Top 10+ Heart touching good night messages for friends in Hindi (2022)

Heart touching good night messages for friends in Hindi

प्रत्येक व्यक्ति के बहुत सारे दोस्त होते है | जिनमें से कुछ दोस्त की खास व जिगरी होते है | इस जिगरी दोस्तों को हर्ट टचिंग गुड नाइट मेसेज भेजना अच्छा लगता है |

आज मैं यहाँ पर दोस्तों के लिए गुड नाइट मेसेज हिन्दी में (Heart touching good night messages for friends in hindi) लेकर आया हूँ |

आप दोस्तों के लिए शुभ रात्री मेसेज की इस लिस्ट में से आप भी अपने खास दोस्तों को गुड नाइट बोल सकते है |

यहाँ पर शानदार दिल को छू लेने वाले गुड नाइट मेसेज हिन्दी में लिखे गए है | आपको यह लिस्ट पसंद आने वाली है |

Heart touching good night messages for friends in Hindi

Heart touching good night messages for friend

टाला प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा, आप कैसे हो,सवाल हमारा, याद करते रहेंगे ये वडा हमारा, फिलहाल कबुल कीजिए गुडनाईट हमारा |

चाँदनी बिखर गयी है सारी, रब्ब से है ये दुआ हमारी, जितनी प्यारी है तारों की रौशनी, आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी, शुभ रात्रि !

न जाने क्या कशिश है इन खयालो में, कुछ लोग हमसे दूर होकर भी कितने अपने है |

कुछ ऐसा नशा चढ़ा है आपके इश्क़ का, कि सोएं या जागें तो ये दिल सिर्फ, आपकी ही बात करता है, मेरी तो सुनता ही नहीं है |

दोस्ती की वजह नहीं होती , दोस्ती सजा नहीं होती, दोस्ती में होती है ईमानदारी, दोस्ती में दुनियादारी नहीं होती, दोस्त जान से प्यारा होता है, दोस्त से जान प्यारी नहीं होती |

इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए, कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था, आँख बंद कर हम फिर आपके सपनों में खो गए, शुभ रात्रि |

उनकी आँखों से कब इजहार होगा, दिल की किस धड़कन में हमारे लिए प्यार होगा, गुजर रही है रात उनकी यादो में अक्सर, कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा |

हो चुकी रात बहुत अब सो भी जाइये, जो है दिल के करीब उसके ख्यालों में खो भी जाइये, कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका, ख्वाबों में ही सही मिल तो आइये।

आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा, एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा, खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना, वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा।

जब रात को आपकी याद आती है, सितारों में बस आपकी तस्वीर नजर आती है, खोजती रहती है निगाहे उस चेहरे को, याद में जिसकी बस सुबह हो जाती है |

यह भी पढे- पत्नी को जन्मदिन पर बधाई संदेश

Good night messages for friends

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता, कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता, जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को, किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता।

हो मुबारक आपको ये सुहानी रात, मिले ख़्वाबों में भी खुदा का साथ, खुले जब आपकी प्यारी सी आँखें, तो ढेरों खुशियां हो आपके पास |

टाला प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा, आप कैसे हो,सवाल हमारा, याद करते रहेंगे ये वडा हमारा, फिलहाल कबुल कीजिए गुडनाईट हमारा |

आसमा से ऊंचा कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं, वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे है, पर आपसे प्यारा कोई नहीं |

चाँद ने चाँद को याद किया, प्यार ने प्यार को याद किया, लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार, इसलिए हमें चाँद जैसे दोस्त को याद किया |

थोड़े से अँधेरे में रात नहीं होती, सबके चेहरे में वो बात नहीं होती, ज़िन्दगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते है, क्या करे उन्ही से आजकल मुलाक़ात नहीं होती |

पूरे दिनभर की मस्ती, रात को याद करता हूं तो याद ताज़ा हो जाती है, यार एक तेरे होने से मेरी, हर खुशी दुगना हो जाती है ।

