Top 10+ Heart Touching Shayari for best friend (2022)

Heart touching best friend Shayari

आप अपने बेस्ट फ्रेंड को दिल को छू लेने वाली बेस्ट फ्रेंड शायरी भेजना चाहते है तो इस पोस्ट में Heart Touching Shayari for Best Friend लिखी गयी है |

इस लिस्ट में से आपकी पसंदीदा बेस्ट फ्रेंड शायरी को कॉपी पेस्ट करके अपने जिगरी दोस्त को भेज सकते है | आप द्वारा भेजी गयी बेस्ट फ्रेंड की शायरी पढ़कर आपका दोस्त जरूर खुश होगा | ऐसा मेरा वादा है |

Heart Touching Shayari for Best Friend

सफर दोस्ती का युही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे, ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह, चाहे हर रिश्ता बदलता रहे |

क्यों मुश्किलो में हाथ बढ़ा देते हैं दोस्त, क्यों गम को बंट लेते हैं दोस्त, ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा, फिर भी जिंदगी भर साथ निभाते हैं दोस्त |

मेरी तक़दीर लिखने वाले एक एहसान कर दे, मेरे दोस्त की तक़दीर मैं एक और मुस्कान लिख दे, न मिले कभी दर्द उसको, तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे |

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है, दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है, अरे सच्ची दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है |

दोस्ती में ही ताकत है साहेब, समर्थ को झुकाने की, बाकी सुदामा में कहाँ ताकत थी, श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की |

है दोस्ती वो मुस्कान जो चेहरे से नहीं जाती है,  है दोस्ती वो खुशबू जो साँसों में बस जाती है, हो दोस्त कोई अगर तुम्हारे जैसा दुनियाँ में, तो ज़िन्दगी ही स्वर्ग बन जाती है।

कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था, कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था, हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है, कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था |

ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना, मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना, दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े, चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना |

heart touching shayari for best friend

यह भी पढे- एकतरफा प्यार शायरी हिन्दी में

शानदार बेस्ट फ्रेंड की शायरी

उम्र भर मेरा साथ निभाने वाला, मुश्किल वक्त में काम आने वाला, भँवर में अगर फँसी हो कश्ती मेरी, मेरा दोस्त हैं पार लगाने वाला |

दोस्त है तो आंसुओं की भी शान होती है, दोस्ती ना हो तो महफ़िल भी क़ब्रिस्तान होती है, सारा खेल तो दोस्ती का ही है, वरना मैय्यत और बारात एक समान होती है।

दोस्त आपकी दोस्ती का क्या ख़िताब दें, करते हैं इतना प्यार की क्या हिसाब दें, अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते, लेकिन जो खुद गुलदास्ता हो उसे क्या गुलाब दें|

तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे, के हम ये ज़माना ही भूल गये, तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये |

ज़िन्दगी के तूफ़ानो का साहिल है तेरी दोस्ती, दिल के अरमानों की मंजिल है तेरी दोस्ती, जिंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत, अगर मौत आने तक साथ दे तेरी दोस्ती |

सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है, वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है |

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही, दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही, जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो, तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही |

Heart Touching Shayari for best friend

यह भी पढे- मतलबी पैसे की दुनिया है शायरी

Heart Touching Shayari for best friend in Hindi

तेरी दोस्ती में इस हद तक चले जायेंगे, तू कहेगा तो तेरे लिए अपनी जान भी गवा जायेंगे।

अजनबी थे आप हमारे लिए, यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा, बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती, तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है , लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है, लोग दुनिया मे दोस्त देखते है, हम दोस्तो मे दुनिया देखते है |

दिल ही क्या जो मिलने की आरजू न करे, तुम्हें भूलकर जियूं यह खुदा न करे, रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर, यह बात और है जिन्दगी वफा न करे।

आप हमारे कितने पास हो, आप हमारे लिए कितने खास हो, काश आपको भी ये एहसास हो, आपकी यादो में हम भी खास हो |

अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना, मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना, और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा, तो उसे चैन की नींद सोने नही देना |

Emotional Heart Touching Best Friend Shayari

सच्चे दोस्त वो होते हैं जो हमें कभी गिरने नहीं देते, और ना ही किसी के कदमो के आगे झुकने देते।  

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा, तू दोस्ती में इतना क्यों खोया है, तब दिल बोला दोस्तो ने ही दी है सारी खुशियां, वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया हैं।

दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते है, दुख सुख के हर पल में साथ दिया करते है, दोस्त तो मिला करते हैं तक़दीर वालो को, मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम यही दुआ करते है |

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे, तड़पेंगे बहुत मगर आंसू नहीं आयेंगे, जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त, आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो, वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो, वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं, और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो |

कुछ लोग कहते है, दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये, लेकिन हम कहते है, दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये |

Love Heart Touching Best Friend Shayari

यह भी पढे- भरोसा तोड़ने वाली शायरी

इस ज़माने में लोग प्यार के पीछे पागल हैं, और हम दोस्ती के पीछे।

कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छुटा नहीं करते, वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते, मिलते हैं कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में, जिनसे नाते कभी टूटा नहीं करते |

