Top 10+ Heart Touch true love Husband wife Shayari (2022)

Best 251+ heart touch true love husband wife Shayari

आपको यहाँ पर पर हर्ट टचिंग ट्रू लव हसबेंड वाइफ़ शायरी (Heart Touch true Love Husband wife Shayari) लिखी गयी है |

ये सभी शायरियाँ उन सभी पत्नियों के लिए है जो अपने पति से सच्चा प्यार करती है | जो पति अपनी पत्नियों से बहुत ज्यादा प्यार करते है उन्हें यह हसबेंड वाइफ़ शायरी जरूर पढ़नी चाहिए |

ट्रू लव हसबेंड वाइफ़ शायरी में अधिकतर शायरियाँ आपके दिल को छू लेने वाली लिखी गयी है |

आपको ट्रू लव हसबेंड वाइफ़ शायरी में से चुनकर कुछ शयरियाँ अपने हमसफर को अवश्य भेजनी चाहिए | इन्हें पढ़कर आपका हमसफर जरूर खुश होगा और आपके बीच का सच्चा प्यार और गहरा हो जाएगा |

अब आप पसंद कीजिये टॉप 10 हर्ट टचिंग ट्रू लव हसबेंड वाइफ़ शायरी मे से अपनी पसंदीदा शायरी और भेज दीजिये पाने पति या पत्नी को |

heart touch true love husband wife Shayari

heart touch true love husband wife Shayari

ऊपरवाले का शुक्रिया कैसे अदा करूं,
जो मेरी ज़िन्दगी में भेजा है आपको |

तुम जैसा न कोई है,
नहीं कोई हो पायेगा.
जो प्यार है हमें तुमसे,
वो किसी और से न हो पाएगा।

न जाने क्यों हर जगह, सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं,
क्योकि इस दिल को, सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं |

लड़ते भी तुमसे है,
मरते भी तुम पर है।

बहुत चाहा लिया दूर से, अब इजहार करना बाकी,
जो सीमाएं इश्क कि, उन्हें पार करना बाकी है,
हमसे तुम नजरें कब तक छुपाओगे,
अभी तो आंखों का दीदार करना बाकी है |

heart touch true love husband wife Shayari

सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी।

हम आप से इतना इतना प्यार कर बैठे,
की हम खुद को ही भूल गये |

कबूल हो गई हर खवाईस हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी |

कभी रूठ भी जाया करो कि, मना लूं मैं तुम्हे,
कहाँ से सीखा है हमेश मुस्कुराते रहना तुमने |

True love husband wife Shayari

आपको चाहने का ज़िन्दगी भर का वादा है मेरा,
आपके ही साथ हर जनम रहने का इरादा है मेरा |

कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।

उन निगाहो ने ख़रीद ली ज़िंदगी मेरी,
जिन्होंने देखा हमें प्यार से |

चाहे उम्र भर सताना मुझे,
लेकिन कभी छोड़
कर मत जाना मुझे।

उमर बीत गयी आपको चाहते चाहते,
और आप हमसे वफ़ाई का सबूत माँगते हो |

True love husband wife Shayari

आपका साथ हम कुछ
इस तरह निभाएंगे,
आपके बुढ़ापे मे हर कदम पर
आपका साथ निभाएंगे।

दूर कब तक जाओगे हमसे,
ख़ुदा ने आपकी तक़दीर में हमें ही लिखा है |

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर | 

सदके मैं जाऊं मेरे मासूम यार पे,
कौन न मरेगा, इतने प्यार पे |

यह भी पढे-Heart touching true love shayari

Heart touching Husband wife love shayari

आपको खुशियाँ मुबारक, बस अपने ग़म मुझे दे दें,
यही चाहत है मेरी बस, आप मेरी भी उमर ले लें |

सुबह का सवेरा आपके साथ हो,
हर पल आपका खास हो,
दिल से बस यही दुआ है क
हर लम्हा आपका साथ हो।

इश्क़-ए ज़िंदगी में हमने क्या नतीजा पाया,
प्यार में तेरे हम ज़िंदगी से फ़ना हो गये |

