हर साल Mothers Day मई मे आता है | 08.05.2022 को मदर्स डे है | इस अवसर पर आप अपनी माँ को शुभकामनाएँ भेज सकते है | हम सब को पता है कि माँ का प्यार दुनिया का सबसे सच्चा प्यार होता है | इसलिए आज mothers day 2022 (मदर्स डे) पर मैं आप सभी के लिए मदर्स डे 2022 शुभकामनाएँ हिन्दी में (mothers day wishes in Hindi) लेकर आया हूँ जिसमें से आप कोई एक शुभकामनाएँ, शायरी, कोट्स (mothers day quotes 2022), स्टेटस अपनी माँ को भेजकर हार्दिक शुभकामनायें डे सकते है | आज के दिन माँ को दी जाने वाली शुभकामनाएँ पाकर आपकी माँ बहुत खुश होने वाली है | आपको भी मदर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ |

मदर्स डे 2022 शुभकामनाएँ हिन्दी में (Mothers day 2022 wishes in Hindi)
प्यारी मां, सबसे न्यारी मां, धरती पर भगवान है मां
दिल के दरवाजे खोलती मां, जीवन जीना सिखाती मां
मत कहिए मेरे साथ रहती है मां,
कहिए कि मां के साथ रहते हैं हम.
खुद अपने हिस्से का हमें खिलाती मां
चोट हमें लगे, खुद रोने लगती मां
तेरे ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए तो है तु भगवान!
किस्मत जब लिखी गई मेरी,
गम ही गम शामिल हुए तकदीर में,
फिर ख्याल आया खुदा को इन गमों की दवा लिखने का,
तब जाकर मां शब्द लिखा मेरे हाथ की लकीर में।
माँ के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं,
तनहा सफ़र में हर रह सूनसान होती हैं,
ज़िन्दगी में माँ का होना ज़रूरी हैं,
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है !!
लव u माँ… Forever

वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है
हैप्पी मदर्स डे
बीवी पूछती है कितना बचाया..?
बच्चे पूछेगे क्या लायें..?
लेकिन ‘माँ’ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया..?
i Love u Maa i Love u…
मदर्स डे 2022 की हार्दिक शुभकामनाएँ (Mothers day 2022 ki hardik Shubhkamnaye)
प्रकृति का श्रंगार है मां, बच्चों का दुलार है मां
जीवन संरचना का आधार है मां, अल्लाह है मां
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मर डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है !!
सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना
हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी ज़िन्दा है ‘माँ ‘मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है !!
रब ने माँ को यह आज़मत कमाल दी,
उसकी दुआ पर हर मुसीबत भी टाल दी…
माँ के प्यार की कुछ इस तरह मिसाल दी,
कि जन्नत उठाकर माँ के क़दमों में डाल दी!
जन्नत का एक टुकड़ा,
जमीन पर भी है,
जो मेरी माँ के क़दमों में है।
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर माँ का प्यार,
कभी कम नहीं होता।

मदर्स डे 2022 कोट्स हिन्दी में (Mothers day 2022 Quotes in Hindi)
मां का दिल मत दुखाना, जीवन में सबकुछ मिल जाता है लेकिन मां नहीं मिलती
खुश रखा करो मां को फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
माँ आपकी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ…
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल में छुपा लो…
हाथ अपना फेर कर मेरे बालों में एक बार फिर से बचपन वाली कहानियाँ सुना दो !!
इस बात से अभी तक कई इंसान अनजान है,
मां सिर्फ मां नहीं एक वरदान है।
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है.
माँ सबकी जगह ले सकती है,
लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता।
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था |
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैं,
मुझको उस तरह मेरी “माँ” अच्छी लगती हैं,
अल्लाह सलामत और खुश रखे मेरी Maa को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं !!

सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना.
बेहद मीठा कोमल होता है,
माँ के प्यार से ज्यादा,
कुछ नहीं अनमोल होता है।
मदर्स डे 2022 शायरी हिन्दी में (Mothers day 2022 Shayari in Hindi)
मां देती है जीवन को प्राण, मां के बिना सूना है जहान
मां करती जीवन दान, हमेशा करना कन्यादान
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं
पूछता है जब कोई,
दुनिया में मोहब्बत है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ और याद आ जाती है माँ।
उसके होंठों पे कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।
Special Mothers Days 2022 Wishes in Hindi
रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह माही है
जो धूप में भी छांव जैसी है!
लेके प्यार हम माँ के दीवाने है,
हम अमीर है क्योंकि हमारे हिस्से में,
आशीर्वाद के खजाने हैं।
माँ अपने बच्चों पर सब न्योंछावर करती है,
बिना लालच उन्हें प्यार करती है,
भगवान् का दूसरा रूप है मेरी माँ,
जो हर दुःख में मेरा साथ देती है।
मत कहिये मेरे साथ रहती है माँ,
कहिये की माँ के साथ रहते है हम।

बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे
वो जमीं मेरी वो ही आसमान,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान्,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़,
माँ के क़दमों में सारा जहां हैं।
परफेक्ट मदर्स डे 2022 ग्रीटिंग हिन्दी में (mothers day quotes 2022)
ऊपर वाले हमेशा दुआओं में यही मांग हो
मां के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बे घर ना हो
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
सके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
घुटनों से रेंगते रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
मां तेरी ममता की छांव में, जाने कब बड़ा हो गया।
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
सालों-साल से देखा है माँ को,
न उसके चेहरे पर थकावट देखी,
न ममता कोई कोई मिलावट देखी।
Best Mothers Days 2022 Wishes in Hindi
काश मेरा नसीब लिखने का हक़ मेरी माँ को होता,
तो आज मेरे नसीब में कोई गम ना होता।
दास्ताँ मेरे लाड़ प्यार की,
बस एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इस लिए है मुझे,
ये मेरी माँ के कदम चूमती है !!

