क्या आप गलतफहमी कोट्स (Misunderstanding quotes) ढूंढ रहे है | आप किसी गलतफहमी का शिकार हो गए है तो इस पोस्ट में गलतफहमी कोट्स लिखे गए है जो आपके काम आने वाले है |
गलतफहमी जिसे मिसअंडरस्टेंडिंग भी कहते है | रिलेशनशिप में कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब दोनों के मिसअंडरस्टेंडिंग की वजह से दूरियाँ आ जाती है |
फ्रेंड्शिप में भी मिसअंडरस्टेंडिंग की वजह से फ्रेंडशिप टूट जाती है |
इस प्रकार रिलेशनशिप में मिसअंडरस्टेंडिंग को ठीक करने के लिए यहाँ पर Misunderstanding quotes in relationship लिखे गए है |
फ्रेंडशिप में मिसअंडरस्टेंडिंग को सही करने के लिए इस पोस्ट में Misunderstanding quotes in friendship लिखे गए है |
फ्रेंडशिप तथा रिलेशनशिप में मिसअंडरस्टेंडिंग लोग सहन नहीं कर पाते है | सामने वाले को समझाने के लिए आप यहाँ से मिसअंडरस्टेंडिंग कोट्स को कॉपी पेस्ट करके अपने व्हाट्सएप पर लगा सकते है |

Misunderstanding quotes in relationship
दफ़न कर दी अपनी खुशियां तेरी खुशियों की खातिर, अगर यही मेरी गलती है तो बता मेरी गलती है क्या आखिर |
दोनों के बीच गलतफहमी किसी और की वजह से नहीं थी, गलतफहमी से उन दोनों के बीच किसी और की जगह बन गयी |
अरसा बीता, ज़िंदगी बीती…सब कुछ बीता लेकिन फिर भी, जो इश्क़ में बीती वो इश्क़ ही जाने या जिस पर बीती वो ही जाने |
गलतफहमी का जहर इतना भयानक होता है कि पल भर में सारे रिश्ते ख़ाक कर देता है।
ग़ैरों से कहा तुम ने ग़ैरों से सुना तुमने, कुछ हम से कहा होता कुछ हम से सुना होता |
कभी भी यह समझाने की कोशिश में अपना समय बर्बाद न करें कि आप कौन लोग हैं जो आपको गलत समझने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कभी भी पूरी समझ के बिना किसी को न चुनें और एक छोटी सी गलतफहमी के कारण कभी किसी को न खोएं।
खटखटाते रहिए दरवाजा एक दूसरे के मन का मुलाकातें न सही आहटें आती रहनी चाहिए |
जरा संभाल कर रखना अपने रिश्ते, यहाँ गलतफहमी होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता
बात करने से हर मुश्किल आसान होती है, पर तुम्हे गलतफहमियों में रहना पसंद है, इसलिए दूरियां बरक़रार रखी हैं |
गलतफहमियों के किस्से आज इतने दिलचस्प हैं कि हर ईंट सोचती है कि दीवार मुझपर ही टिकी है |
गलतफहमी रखना गलती करने से ज्यादा खतरनाक है, गलतफहमी के सागर में गोते लगा रहे हैं |
मोहब्बत बची कहाँ है जनाब, सब अपनी अपनी हवस मिटा रहे हैं |
कहाँ लेकर जाओगे इतनी सारीअनसुलझी बातों का ढेर, आओ बैठो सुलझा लेते हैं सब |
जो कसमें कहते थे कभी जुदा न होने की, आज एक गलफहमी की वजह से जुड़ा हो गए |
रिश्तों में ग़लतफहमी ऐसी ही है जैसे दाल में कंकड़ फर्क सिर्फ इतना है कि वहां मुँह का स्वाद ख़राब होता है यहाँ रिश्तों का |
गलतफहमी की पराकाष्ठा – एक आदमी अपनी ही सचिव से यह सोचकर शादी करता है कि वह पहले की तरह अब भी उसके आदेशों का पालन करेगी ।
बचपन में सबसे बड़ी गलतफहमी थी कि बड़े होते ही जिंदगी बड़ी मजेदार हो जाएगी, ग़लतफ़हमी की सारी हदें पार हो गयी हैं
टिक टोक वाले खुद को “स्टार” समझ रहे हैं, और पबजी खेलने वाले खुद को “आर्मी का जवान” |
अक्सर बारात से लौटते वक्त लड़को को यह गलतफहमी रहती है कि रात भर और रुक जाते तो पीले सूट वाली लड़की पक्का सेट हो जाती |
बिल्ली पालो , कुत्ता पालो , शेर भी पालो कॉलेज जा कर गर्लफ्रेंड बन जाएगी, ये गलतफहमी न पालो |
