार है |
शिक्षकों को चाहिए कि बच्चे अगर गलत प्रश्न पूछें तो उन्हें हतोत्साहित ना करें बल्कि सही का ज्ञान दें |
शिक्षा का सबसे बड़ा उद्देश्य अच्छे चरित्र का निर्माण करना है |
जीवन की हर मुश्किल में,
समाधान दिखाते हैं आप,
नहीं सूझता जब कुछ,
तब याद आते हैं आप,
धन्य हो गया जीवन मेरा,
बन गए मेरे गुरु जो आप
साक्षर और शिक्षित में सबसे बड़ा फर्क यही है कि साक्षर को केवल किताबी ज्ञान होता है लेकिन शिक्षित व्यक्ति को अच्छा, बुरा, सही, गलत, सुकर्म, कुकर्म हर विषय का ज्ञान होता है |
अंतिम दो लाइन
Inspirational Teachers day Quotes को कॉपी पेस्ट करके आप अपने फेवरेट टीचर को हैप्पी टीचर्स डे विश कर सकते है |
आपको इस पोस्ट में से अपनी पसंदीदा कोट्स को व्हाट्सएप पर अपने टीचर को अवश्य भेजनी चाहिए और विश करे happy teachers day 2022