Top 10+ Janamdin ki Hardik Shubhkamnaye (2022)

क्या आप अपने दोस्त या परिवार के सदस्य के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देना चाहते है तो आप इस पोस्ट से जन्मदिन की शुभकामनाएं (Janamdin ki Shubhkamnaye) कॉपी पेस्ट कर सकते है |

हम सभी जानते है कि जन्मदिन साल में एक बार आता है और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देना शुभ माना जाता है |

इसलिए परिवार के किसी भी सदस्य का जन्मदिन आने पर सभी इसे धूमधाम से मानते है तथा जन्मदिन पर बधाई देते है |

इसलिए मैं आज इस पोस्ट में जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ हिन्दी में लेकर आया हूँ |

इस पोस्ट में लिखी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं की लिस्ट में शानदार जन्मदिन की हार्दिक बधाई, हैप्पी बर्थडे संदेश, जन्मदिन की बधाई लिखे गए है |

जन्मदिन की बधाई देने के लिए आप इस लिस्ट में से अपनी पसंदीदा बधाई को कॉपी पेस्ट करे और भेज दे अपने भाई, दोस्त, बहन या परिवार के किसी भी सदस्य के जन्मदिन पर बधाई संदेश |

जन्मदिन की शुभकामनाएं (Janamdin ki Shubhkamnaye)

  1. साल में सबसे खास होता है मेरे लिए यह दिन, जिस दिन आपका जन्मदिन होता होता है, मेरे प्यारे मित्र को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये |
  2. दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
  3. तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए, ख़ुशियों के बादल झूम के बरस जाए, जो मांगा है तुमने रब से, वह तुमको मिल जाए, जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे दोस्त |
  4. सबसे अलग है मेरा भैया, सबसे प्यारा है मेरा भैया, कौन कहता है ख़ुशियाँ ही सब होती है, मेरे लिए तो ख़ुशियों से भी अनमोल है मेरा भैया, जन्मदिन मुबारक हो मेरा भैया।
  5. तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू, अपने दोस्त को क्या तोहफा दूँ, कोई अच्छा सा गुलाब होता तो माली से मंगवाता, पर जो खुद गुलाब है, उसको गुलाब क्या दू, जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त |
  6. फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में, हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में, कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको, दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको, जन्मदिन मुबारक हो आपको।
  7. सच्ची दोस्ती वो नही होती है, जो हर किसी से हो जाती है, सच्ची दोस्ती वो होती है, जिसके होने से अपना सा महसूस हो।
  8. ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे, जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में, आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे, हैप्पी बिर्थडे मेरे मित्र |
  9. चाँद चांदनी लेकर आया है, चिड़ियों ने गाना गाया है, फूलों ने हँस हँस के खिलखिलाया हैं, मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया है, जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे भाई |
  10. आसमान का चाँद तेरी बाहों में हो, तू जो चाहे वह तेरी राहों में हो, हर वो ख़्वाब हो पूरा जो तेरी आंखों में हो, खुश किस्मती की लकीर तेरी हाथों में हो, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं बहना |
  11. आप वो गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते, अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते, खुशी आपकी मेरे लिए है अनमोल, जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते।
  12. करनी है खुदा से गुजारिश, तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, या फिर कभी जिंदगी न मिले।
  13. ये दुआ आपके जन्मदिन पर हमारी, न टूटे कभी दोस्ती हमारी, सारी जिंदगी देंगे खुशियाँ आपको, और वो खुशियाँ होगी प्यारी प्यारी, जन्मदिन की बधाई मेरे दोस्त |
  14. मेरे होठों की हंसी मेरे भाई के बदौलत है, मेरी आंखों में खुशी मेरे भाई की बदौलत है, मेरा भाई किसी खुदा से कम नहीं, क्योंकि मेरी जिंदगी की सारी खुशी भाई के बदौलत है, मेरे भाई को जन्मदिन पर बधाई |
  15. हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो, हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
  16. तुम्हारे हंसी कभी कम न हो, ये आँखें कभी नम न हो, तुम को मिले जिंदगी की हर खुशी, भले ही उस खुशी में शामिल हम न हो, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए।

यह भी पढे- मदर्स डे की हार्दिक शुभकमनाएं

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Janamdin ki hardik Shubhkamnaye)