करने दो शरारत
मुझे अपनी अल्फाज़ो से,
डूब जाने दो
मुझे तुम अपनी बाहों मे।

ख़्याल रखा करो तुम अपना,
क्योंकि इस बंदे के ख़्याल में, सिर्फ़ तुम ही आती हो |

Heart touching Husband wife love shayari

कितने रोमांचक होते थे वो पल,
जब संग होते थे हम और तुम।

अब हमें पागल कहो या आशिक़,
पर इस दिल को बस तेरी ही धड़कन सुनती है |

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे | 

तुम्हारे साथ ज़िन्दगी की हर क़दम पे साथ चलना है,
मेरा ये वादा तुमसे नहीं, अपने आप से है |

यह भी पढे- One sided love shayari

Romantic and love shayari for husband and wife

मेरी ज़िंदगी की कहानी
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।

ज़िंदगी के हर मोड़ पर तुम साथ हो,
ओर निकले जब ये साँस तो तुम पास हो |

खो कर तुझमें खुद को पा लिया,
सागर से मैंने मोती चुरा लिया।

सब कुछ जो छोड़कर आती है तुम्हारे लिए,
जरा संभाल के रखना उस अमानत को,
बाप ने अपने दिल का कलेजा तुमको दिया है,
अपनी बेटी की तरह महफूज रखना उस अमानत को |

Romantic and love shayari for husband and wife

आपको सताना अच्छा लगता है,
आपको मनाना अच्छा लगता है,
हर लम्हा आपको अपनी
याद दिलाना अच्छा लगता है।

वो खुद भूखी रहती है और तुमको पहले खिलाती है,
नारी जो एक अपना घर छोड़ के तुम्हारा घर चलाती है,
ये रिस्ता पति पत्नी का सच में ज़न्नत कहलाती है |

जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों ईश्वर से,
ना जमें कोई गिला शिकवे है ना ही कोई तमन्ना है,
अब हमारी जब से हमने आपकों पाया हैं |

मत जाया कर मायके मुझको छोड़ के,
इस गर्मियों कि छुट्टियों को रक्खूँगा तोड़ के |

Love Shayari for husband in Hindi

मेरी ख्वाइश, मेरी हसरत, मेरी खुशियाँ आप हैं,
जो जी रही हूँ मैं वो दुनिया आप हैं |

साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।

तुमसे मिला तो ऐसा लगा
जैसे जिन्दगी से मिला गया,
सदियों से जो खोया था
मेरे रूह का हिस्सा वो हिस्सा मिल गया |

तेरे संग रहना है तेरे साथ देना है,
तू मुझे समझ चुका है मुझे तुझे समझना है,
तेरा साथ पाकर मुक़्क़मल हुई है मेरी ज़िन्दगी,
तुझे ज़िन्दगी भर अपने साथ रखना है।।

Love Shayari for husband in Hindi

कुछ इस तरह तेरी
आगोश में खो गए,
जैसे दो जिस्म एक जान हो गए।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं |

मुश्किलें तमाम हो
पर साथ तेरा हो,
गिरू अगर तो
संभाले मुझे वो हाथ तेरा हो।

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ |

हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं,
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है |

जुबां पे दिल की बात आने लगी है,
देखो मेरी बीवी मुस्कुराने लगी है |

2 line Shayari for husband

मेरे सपनों का सच, खुशियों के एहसास आप हैं, 
कितनी खुशनसीब हूँ मैं, मेरे पास आप हैं |

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान को देखकर,
मेरे दिल को अजीब सुकून मिलता हैं |

यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए |

तेरे चेहरे की हसीं,
मेरे दिल का सुकून है।

2 line Shayari for husband

आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे,
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी

पति पत्नी में कोई रूठे तो
इक दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के
अरमान तो खुलकर बता दो।

दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई,
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया,
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया,
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया |

तक़दीर में कुछ चाहे ना हो मेरी,
पर इस दिल को आपका ही साथ चाहिए |

जो नाराजगी हुई तो एक दुसरे को मना लो, 
परेशानियाँ ज़िन्दगी की यूँ बढ़ाया न करो |

husband wife love Shayari

बीवी बनके ज़िन्दगी में, आई थी तुम मगर,
बीवी न रहके तुम मेरी ज़िन्द्दगी हो बन गयी |

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो।

जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो,
मुहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो |

एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी |

सदा तेरे मासूम से चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान हों,
कोई हो ना हो बस
दुआओं में तेरा नाम हों।

husband wife love Shayari

जीवन तुमारे बिना अब कटता नही है…
तुमारी याद मेरे जेहन से मिटती नही…
तुम बसे हो मेरी आँखों मे…
निगाहो से तेरी तस्वीर हटती नही!!

