Top 10+ Love Shayari ❤❤❤ (2022) | लव शायरी हिन्दी में

यदि आप लव की शायरी ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर आए है | यहाँ पर टॉप 10+ लव शायरी लिखी गयी है | यहाँ से आप लव की शायरी को कॉपी करके अपने प्यार को भेज सकते है |

Shayari love ❤❤❤ 2022

Love Shayari ❤❤❤ 2022

सुबह में देखूं शाम में देखूं तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं, तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं, तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ |

इस लफ्जे-मोहब्बत का इतना सा फसाना है, सिमटे तो दिले-आशिक फैले तो जमाना है, ये इश्क नही आसान इतना तो समझ लीजिए, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।

ख़ामोश रात में सितारे नई होते, उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते, हम कभी ना करते याद आपको, अगर आप इतने प्यारे ना होते |

मुस्कुराने से शुरू और रुलाने पर खत्म, ये वो जुल्म है जिसे लोग मोहब्बत कहते हैं |

नकाब से ढका था उसका पूरा बदन, मगर आँखें बता रही थी कि वो मोहब्बत के शौकीन है |

ना दिन ढंग से गुजरता है, ना रात को नींद आती है, करूँ मैं ऐ दोस्त मेरे, तेरी याद बहुत सताती है |

कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं, मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं |

तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में, मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है |

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी, लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है |

जीने की उसने हमे नई अदा दी है, खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है, ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना, जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।

बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे, बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे।

फिर वही दिल की गुज़ारिश, फिर वही उनका ग़ुरूर, फिर वही उनकी शरारत, फिर वही मेरा कुसूर |

उम्र की राह में रास्ते बदल जाते हैं, वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं, सोचते हैं तुम्हें इतना याद ना करें लेकिन, आँख बंद करते ही इरादे बदल जाते हैं |

आंसू से पलके भींगा लेता था, याद तेरी आती थी तो रो लेता था, सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर, हर बार ये फैसला बदल लेता था |

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम, तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम, मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम, सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ, बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ |

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है, तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें के कानों कान किसी को खबर नही होती |

ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना, इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला |

मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है, मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है, ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से, मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है |

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिंदा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर, ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं, हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।

चाहत बन गए हो तुम, कि आदत बन गए हो तुम, हर सांस में यूं आते जाते हो, जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

दिल की गहरियां बड़ी अजीब है, इस की यादों में जो खो जाता है, असली दुनिया को बड़ी शिद्दत से भूल जाता है |

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर, हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो |

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है, क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है, न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में, अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है |

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी, तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है।

मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है, तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है।

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें, खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी, हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें |

चाँद नहीं चांदनी हो तुम, राग नहीं रागिनी हो तुम, मेरी ज़िन्दगी को ज़िन्दगी बनाने वाले, कोई गैर नहीं अपनी हो तुम |

वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का, अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती |

अगर अपनी किस्मत लिखने का, जरा सा भी हक हो मुझे, तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं |

मेरे सीने में एक दिल है, उस दिल की धड़कन हो तुम |

तेरे साथ बिताया हुआ एक एक पल मेरे लिए खास है, तू मेरी यादों के बहुत पास है, तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना, बस तू साथ है तो सब साथ है |

यह भी पढे- हार्ट टच ट्रू लव हसबेंड वाइफ़ शायरी

Shayari love ❤❤❤ in english

Khuda Ne Jab Ishq Banaya Hoga, To Khud Ajmaya Hoga, Hamari To Aukaat Hi Kya Hai, Is Ishq Ne Khuda Ko Bhi Rulaya Hoga

Khubsurat Sa Ek Pal Kissa Banjata Hai, Jane Kab Kaun Zindagi Ka Hissa Banjata Hai, Kuchh Log Zindagi Mein Milte Hai Aise, Jinse Kabhi Na Tutne Wala Rishta Banjata Hai.

Nazare Mile to Pyar ho Jata Hai, Palke Uthe to Izhaar Ho Jata Hai, Na Jane Kya Kashish Hai Chahat Me, Kei Koyi Anjaan Bhi Hamari, Zindagi Ka Haqdaar Ho Jata Hai.

Tujhe Chaha Bhi To Ijahaar Na Kar Sake, Kat Gai Umar Kisi Se Pyaar Na Kar Sake, Tune Maanga Bhi To Apni Judai Maangi, Aur Ham The Ki Inkaar Na Kar Sake.

Muskurate Palko Pe Sanam Chale Aate Hein, Aap Kya Jaano Kahan Se Hamare Gum Aate Hain, Aaj Bhi Us Mod Par Khade Hain, Jaha Kisi Ne Kaha Tha Ke Tahro Hum Abhi Aate Hain.

Kal Uski Yaad Poori Raat Aati Rahi, Hum Jaage Puri Duniya Soti Rahi, Aasman Main Bijali Puri Raat hoti rahi, Bas Ek Baarish Thi Jo Mere Saath Roti Rahi.

अंतिम दो लाइन

आदि आप किसी से बहुत प्यार करते है तो आपको यहाँ से लव पर शायरी को कॉपी पेस्ट करके अवश्य भेजनी चाहिए |

Leave a Comment