रिश्ते निभाना सीखो तोड़ना तो हर किसी को आता है।
गलतफहमी बहुत थी की अपने बहुत हैं, आज मुड़ के देखा तो साया ही हमसफ़र निकला |
रिश्ते कभी खुद नहीं टूटते, उन्हें गलतफहमी और घमंड तोड़ देता है |
दोनों के बीच गलतफहमी किसी और वजह से नहीं थी, गलतफहमी से दोनों के बीच किसी और की जगह बन गयी |
यह भी पढे- Happy Married life quotes for friend
Misunderstanding quotes in friendship
काश हम उस पल थोड़ा ठहर जाते गलतफहमी का पर्दा हटा के, सच्चाई में थोड़ा झाक लेते तो शायद शायद आज हम साथ होते।
बहुत करीब से देखा तुम्हे दूर होते हुए |
ग़लतफ़हमी में है बेटा, के तेरा राज है, आके देख ले यहां कौन किसका बाप है |
डर एक गलतफहमी है, इसे वक्त रहते सुलझा लेनी चाहिए, वरना जिंदगी उलझ जाती है |
हम ये जानते हैं मोहब्बत नहीं है आपको, ग़लतफ़हमी के अलावा और कुछ नहीं देता आपको |
थोड़ी थोड़ी ही सही बातें तो किया करो, चुप रहते हो तो भूल जाने का एहसास होता है |
गलतफहमी दूर न की जाय तो नफरत में बदल जाती है |
सिर्फ हम ही है उसके दिल में, ले डूबी ते गलतफहमी हमको |
नाखून बढ़ने पर नाखून काटे जाते हैं उंगलियां नहीं, इसी तरह रिश्ते में दरार आने पर दरार मिटाएं रिश्ते नहीं |
फासलों का एहसास तब हुआ जब मैंने कहा ठीक हूँ और उसने मान लिया |
एक छोटी सी गलतफहमी से गहरे रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं, फिर रिश्ता प्यार का हो या दोस्ती का |
शक से भी कई बार खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता |
तेरे जाने से जान से नही जाउँगा मैं, ग़लत फ़हमी है की तेरे बिना मर जाउँगा मैं |
आपस में विश्वास रखो इतना तगड़ा, कि ग़लतफहमिया ना करा पाए झगडा |
कुछ इस कदर गलतफहमी में जी गए हम तेरी आदत को तेरा प्यार समझे हम |
तुम्हे लगता है कोई गलतफहमी हो गयी, तभी तुम्हारे दिल में मेरे लिए नाराजगी हो गयी |
इतना है प्यार तेरे-मेरे दरमियाँ, कि गलती से भी नहीं आ सकती गलतफ़हमिया |
गलफहमी ही तो है फिर हो जाएगी, अगर वो कदर करता है आपकी, तो रुक कर जरूर पूछेगा |
ये गलती आपको किधर ले जाएगी रिश्तों की डोर तब कमजोर होती है
जब इंसान ग़लतफ़हमी में पैदा होने वाले सवालों के जवाब भी खुद ही बुन लेता है।
मुझे सिर्फ इतना बता दो इन्तजार करूँ या मैं भी बदल जाऊं तुम्हारी तरह |
क्या बताऊं कितना मुश्किल है, जिसके लिए जीना उसके बिना जीना |
गलतफहमी में जीने का मज़ा कुछ और ही है, वरना हक़ीकतें तो अक्सर रुला देती हैं |
दुनिया की सबसे बड़ी गलतफहमी – जब नसीब चलता है तो लोगों को गुमान हो जाता है, कि उनका दिमाग चल रहा है |
जो भी गलतफहमी है मिटा दे, देनी है अगर कोई सजा तो सजा दे |
मगर नाराज होकर तुझको यूँ जाने न दूंगा, सारे शिकवों को दूर कर अपना बना लूँगा |
झगड़े तो यूं ही बदनाम है, असली दीवार तो गलतफहमियां बनाती हैं।
गलतफहमी फासलों की भूखी रहती है, गलतफहमियों में खो गया वो रिश्ता, वरना वादे तो अगले जन्म के भी थे |
जो सही रास्ता न दिखाए वो दोस्ती, दुश्मनी से भी ज्यादा खतरनाक होती है |
यह भी पढे- friendship day wishes for bestie
Misunderstanding quotes
Miscommunication is the key for heartbreaks.
Fame is a form of misunderstanding.
To be great is to be misunderstood.
The worst distance between two people is misunderstanding.
The world only goes round by misunderstanding.
