रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (पोस्टर, इमेज, फोटो, वालपेपर डाउनलोड)

इस वर्ष 2022 में राखी (रक्षाबन्धन) 11 अगस्त को है | अलग-अलग पंचांगों के अनुसार 11 अगस्त को शाम 08.30 बजे भद्रा समाप्त होने के बाद राखी का त्योहार मनाया जाएगा | आप सभी को एडवांस में रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye)

इस पोस्ट में आपको रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर, इमेज, फोटो मिलने वाले है | आप यह से रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज व फोटो को अपने परिवार के सदस्यों को भजकर राखी की हार्दिक शुभकामनाएं बोल सकते है |

रक्षा बंधन 2022 मुहूरत टाइम यहाँ से पढे | आपको इस पोस्ट में रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं वालपेपर एवं संदेश पोस्टर डाउनलोड कर सकते है तथा व्हाट्सएप पर अपने भाई व बहन को राखी की हार्दिक शुभकमनाएं विश कर सकते है |

यह भी पढे- हैप्पी रक्षा बंधन पर बहन को रिप्लाई क्या दे

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

  1. तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
  2. राखी का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौंछार, बंधा एक धागे में भाई, बहन का अटूट प्यार है |
  3. चन्दन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको “रक्षा बंधन” का त्यौहार ।
  4. ईश्वर का आशीर्वाद रहे, परिवार का साथ रहे, दुःख न आस पास रहे, ख़ुशी हमेशा तेरे द्वार रहे, जीवन में उल्लासरहे, दुखों से न हो सामना, राखी के त्यौहार पर, तेरे भाई की यही मनोकामना।
  5. ये लम्हा कुछ ख़ास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है |
  6. रिश्ता हैं जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भइया, राखी के अटूट बंधन में |
  7. लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार, इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार |
  8. आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में, एक राखी ज़िंदगी का रुख़ बदल सकती है आज |
  9. है ये कच्चे धागों का बंधन, टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा, बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर, और तिलक माथे पर सज जायेगा, है ये बंधन एक विश्वास का, ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा, राखी की हार्दिक शुभकामनाएं |
  10. खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है |

यह भी पढे- जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें संदेश

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर

Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye poster
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye poster
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye poster
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye poster
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye poster

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye photo
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye photo
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye photo
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye photo
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye photo

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज

Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye image
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye image
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye image
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye image
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye image

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं वालपेपर

Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye wallpaper
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye wallpaper
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye wallpaper
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye wallpaper
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye wallpaper
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye wallpaper
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye wallpaper
Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye wallpaper

यह भी पढे- नए साल की शुभकामनायें

रक्षा बंधन की बधाई

  1. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो ग़म नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता ।
  2. शम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार, बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार ।
  3. रिश्ता हम भाई बहन का, कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हँसना, यह रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अलग, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनायें |
  4. भाई की कलाई पे, बहन का रक्षा कवच, बहन का दुआओं में, भाई का तिलक, पवित्र रिश्तों का, गंगा धारा सा संगम, बहन का प्यार, भाई का दुलार रक्षाबंधन ।
  5. भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान, इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
  6. बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नही मांगती बड़े उपहार, रिश्ता बना रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियाँ हज़ार |
  7. चंदन का टीका औ रेशम का धागा, सावन की सुगंध औ बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद और बहन का प्यार, मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार, राखी की हार्दिक शुभकामनाएं |
  8. चावल की खुशबु और केसर का सिंगार, राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेसुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार |
  9. ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए, भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बाँधी |

यह भी पढे- पत्नी को जन्मदिन पर बधाई संदेश

रक्षा बंधन राखी संदेश हिन्दी में

  1. साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार, इसी प्यार को याद दिलाने, आया ये राखी का त्यौहार |
  2. उसका हुस्न गया कलेजा चीर, नयनों से बरबस छुटा एक तीर, वोह मुस्कुरायी, नजदीक आई, बोली राखी बंधवाले मेरे वीर |
  3. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी ।
  4. जब भी राखी का त्यौहार आता है, भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है, बांधती है बहना भइया को राखी, भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है |
  5. सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा, कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा |
  6. आज राखी का दिन मेरे लिए बहुत ख़ास है, मेरी बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है, तेरे सुकून की खातिर ओ मेरी बहना, ये तेरा भाई हमेशा है तेरे पास |
  7. अनोखा भी है, निराला भी है, तकरार भी है तो प्रेम भी है, बचपन की यादों का पिटारा है, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है, Happy Raksha Bandhan
  8. राखी लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ, हजार रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार |

अंतिम दो लाइन

इस पोस्ट मे शानदार रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं पोस्टर (Raksha Bandhan ki Hardik Shubhkamnaye poster) फोटो, पोस्टर, इमेज, वालपेपर डाउनलोड करने हेतु प्रस्तुत किए गए है |

मस्त-मस्त रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |

Leave a Comment