माँ को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धूल है।
दवा असर ना करे तो नजर उतारती है,
माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है।
माँ है मोहब्बत का नाम,
माँ को हजारों सलाम,
करदे फ़िदा जिंदगी,
आए जो बच्चों के काम।
शानदार मदर्स डे 2022 स्टेटस हिन्दी में (Mothers day 2022 Status in Hindi)
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूं
कितना भी हो जाऊ बड़ा मां मै आज भी तेरा बच्चा हूं
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
किसी को घर मिला हिस्से में या दुकान आई,
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में मां आई।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे से रोटी खायी है।
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
मेरी सारी गलतियों को वो माफ़ करती है,
बहुत गुस्से में होकर भी प्यार देती है,
उसके हौठो पे हमेशा दुआ होती है,
ऐसा करने वाली सिर्फ और सिर्फ मेरी माँ है !!
Love u..Maa

दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है।
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,
ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा,
रब हर एक माँ को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा !!
फेमस मदर्स डे 2022 मेसेज हिन्दी में (Mothers day 2022 messages in Hindi)
मां के लिए बच्चा सबसे अच्छा, बढ़ा हो जाए तो बच्चा
मां का प्यार दुलार सबसे अच्छा, मां के लिए मैं रहूंगा हमेशा बच्चा
मुझे कहां इतनी फुर्सत की तकदीर लिख दूं
ऊपर वाले इतनी शक्ति देना, मां के नसीब में ख़ुशी लिख दूं
हजारों गम हो फिर भी,
मैं ख़ुशी से फुल जाता हूँ,
जब हंसती है मेरी माँ,
मैं हर गम भूल जाता हूँ।
माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए।
चलती फिरती आँखों से अजां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी,
लेकिन माँ देखी है।
मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती हैं,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।
माँ की ममता कौन भुलाये, कौन भुला सकता वो प्यार,
किस तरह बताऊँ कैसे जी रहे हम, तू तो बैठी परदेश में,
गले तुजे कैसे लगाऊ, लेकिन भेज रहा हूँ प्यार इस SMS में,
तेरा बेटा मेरी प्यारी माँ i लव u माँ….!!
माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है।
जिंदगी की खूबसूरती की एहसास मुझे तब होता है,
जब मैं मेरी माँ को मुस्कुराते हुए देखता हूँ।
हर पल में ख़ुशी देती है माँ,
अपनी ज़िन्दगी से जीवन देती है माँ,
भगवान् क्या है..? माँ की पूजा करो जनाब…
क्युकी भगवान् को भी जन्म देती है माँ !!
लव यु माँ…
मदर्स डे 2022 एसएमएस हिन्दी में (Mothers day 2022 SMS in Hindi)
प्रकृति का श्रंगार है मां, बच्चों का दुलार है मां
जीवन संरचना का आधार है मां, अल्लाह है मां

मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा
मां तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूं मुझे अपने आंचल में सुलाओ,
उंगलियां फैर कर बालों में एक बार,
फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ।
बड़ी ही मुश्किल आ गई बंटवारे के किस्से में,
जब माँ ने पूछ लिया हम हैं किसके हिस्से में।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई, माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।
मुझे तो अपने हाथ की हर एक ऊँगली से बहुत प्यार है,
पता नही कौन से ऊँगली पकड़ कर माँ ने चलना सिखाया था !!
तेरे पैरों के निचे है जन्नत मेरी,
उम्र भर सर पे साया तेरा चाहिए,
प्यारी माँ मुझको तेरी दुआ चाहिए,
तेरे आँचल की ठंडी हवा चाहिए।

दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के,
अगर जाननी है अहमियत माँ की,
तो उनसे पूछिए जिनके पास सब कुछ है
सिवाए माँ के प्यार के।
मेरा अस्तित्व तुझी से है माँ,
तेरी हँसी से मिलती है मुझे ताकत और विश्वास,
तेरे आंसू ही मेरी कमजोरी है,
तू कभी मुझे से नाराज ना होना माँ !!
आज मैंने इस पोस्ट में आपके लिए मदर्स डे 2022 शुभकामनाएँ हिन्दी में (Mothers Days 2022 Wishes in Hindi) लिखी गयी है | Mothers day quotes 2022 का प्रयोग आप भी कर सकते है तथा अपनी माँ को मदर्स डे 2022 की शुभकामनाएँ दे सकते है |