  1. आपके जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं, आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में ढेरों खुशियां, और अनेकाे सफलताएँ लेकर आये, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है |
  2. हमारी तो दुआ है कोई गिला नहीं, वह फूल जो आज तक खिला नहीं, खुदा करे आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आज तक किसी को कभी मिला नहीं।
  3. बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको, पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको, न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की, तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको, जन्मदिन की हार्दिक बधाई |
  4. हर दुआ कबूल नहीं होती, हर आरजू पूरी नहीं होती, जिनके दिल में आप जैसे दोस्त रहते हो, उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं, भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं |
  5. उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा, उसने भी बहाये होंगे आंसू, जिस दिन आपको यहाँ भेज के, खुद को अकेला पाया होगा, बड़े भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं |
  6. जिंदगी के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहे, तुम्हारे अहसानो का सिला मैं कैसे चुकाऊंगा, मुझे इंतजार है जिंदगी के उस लम्हे का, जब किसी रोज मैं चुका सकूं, तुम्हारे एहसानों का कर्ज, आपको जन्मदिन बहुत मुबारक हो भैया।
  7. दिल से निकली दुआ है हमारी, जिंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी, गम न दे खुदा कभी आपको, चाहे थड़ी खुशियाँ कम हो जाये हमारी, जन्मदिन की शुभकामनाएं |
  8. मैं आज आपके जन्मदिन पर आपको बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ, आपका दिन मंगलमय हो |
  9. तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे,
  10. इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल, हैप्पी बिर्थडे |
  11. खुशी खुशी बीते हर दिन, सुहानी हर बात हो, कदम पड़े जिस तरफ भी, आपके वहाँ फूलों भरी बरसात हो, जन्मदिन की बधाई |
  12. हंसते रहे आप करोड़ों के बिच, खिलते रहे आप लाखों के बीच, रोशन रहे आप हजारों के बीच, जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच, मेरे भाई को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं |
  13. मैं लिख दू आपकी उम्र चाँद सितारों से, मैं मनाऊ जन्मदिन आपका फूल और हारो से, ऐसी खुशियां दुनिया से लेकर आऊ मैं, की सारी महफ़िल सज जाए जबरदस्त नजारो से।
  14. इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये, कि तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये, तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ, और जो तुम चाहो रब से, वो पल भर में मंज़ूर हो जाये, जन्मदिन की बधाई |
  15. खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को।
  16. आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब प्यार पायें, आप के जनम दिवस पर आप आज ख़ूब मस्ती करे, आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब ख़ुश रहे, बस आप यूँही हँसते रहे, जन्म दिवस की शुभकामनाएं |
  17. आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है, दिल में बसाई आपकी सूरत है, दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर, हमे हर कदम पर आपकी जरुरत है।
  18. आपके जन्मदिन पर दिल से दुआ है हमारी, ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी, ग़म का कहीं कोई नाम-ओ-निशान ना हो, चाहे तो बदले में खुदा खुशियां कम कर दे हमारी !
  19. हस्ते दिलो मे ग़म भी है, मुस्कुराती दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके, क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है |

यह भी पढे-

जन्मदिन की शुभकामनाएं पोस्टर, इमेज, फोटो, वालपेपर

जन्मदिन की बधाई
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में
Janamdin ki hardik Shubhkamnaye
Janamdin ki hardik Shubhkamnaye in Hindi
जन्मदिन की बधाई संदेश
हैप्पी बर्थडे की शुभकामनाएँ
जन्मदिन की बधाई संदेश in Hindi