Words are the source of misunderstandings.
Understanding is but the sum of misunderstandings.
Understanding, as we understand it, is misunderstanding.
Language is the source of misunderstandings.
It was not death she feared. It was misunderstanding.
It is better to understand little than to misunderstand a lot.
Love is a strange and inexplicable mix of comprehension and misunderstanding.
Because we can’t communicate, there’s a lot of misunderstanding.
We are infected by our own misunderstanding of how our own minds work.
It’s dreadful what little things lead people to misunderstand each other.
We’re all islands shouting lies to each other across seas of misunderstanding.
Much of aging comes from a misunderstanding of the effect of comfort.
I stopped explaining myself when I realized people only understand from their level of perception.
Looking but not seeing is the hearing but not understanding of the eye.
Over a small misunderstanding God will expose how people really feel about you.
Misunderstanding leads to more misunderstanding, as success leads to more success.
Texting is a brilliant way to miscommunicate how you feel, and misinterpret what other people mean.
Five minutes of communication can save a year’s worth of turmoil and misunderstanding.
If you don’t clear your misunderstanding in time they become the reason for distance forever.
A correct understanding of an issue and a misunderstanding of the same question are not mutually exclusive.
Misunderstanding must be nakedly exposed before true understanding can begin to flourish.
Misunderstanding of probability may be the greatest of all impediments to scientific literacy.
If a man cannot understand the beauty of life, it is probably because life never understood the beauty in him.
What if everything in the world were a misunderstanding, what if laughter were really tears?
Nothing hurts a good soul and the kind heart more than to live amongst people who can’t understand it.
To pray without expectation is to misunderstand the whole concept of prayer and relationship with God.
Misunderstandings and neglect occasion more mischief in the world than malice and wickedness.
When good people consider you the bad guy, you develop a heart to help the bad ones. You actually understand them.
यह भी पढे- लव शायरी हिन्दी में
Misunderstanding quotes in Hindi
खामोश रहना ही बेहतर है लफ्ज़ो के, अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है |
ग़लतफहमी एक नासमझी है जो रिश्ते निभाने वालों की समझ को ख़त्म कर उन्हें नासमझ बना देती है।
महफ़िलें सजती है यहाँ गलतफहमियों की साहब, हर कोई खुद को यहाँ सही ठहराता है।
बात सीधी सी है की बातें बता देने से रिश्ते मजबूत हो जाते हैं, और छुपा देने से गलतफहमियों के चलते रिश्ते मजबूर हो जाते है।
घमंड और गलत फहमियां रिश्तों में नहीं आनी चाहिए क्यूंकि गलत फहमियां आपको रिश्तों से दूर कर देती हैं और फिर घमंड आपको नज़दीक आने नहीं देता।
ज़रा से गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन, क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में |
वो किसी की याद कर मुस्कुराया था उधर मैं नादान ये समझा कि वो मेरा हुआ |
गलतफहमी से बढ़कर दोस्ती का दुश्मन कोई नहीं, परिंदों को उड़ाना हो तो बस शाखें हिला दीजिए |
इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता, लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता
ग़लतफ़हमी रहती है थोड़े दिन फिर, फिर इन आँखों में आसुंओं के सिवा कुछ नहीं होता |
न वो मिलता है न मैं रूकती हूँ, पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल |
छोटा सा साया था, आँखों में आया था, हमने दो बूंदों से मन भर लिया |
उम्र भर चलते रहे आंखों पर पट्टी बांध कर, ज़िन्दगी को ढूंढने में ज़िन्दगी बर्बाद कर दी मैंने |
करीब आओ तो शायद समझ आये कि फासले तो ग़लतफ़हमी बढ़ाते हैं |
शीशा और रिश्ता दोनों ही बड़े ही नाजुक होते हैं, दोनों में बस एक ही फर्क होता है, शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता ग़लतफ़हमी से टूट जाता है |
गलतफहमी से बिगड़े रिश्ते सुधारना नहीं चाहिए, जो आपको समझ ही नहीं उसे समझाना नहीं चाहिए |
My thought
गलतफहमी व मिसअंडरस्टेंडिंग के बारे में बहुत सारे कोट्स इस पोस्ट में लिखे गए है |
रिलेशनशिप में मिसअंडरस्टेंडिंग कोट्स (Misunderstanding quotes in relationship) व फ्रेंडशिप में मिसअंडरस्टेंडिंग कोट्स (Misunderstanding quotes in friendship) की सूची भी यहाँ पर लिखी गयी है |
आप मिसअंडरस्टेंडिंग पर कोट्स को कॉपी पेस्ट करके स्टेटस पर लगा सकते है |