जब किसी की याद बहुत सताए, हवा जब बादलों को ही सहलाए, कर लो आँखे बंद और सो जाओ यारों, क्या पता जिस का ख्याल हैं, वो ख्वाबों में ही आ जाए |

चाँद के पलंग पर तारों की रजाई होगी, अब सो जा मेरे दोस्त वरना, मम्मी के हाथ तेरी जम कर पिटाई होगी, गुड नाईट माय डिअर फ्रेंड |

यह भी पढे- एट्टीट्यूड स्टेटस हिन्दी में

Good night messages

चाँद भी खामोश है रात भी खामोश है, पर दिल में शोर हो रहा है, कहीं ऐसा तो नही एक प्यारा सा दोस्त, बिना गुड नाईट कहे ही सो रहा है |

कितनी जल्दी शाम हो गई, और दोस्त को गुड नाईट कहने कि बात आ गई, हम तो बैठे थे तारों के बीच में, पर चांद को देखा तो मेरे प्यारे दोस्त की याद आ गई ।

मुस्कान आपकी यादो से मिलती है, दिल को राहत आपकी बातो से मिलती है, बंद मत करना ये दोस्ती का सिलसिला, दिल की धड़कन आपकी दोस्ती से चलती है |

अच्छा लगता है मुझे, रात को सोने से पहले अपने लोगों को याद करना, जो मेरे समक्ष ना होते हुए भी, मेरे हृदय के बहुत पास होने का अहसास दिलाते हैं |

मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है, हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है, पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है, आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है |

कितनी नन्हीं सी परिभाषा है दोस्ती की, मैं शब्द, तुम अर्थ, तुम बिन, मैं व्यर्थ, शुभ रात्रि मेरे दोस्त |

ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, तारों की महफ़िल संग रौशनी देना, छुपा लेना अंधेरे को, हर रात के बाद, एक खूबसूरत सवेरा देना |

अगर दूर हों जाएँ तो ऐतबार करना, अपने दिल को यूँ बेकरार ना करना, लौट आयेंगें हम जहाँ भी होंगें, सिर्फ हमारी दोस्ती पर ऐतबार करना, शुभ रात्रि दोस्त |

यह भी पढे- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस

Cute Good Night Messages for Friends in Hindi

ज़िन्दगी मैं हज़ारो दोस्त बनाओ, पर उन हज़ारो दोस्तों मैं, एक दोस्त ऐसा बनाओ की, जब हज़ारो लोग आपके खिलाफ हो, तो वो आपके साथ हज़ारो के खिलाफ हो |

तेरी दोस्ती में जिंदगी में तूफ़ान मचाएंगे, तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे, अगर तेरी दोस्ती जिंदगी भर साथ दे, तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ आएंगे, गुड नाईट फ्रेंड |

ओ हसीन चाँद मेरे यार को एक तोहफा देना, लाखो तारो की सजी महफिल के साथ रौशनी देना, अँधेरे को तुम छुपा लेना ऐसा, हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना |

तुझसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया, मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया, हम तो जागते रहे तेरे ही ख्यालों में, और तुझे सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया, गुड नाईट फ्रेंड |

आपसे मिलने के बाद हम आपको खोना नही चाहते, इतनी खुशी मिलने के बाद अब रोना नही चाहते, नींद तो बहुत है हमारी आँखों मे भी, मगर आपसे बात करे बिना सोना नही चाहते |

बस यही दुआ है आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो, प्यार भरे मीठे सपनो की सदा बरसात हो, जिनको ढूंढ़ती रहीं दिन-भर आपकी यह आँखें, रब करे सपनों में बस उन से ही मुलाक़ात हो |

अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना, तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना, डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे, तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना |

यह भी पढे- लव शायरी

अंतिम दो लाइन

दोस्तों के दिल को छू लेने वाले गुड नाइट मेसेज हिन्दी में (heart touching good night messages for friends in hindi) की लिस्ट जरूर पढे | तथा रोजाना शुभ रात्री के मेसेज प्यारे दोस्त को भेजे |