जन्मदिन पर बधाई संदेश

  1. जन्नत लगती है दुनिया माँ, जब तेरी गोद में सोता हूं, प्यार तुझसे इतना है माँ, नाप नहीं मैं सकता हूं, तू ही मेरा सब कुछ है माँ, जन्मदिन पर हैप्पी बर्थडे कहता हूं, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये माँ |
  2. मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए, सब कुछ सह जाते हो पापा, पूरी करते हो मेरी हर इच्छा, तुमसे ना है कोई अच्छा, आपको जन्मदिन मुबारक देता है आपका यह बच्चा |
  3. आप मेरे सबसे खास मित्र हो, मैं आपका जन्मदिन कभी नहीं भूल सकता, आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं |
  4. ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको, अपनी नींद दे कर चैन से सुलाया हमको, अपने आंसू छुपा कर हंसाया हमको, कैसे याद ना रहेगा ऐसे पापा का जन्मदिन हमको, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें।
  5. ख़ुशी से बीते हर दिन, हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो, शुभ जन्मदिन हो आपका हमेशा।
  6. ओये जान कहकर बुलाने वाली कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है, लेकिन ओये हीरो कहकर बुलाने वाली मेरी बहना है, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ |
  7. मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा, जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा, दुखो की कभी काली रात ना आये, खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा, मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा |
  8. इस कायनात के आगे भी कोई जहान होगा, लेकिन आप के जैसा प्यारा वहाँ भी कोई नहीं होगा, जन्मदिन की बधाई हो छोटी बहना |
  9. पल पल इंतजार करते है जन्मदिन के लिए, वो दिन भी आयेगा तो पल दो पल के लिए,
  10. गुजारिश हमारी है उस घड़ी से, वो पल जल्द से लाये दिन भर के लिए, जन्मदिन की शुभकामनाएँ |
  11. छोटा होकर बर्थडे मनाया तो याद नहीं था, जवानी में बर्थडे मनाया तो कोई पास नहीं था, आज आपका बर्थडे आया तो मुझे बुलाने की आस नहीं थी, फिर भी आपने बुलाया है,
  12. हमें खुशनसीब बनाया है, जन्मदिन की लाख लाख बधाइयाँ |
  13. दुआ है कामयाबी की हर शिखर पर आपका नाम होगा, कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा, हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना, बस दुआ है हमारी कि वक्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा, जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं |
  14. बहुत बहुत मुबारक हो ये समां, आपसे दूर हूँ मैं स्वीकार कीजिए ये संदेश, भरा रहे दामन आपका पार से, और सजे खुशियों से आपका सारा जहाँ, हैप्पी बिर्थडे मेरे यार |
  15. इस जन्मदिन के शुभ अवसर पर क्या दूँ मैं उपहार तुम्हें, बस दिल से स्वीकार कर लेना, भेजते है बहुत सारा प्यार तुम्हें, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे भाई |
  16. दोस्त तू है मेरा सबसे प्यारा, मुबारक हो तुझे जन्म दिन मेरा यारा, तुझको ना लगे कभी नज़र, और हमेशा खुश रहे तेरा यह चेहरा, जन्मदिन की बधाई |
  17. दोस्ती ये लफ़्ज़ नहीं जो मिटे जाये, उम्र नहीं जो ढल जाये, सफ़र नहीं जो मुकाम पाये, ये वो एहसास है जिसके लिए, अगर जिया हो तो जीवन कम पड़ जाये, हैप्पी बर्थडे |
  18. काश दिल के आवाज का इतना असर हो जाए, हम उन्हें याद करें और उन्हें खबर हो जाए, हैप्पी बर्थडे मेरे भाई |
  19. यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो, तुम्हें यह जन्मदिन की ख़ुशी मुबारक हो, कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे, जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे, फूलो जैसी, प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो, तुम्हें यह जन्मदिन की ख़ुशी मुबारक हो |
  20. हर एक चाह पल तुम्हे मिले आपको, जिंदगी में प्यार ही प्यार मिले तुमको, हरचीज़ की माँगने से पहले आपको मिले आपको, जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार आपको, हैप्पी बर्थडे टू यू |
  21. आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं, इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे |
  22. देखो कैसे मटकते हो, कितनी उछल के चलते हो, माना कि आपका जन्मदिन है, फिर इतना फुदकेते क्यों हो।
  23. चाहे धरती घूमना भूल जाये, सूरज निकलना भूल जाये, पंछी उड़ना भूल जाये, ये दिल धड़कना भूल जाये, पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा, आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं |
  24. हर ख़ुशी, खुशियों भरा सफर हो आपका, गम कभी करवट ना बदले आपकी तरफ,
  25. सदा मुस्कुराते रहे चेहरा आपका | जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई |
  26. आपकी आँखों में सजे हैं जो सपने, दिल में छुपी हैं जो अभिलाषाएँ, इस जन्मदिन पर सच हो जाएं, यही हैं हमारी शुभकामनाएँ |
  27. दोस्तों की दास्ताँ जब वक़्त सुनाता है, तो हमें भी कोई दोस्त याद नहीं आता है, भूल जाते हैं हम ज़िन्दगी के गम को, जब आपके साथ बिताया वक़्त याद आता है, हैप्पी बर्थडे मेरे यार |
  28. चाहे धरती घूमना भूल जाये, सूरज निकलना भूल जाये, पंछी उड़ना भूल जाये, ये दिल धड़कना भूल जाये, पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा, आपको जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं |

अंतिम दो लाइन

अपने परिवार के सदस्य चाहे भाई हो या बहन, चाहे पापा हो या मम्मी इन सभी को को जन्मदिन की शुभकामनाएं (Janamdin ki Shubhkamnaye) देने के लिए आप इस पोस्ट में से कॉपी पेस्ट कर सकते है |

अपनी पसंदीदा बधाई को तुरंत भेजे अपने दोस्त के जन्मदिन पर और बोले मेरे यार आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं हो |

आपको इस पोस्ट में लिखे जन्मदिन की बधाई संदेश जरूर पसंद आने वाले है |

Leave a Comment