दो लफ्ज उसने कहे थे दिल की पीड़ा मिट गई,
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया,
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया,
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया |

मुहब्बत को समझ सकते है,
मगर उसे कह नहीं सकते हैं,
होठों से ये बयाँ नहीं होता,
कि आपके बिना हम रह नहीं सकते हैं |

Husband wife Shayari in Hindi

तुम्हारे आने से पहले ज़िन्दगी का एहसास नहीं था,
बीवी बन के तुमने मुझको जिंदा कर दिया |

जब वो इश्क़ करते हैं,
‌हर पल अच्छा सा लगता हैं,
‌शरारतें कुछ होती हैं,
‌और प्यार भी सच्चा सा लगता है।

मेरे इश्क की जान तुम हो,
मेरे इश्क की पहचान तुम हो,
मेरे इश्क की भाषा तुम हो,
मेरे इश्क मेरी जिन्दगी की परिभाषा तुम हो |

जो दिल से चाहा था वो मिला हमकों,
ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है,
ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी,
जब से हमने आपकों पाया हैं |

हाँ है उनसे मोहब्बत,
ये उम्र का तकाजा तो नहीं,
हम यूं ही उन पर मर मिटे,
कहीं ये असर ज्यादा तो नहीं।

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम |

लफ्ज़ो में बयां नहीं कर सकता
मै उसकी चाहत को,
मेरी आँखों में देख लो,
मेरी मोहब्बत बेशुमार है।

सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर |

आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे,
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी |

पूरी दुनिया को छोड़कर,
मैंने तुझे अपनी दुनिया बना ली है,
तुझसे इस कदर मुहब्बत है मुझे,
कि तेरे सपनों को अपने आँखों में सजा ली है |

Very romantic heart touch true love husband wife shayari

दुआ है कभी तुम्हारा साथ न छूटे,
मेरे हाथों से तुम्हारा अब हाथ न छूटे |

हर वक़्त मुस्कुराना
आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये
रखना हमारी किस्मत में है।

तुम साथ हो तो जिन्दगी है,
तुम्हारे बिना कहाँ जिदंगी हैं |

ईश्वर का बनाया हुआ रिश्ता,
भरा है प्यार व तकरार जिसमे,
लड़ाई व मोहब्ब्त का सरगम एवं साथ में,
कभीं न टूटने वाला ये पति पत्नी का बंधन |

अब से रातें तेरी दिन मेरा होगा,
अब से हर दिन नया सवेरा होगा।

Very romantic heart touch true love husband wife shayari in Hindi

ना शिकवा कोई तुझसे है, 
ना ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया, 
जब से मिला तू मुझसे है ।

बस मेरी एक ही दुआ है,
मेरे रब से मुझे जितनी भी
ज़िंदगी दे मेरे हमसफ़र के साथ दे।

मेरी ज़िंदगी की कहानी , 
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, 
मेरी किस्मत बदल गई है।

तुम्हारी हर मुस्कुराहट गुलाब सी लगती है,
तुमसे एक पल दी जुदाई सजा सी लगती है !

माना कि जिन्दगी का तजुर्बा थोड़ा कच्चा है,
पर खुदा की कसम मुहब्बत आपसे सच्चा है |

Best heart touch true love husband wife shayari

तुम्हारे पहलू में गुज़रती रात अच्छी लगती है,
मगर सुबह तुम्हारे पास जगना दिल छू लेता है |

मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान,
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी
ये जान भी कुर्बान।

प्यार और दिलदार हमेशा साथ हो,
और कुछ भी नहीं चाहिए मुझे जिन्दगी में |

कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो |

Best heart touch true love husband wife shayari

इस दिल मे ख्याल जब भी तेरा आया,
खूदा कसम सिर्फ तेरा वो चांद सा,
मुस्कुराता चेहरा नजर आया।

जैसा मांगा उपरवाले से, 
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।

इतनी जल्दी ना कर मनाने की,
रूठ जाने पर भी हम तेरे ही हैं।

तू जान मेरी हमराह मेरी, 
तुमसे ही जीवन की नई शुरूआत हुई,
हर कदम कदम पर है तू साथ मेरे, 
मेरी दुनिया आबाद हुई।

जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख़्वाहिश मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला।

तू मेरी धड़कन, तू मेरी जान, मेरी दुनिया हो,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बहुत बुरी है |

Romantic Shayari for husband and wife

दिल भी तुम, जान भी तुम, अब मेरे अरमान भी तुम,
तुमसे ही मेरी ज़िन्दगी और जीने का सामान भी तुम |

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो।

तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है |

पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे,
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको,
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे |

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना।

Romantic Shayari for husband and wife

यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है,
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है,
तू करीब है तो अपनापन है,
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है |

तुम्हें पाते ही
ख़ुद को खो बैठता हूँ,
पर नज़रें मिलते ही,
हम मिल जाते हैं।

मेरी हर सांस में सनम बस नाम तेरा, 
हर धड़कन की आवाज़ हो तुम,
तुमसे ही अमर है सुहाग मेरा, 
मेरी मोहब्बत के सरताज़ हो तुम।

कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो
और जूनूँ भी तुम ही हो,
अब जब अहसास तुम हो
तो जिंदगी भी तुम ही हो।

तुमसे लड़ते-झगड़ते है और नाराजगी भी रखते हैं,
पर तुम्हारे बिना जीने का ख्याल नहीं रखते हैं |

heart touch true love Husband wife Shayari Hindi 2 line

तमने मेरे कमरों को घर बना दिया,
बीवी बनके मेरे दिल में अपना दफ्तर बना लिया |

तक़दीर में कुछ चाहे ना हो मेरी
पर इस दिल को आपका ही साथ चाहिए |

मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
ये जब-जब कहता हूँ
तब-तब तुम्हें याद दिलाता हूँ,
तुम ही मेरी जिन्दगी मेरी जान हो |

अब और क्या मांगूं मैं भगवान् से भला,
पाके आपको मुझे सब कुछ है मिल गया |

heart touch true love Husband wife Shayari Hindi 2 line

उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।

तुम्हारी हर ख्वाइश पे मैं सब निसार दूं,
तुम्हे खुश रखने को मैं ज़िन्दगी गुज़ार दूं |

आ तेरे दिल के अँधेरों में
मैं उजाला कर दूँ,
बसा लूँ तुझे अपनी साँसों में
और खुद को फ़ना कर दूँ।

जान तुझ पर मेरी हर ख़ुशी कुर्बान है,
तू ही मेरी ज़िन्दगी, तू ही जहान है |

आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।

मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है,
कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में |

True love Shayari for hubby (heart touch)

hubby मेरा ऐसा हो जो सुबह उठ कर फरमाए
जान तुम रहने दो मैं बनता हूँ चाय ।।

तुम्हारा प्यार जताना बहोत अच्छा सा लगता है,
आंखे तुम्हारी, दिल तुम्हारा सच्चा सा लगता है |

तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ,
तुझे सोचते सोचते मैं सो जाता हूँ |

तू हर चीज़ मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।

तुम्हारे हाथ की चाय जब फीकी बनती है,
तुम्हारी मुस्कराहट से वो फिर मीठी बनती है |

तू खुशी दे या गम बस दिया कर,
तेरी दी हुई हर चीज अच्छी लगती है।

राह भी तुम, और सफ़र भी तुम हो,
मंज़िल भी तुम, हमसफ़र भी तुम हो |

आपके साथ बिताया गया हर,
लम्हा खास लगता है,
आपके साथ सुबह की शुरआत
करना अच्छा लगता है।

True love Shayari for hubby

कुछ अच्छा किया होगा पिछले जनम में,
तेरे जैसा यार मिला,
थोड़ी सी खुशियाँ मांगी थी,
सपनो का संसार मिला |

कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना |

अंतिम दो लाइन

मैंने यहाँ पर मस्त-मस्त हर्ट टचिंग ट्रू लव हसबेंड वाइफ़ शायरी (heart touch true Love husband wife Shayari) लिखी है |

सभी शायरियाँ इतनी शानदार है कि इसे पढ़कर आपके हमसफर का दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा | जो अपनी पत्नी या पति को सच्चा प्यार करते है उनके लिए ही यहाँ पर ट्रू लव हसबेंड वाइफ़ शायरी मिलने वाली है |