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी, मेरी हर खुशी दोस्ती की नाम होगी, कुछ मांग के तो देखो दोस्त, होठों पे हसी और हथेली पे जान होगी |

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं, पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है, कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

हम तो अपने दोस्तों के सारे गम चुरा लेते हैं, दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं, हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं, की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है |

हम तो बस इतना उसूल रखते है, जब हम तुझे कुबूल करते है, तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है |

Sad Heart Touching Best Friend Shayari

यह भी पढे- रूठे दोस्त को मनाने की शायरी

बेस्ट फ्रेंड के लिए शायरी

भले ही साल बदलता रहे, पर तेरी मेरी दोस्त कभी ना बदले।

दोस्ती शायद जिंदगी होती है, जो हर दिल में बसी होती है, वैसे तो जी लेते हैं सभी अकेले, मगर फिर भी जरुरत इसकी हर किसी को होती है |

दोस्त ही दोस्त को पहचान दिया करते हैं, दोस्त ही दोस्त को मुस्कान दिया करते हैं, जब जरूरत पड़ती है दोस्ती के ख़तीर, तो दोस्त ही दोस्त को जान दिया करते हैं |

प्यार का रिश्ता इतना गहरा नहीं होता, दोस्ती के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता, कहा था इस दोस्ती को प्यार में न बदलो, क्यूंकि प्यार में धोखे के सिवा कुछ नहीं होता।

तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी, तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो, फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी।

न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना, न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना, अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी, तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना |

जब दोस्तों की दोस्ती हो तो रोने में भी शान लगती है, दोस्तों के बिना महफ़िल भी श्मशान लगती है, दुनिया में बात तो दोस्ती की है ए मेरे दोस्त, वरना मय्यत और बारात एक समान लगती है |

Friendship Heart Touching Best Friend Shayari

यह भी पढे- टाइम पास शायरी

कितनी कमाल की होती हेना ये दोस्ती, ज़िन्दगी में कितने भी मोड़ आ जाये, फिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।

एक हल्के से इशारे की जरुरत होगी, दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी, हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को, जहां आप को सहारे की जरुरत होगी |

जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे, हम क्या… हम से भी अच्छे हजार मिलेंगे, इन अच्छों की भीड़ में हमें ना भूल जाना, हम कहां आपको बार बार मिलेंगे |

प्यार से कहो तो आसमान मांग लो, रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो, तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना, फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी, नये लोग होंगे नई बात होगी, हम हर हाल में मुस्कुराते रहेगे, अपनी दोस्ती अगर यूंही साथ होगी।

ज़िन्दगी के कुछ पल बहुत खास होते है, जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है, आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई, ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है |

दोस्ती वो है जिसमे ज़िन्दगी महकती है, दोस्ती में जिंदगी, शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है, ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये, तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है |

यारी वो नहीं जो जिन्दगी देती है, यारी वो भी नहीं जो ख़ुशी देती है, अरे सच्ची यारी तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू का कण भी पहचान लेती है |

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए, हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए |

तुमसे दुरी का एहसास सताने लगा, तेरे साथ गुजरा हर लम्हा याद आने लगा, जब भी तुझे भूलने की कोशिश की एक दोस्त, तू दिल के और भी करीब आने लगा।

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू, आप भूल भी जाओ तो मैं याद करू, दोस्ती ने बस इतना सिखया है मुझे, की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू।

इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है, इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है, इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी सारी ज़िन्दगी, मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है, आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है, मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे, खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो, कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो, कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है, दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो |

सच्चा दोस्त वो होता है, जो वक्त बिना देखे, आपके साथ होता है |

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है |

हम वो फूल है जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते, ये वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते, हम से बिछरोगे तो एहसास होगा तुम्हें, हम वो दोस्त है जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते।

कुछ मीठे पल याद आते हैं, पलकों पर आसूं छोड़ जाते हैं, कल कोई और मिल जाए तो हमें ना भूल जाना, दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते हैं।

छोटी-छोटी शरारतों का अंजाम है दोस्ती, कहे-अनकहे रिश्तों का पैगाम है दोस्ती, दिन-रात की मस्ती का नाम है दोस्ती, लेकिन आपके बिना बिल्कुल बेजान है ये दोस्ती।

ऐ दोस्त जब कभी तू बहुत उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करेगा याद, तुझे हमारे करीब होने का एहसास होगा।

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का, दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का, ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है, दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है, रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है, प्यार की महक भी मिलती ही रहती है, पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है |

तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ, तुझसे मिले बिना तेरी हर बात बता सकता हूँ, है मेरी दोस्ती में इतना दम, तेरी पलकों का आँसू अपनी पलकों से गिरा सकता हूँ |

यह भी पढे- आप हमेशा खुश रहे शायरी

Best Friend Shayari for girls and boys

शर्तें लगाई नहीं जाती दोस्ती के साथ, कीजिये मुझे क़ुबूल मेरी हर कमी के साथ।

ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना ! दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना, साथ चलना मेरे दुख सुख मे, भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना |

