श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye)

आज 19 अगस्त 2022 को कृष्ण जन्माष्टमी है | आज के दिन पूरे भारत वर्ष में जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है | आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं |

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग एक दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं भेजते है इसलिए आप भी अपने परिवार के सदस्यों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye) भेजनी चाहिए |

इस पोस्ट में कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भेजने के लिए संदेश, पोस्टर, स्टेटस, एसएमएस, मेसेज, आदि बताई गयी है |

यहाँ से आप अपनी पसंद के अनुसार जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं को कॉपी पेस्ट करके अपने दोस्तों को हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी विश कर सकते हो |

कृष्ण जन्माष्टमी 2022 विशेज, कोटस, इमेज, फोटो, वालपेपर, स्टेटस, पोस्टर भी आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है | आप कृष्ण जन्माष्टमी 2022 स्टेटस डाउनलोड करके अपने सगे संबंधियों को भेज कर जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं बोल सकते है |

मस्त-मस्त कृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई संदेश (Janmashtami Wishes in Hindi) भी इस पोस्ट में लिखे गए है | जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस के रूप में लग सकते है |

शानदार जन्माष्टमी स्टेटस हिन्दी में (Janmashtami Status in Hindi) भी यहाँ पर लिखे गए है |

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं परिवार के लिए

  1. राधा की भक्‍ति, मुरली की मिठास, माखन का स्‍वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनता है जन्‍माष्‍टमी का दिन खास, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  2. चन्दन की खुशबू रेशम का हार, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार |
  3. मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल, जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल, कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं |
  4. वृन्दावन की खुशबू, राधा कृष्ण का प्यार, कन्हैया का नटखटपन, मां यशोदा की फटकार, मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्यौहार।
  5. देखो फिर जन्माष्टमी आई है, माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है, कान्हा की लीला है सबसे प्यारी, वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी, हैप्पी जन्माष्टमी।

यह भी पढे- कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस डाउनलोड

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्तों के लिए

  1. गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किशन कन्हैया, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  2. मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर, वो नंदलाला गोपाला है, बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला है, मुरली मनोहर आने वाला है, कृष्ण जन्माष्टमी 2022 की हार्दिक बधाई |
  3. माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया, खुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया, जन्माष्टमी 2022 की शुभकामनाएं।
  4. ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे, राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारें, ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे, कृष्ण जन्माष्टमी 2022 की बधाई |
  5. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं, परेशानी आपसे आंख चुराए, श्री जन्माष्टमी 2022 की शुभकामनाएं।
  6. होता है प्यार क्या? दुनिया को जिसने बताया, दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया, आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है आया, हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी |

यह भी पढे- जन्मदिन की हार्दिक शुभकमनाएं

जन्माष्टमी स्टेटस हिन्दी में (Janmashtami Status in Hindi)

  1. कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं, जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  2. प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी, श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  3. बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा, ये जीवन न तुमको दोबारा मिलेगा, डूब रही अगर कश्ती मझधार में, कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
  4. हरे कृष्ण, हरे मुरारी, पूजा करे इनकी दुनिया सारी, आओ राधे श्याम का नाम जपें, मिट जाए दुविधाएं सारी, हैप्पी जन्माष्टमी 2022
  5. माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं |
  6. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम, लोग करें मीरा को यूं ही बदनाम, सांवरे की बंसी को बजने से काम, राधा का भी श्याम वो तो मीरा का भी श्याम, कृष्ण जन्माष्टमी 2022 की बधाई |

यह भी पढे- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकमनाएं

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई संदेश (Janmashtami Wishes in Hindi)

  1. पलकें झुकें, और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए, ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि, आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए, कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये |
  2. कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार, मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
  3. श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, एक मात स्वामी सखा हमारे,
  4. हे नाथ नारायण वासुदेवा, जय श्री कृष्ण |
  5. जन्माष्टमी के इस अवसर पर हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
  6. राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को हैं प्यार, Happy Janmashtami
  7. एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी, हैप्पी जन्माष्टमी 2022
  8. रूप बड़ा प्यारा, चेहरा बड़ा निराला, बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया जी ने, पल भर में हल कर डाला, आप सभी को हैप्पी जन्माष्टमी की बधाई |
  9. नटखट कान्हा आए द्वार, लेकर अपनी बांसुरी साथ, मोर मुकुट सिर पर सोहे, और आंखों में काजल की धार, मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
  10. पीला कपड़ा किया है धारण, मोर मुकुट भी पहना हैं, नृत्य करे संग गोपियों के मुरली इनका गहना हैं, जय जय श्री राधे कृष्णा |

यह भी पढे- जन्माष्टमी के बारे मे यहाँ से जाने

जन्माष्टमी विश करके के लिए पोस्टर

Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye
Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye
Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye
Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye
Janmashtami Wishes in Hindi
Janmashtami Wishes in Hindi
Janmashtami Status in Hindi
Janmashtami Status in Hindi
Janmashtami quotes in Hindi
Janmashtami quotes in Hindi
Janmashtami quotes in Hindi
Janmashtami wishes in Hindi

जन्माष्टमी की शुभकमनाएं भेजने की फोटो, इमेज, वालपेपर

Janmashtami Shubhkamnaye in hindi
Janmashtami Shubhkamnaye in hindi
Janmashtami Shubhkamnaye in hindi
Janmashtami Shubhkamnaye hindi me
Janmashtami Shubhkamnaye hindi me
Janmashtami Shubhkamnaye hindi me
Janmashtami ki hardik Shubhkamnaye in hindi
Janmashtami ki hardik Shubhkamnaye in hindi
Janmashtami ki hardik Shubhkamnaye in hindi
Janmashtami ki hardik Shubhkamnaye in hindi

अंतिम दो शब्द

आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं |

कृष्ण जन्माष्टमी 2022 पर कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं (Krishna Janmashtami ki Hardik Shubhkamnaye) इस पोस्ट में लिखी गयी है जो कि आपको जरूर पसंद आई होगी |

Tags- कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, जन्माष्टमी पर शुभकामनाएं हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी, कृष्ण जन्माष्टमी 2022 विशेज, कोटस, इमेज, फोटो, वालपेपर, स्टेटस, पोस्टर, कृष्ण जन्माष्टमी 2022 स्टेटस डाउनलोड, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं, कृष्ण जन्माष्टमी पर बधाई संदेश (Janmashtami Wishes in Hindi), जन्माष्टमी स्टेटस हिन्दी में (Janmashtami Status in Hindi)

Leave a Comment