शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ (Happy Teacher’s Day Wishes in Hindi) संदेश

Happy Teacher’s Day Wishes in Hindi, शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश, मेसेज, एसएमएस, ग्रीटिंग कार्ड, पोस्टर, कोट्स, फोटो

मनुष्य के जीवन में पहले शिक्षक उसके माता पिता होते है | जैसे-जैसे इंसान बड़ा होता जाता है तो उसे सफल होने के लिए एक मार्गदर्शक की अवश्य जरूरत होती है |

सफल होने का रास्ता बताने के लिए मार्गदर्शक के रूप में टीचर की महत्वपूर्व भूमिका होती है | इसलिए वर्ष 1962 में भारत में 5 सितंबर को पहला शिक्षक दिवस मनाया गया |

इस वर्ष 2022 में हम 5 सितम्बर को 60 वां शिक्षक दिवस मनाया जाएगा |

शिक्षक दिवस जिसे अङ्ग्रेज़ी में टीचर्स डे (Teacher’s Day) की जाता है | यह टीचर्स डे भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है |

इस पोस्ट में शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ संदेश (Happy Teacher’s Day Wishes in Hindi) लिखी गयी है |

अपने टीचर्स को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ मेसेज यहाँ से कॉपी पेस्ट करके भेज सकते है |

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ संदेश (Teacher’s Day Wishes in Hindi)

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है |

शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

देते हैं शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरु तुम्हारे,
बिना शिक्षा सूना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।

शिक्षक दिवस की बधाई।

जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम,

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सर आपको

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया।
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया।
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है, कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी गुरु हैं,
जिससे भी कुछ सीखा है हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है।
शिक्षक दिवस की बधाई।

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ

डूबते को है सहारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू,
जब भी धीरज खो दिया था टूट कर,
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू।

शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएँ

गुरुदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन,
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन,
धरती कहती,अंबर कहते कहती यही तराना,
गुरू आप ही पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना

मेरा नमन हर शिक्षक को |

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढे- Best Wishes for Teachers Day

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ (Happy Teacher’s Day Wishes in Hindi)

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है।

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई।

साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं,
इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम

शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं, प्रेरणा हैं, गाइड है,
आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं,
मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ |

आपको एवं आपके परिवार को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।

आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढे- Inspirational Teachers Day Quotes

अंतिम दो लाइन

आप सभी को मेरी तरफ से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ (Shikshak Divas Ki Hardik Shubhkamnaye)

Leave a Comment