दिल से ख्याल-ए-दोस्त भुलाया न जायेगा, सीने में दाग है की मिटाया न जायेगा।

ऐ दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ हैं, हर वक्त मिलने की फरीयाद करते हैं, हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं, हम निंद में भी आपसे बात करते हैं |

हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं, चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना, हम तो है एक दम खरा सोना, चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना |

दोस्ती एक आईने की तरह है, जो कभी कभी टूट जाती है, पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है |

ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है, हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है, मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो, मेरे हाथो पर मेरी जान है |

दोस्ती हर वक्त मिलने से नही होती, दोस्ती तो दिल से है होती |

क्यूँ ज़िन्दगी में ज़ख्म पे मरहम बन जाते हैं दोस्त, क्यूँ ज़िन्दगी में साथ निभाते हैं दोस्त, उनसे न खून का होता है न रिवाज़ का होता है रिश्ता, क्यूँ फिर भी दूर तक साथ चलते हैं दोस्त |

हम उस रब से गुज़ारिश करते हैं, तेरी दोस्ती की ख्वाइश करते हैं, हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले, तू मिले तो सही वरना ज़िन्दगी ही न मिले |

दोस्ती का एहसान कुछ इस तरह मैं अदा करूँगा, तू भूल जा मुझे पर मैं हर वक्त तुझे याद करूँगा, दोस्ती से मैंने बस यही सीखा है, खुद से पहले मैं तेरे लिए दुआ करूँगा |

रास्तो की क्या सीमा है ये किसे पता, मंजिल क्या हो ये किसे पता, दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है, कब एक दूसरे से जुदा हो जाये ये किसे पता |

यह भी पढे- रुला देने वाली शायरी

दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को, जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं।

किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं, बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है।

इरादा तो दोस्ती का था, लेकिन मोहब्बत हो गयी।

मैं बुरा ही सही दोस्त तुम अच्छे से तो निभाना |

कब भुलाये जाते हैं दोस्त जुदा होकर भी दिल टूट तो जाता है, रहता फिर भी सीने में |

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी, दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी, ढूढ़ने चले हो हमसे बेहतर दोस्त, तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी |

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया, सारे गम को अपने अंदर भर लिया, और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया, तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया |

इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया, जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है, तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है, वहाँ मेरा ही नाम है |

हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे, हमतो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे, जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना, हम तो तेरा आसमान बन जायेगे |

आसमान छूने की कोशीश कर ज़मीन को न ढूंढना, ज़िन्दगी जीने की कोशिश कर खुशियों को न ढूंढना, ए मेरे दोस्त ज़िन्दगी में हर पल मुस्कुरा कर जियो, ज़िन्दगी जीने के लिए किसी वजह को न ढूंढना |

ज़िन्दगी के रस्ते पर कितने मोड़ आते है, कुछ मुस्कान बन कर दिल में खिलते है, कुछ ज़िन्दगी में ऐसे दोस्त मिलते हैं, कोई साथ दे न दे लेकिन वो साथ चलते हैं |

यहाँ क़दम क़दम पर नए फनकार मिलते हैं, लेकिन क़िस्मत वालों को सच्चे यार मिलते हैं।

जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ, मुनाफ़िक़ बनकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता।

मुलाक़ातें ज़रूरी है अगर दोस्ती निभानी है साक़ी, लगाकर भूल जाने से तो अक्सर पौधे सूख जाते हैं।

मोहब्बत और दोस्ती, ये दो चीज़ें हर तूफान का मुकाबला कर सकती हैं, मगर एक चीज़ इन दोनों को टुकड़े टुकड़े कर सकती है, वो है गलत फहमी |

हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया, सारे गम को अपने अंदर भर लिया, और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया, तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया |

हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है, दोस्ती पर सब कुछ वार दिया करते हैं, रिश्तो को तो हम निभाते ही है, पर दोस्ती का अंदाज अलग ही रखा करते है |

दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो दो अंजानो को जोड़ देता है, ज़िन्दगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है, सच्चा दोस्त वही कहलाता है, जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे पर साथ सिर्फ दोस्त देता है |

हम वो है जो दोस्ती पर अपनी ज़िन्दगी लुटा देते है, हम तो अपनी सारी खुशियां वार देते है, हमसे दोस्ती में बहुत गहराई से कोई वादा करना, क्यूंकि किसी भी वादे पर हम अपनी पूरी ज़िन्दगी गुजार देते हैं |

ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो, ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो, मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है, पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो |

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा, फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे, जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे |

ये मेरा नाज़ुक सा दिल है इसे कभी मत तोड़ना, किसी भी बात पर हमसे कभी न मुँह मोड़ना, हम ज़रा नादान है हमारी थोड़ी सी परवाह करना, और ये दोस्ती कभी भी हमसे मत तोड़ना |

यह भी पढे- लव शायरी हिन्दी में

अंतिम दो लाइन

इस पोस्ट में लिखी गयी Heart Touching Shayari for best friend आपको पसंद आई होगी |

तो देर किस बात की शायरी कॉपी कीजिये और भेज दीजिये अपने दोस्त को बेस्ट फ्रेंड शायरी |