Top 10+ Mothers day quotes from daughter in Hindi (Shayari)

Mothers day quotes from daughter in hindi, Happy Mothers Day 2022 Quotes, Shayari, Wishes, Status from Daughter in Hindi

मदर्स डे पर एक बेटी अपनी माँ को मदर्स डे विश करना चाहती है | इस लिए इस पोस्ट में बेटी की तरफ से मदर्स दे कोट्स हिन्दी में लिखे गए है |

यदि आप एक बेटी है तो अपनी माँ को happy Mothers Day बोलने के लिये यहाँ से मदर्स डे कोट्स कॉपी पेस्ट करके अपनी माँ को भेज सकते है और मदर्स दे विश कर सकते है |

mothers day quotes from daughter in hindi

यह भी पढे- Mothers Day के बारे मे यहाँ से जाने

Mothers day quotes from daughter in Hindi

ये दुनिया है तेज धुप, पर वो तो बस छाँव होती है, स्नेह से सजी, ममता से भरी, माँ तो बस माँ होती है।

मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ।

हर मंदिर, हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका, दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका ।

रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए, चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां, हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां |

जिँदगी‬ की पहली ‪Teacher‬ ‎माँ‬, जिँदगी की पहली ‪Friend‬ माँ, ‪Jindagi‬ भी माँ ‎क्योँकि‬, ‎Zindagi‬ देने वाली भी माँ |

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा |

भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने माँ बनाई है।

हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं, मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था।

उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे, पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है मां को, उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी, ना ममता में कभी मिलावट देखी | हॅप्पी मदर्स डे |

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ, तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ, प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?, कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ, चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ, जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ |

जब बेटियाँ विदा होती हैं, तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं, जब बेटे विदा होते हैं, तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं।

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है।

हर इन्सान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है, दूर होते हुए भी वो दिल के पास होती है, जिसके सामने मौत भी अपना सिर झुका दे, वह और कोई नहीं बस माँ होती है ।

यह भी पढे- Happy Married Life Quotes for friend

Best Mothers Day Quotes from Daughter poster, images and wallpaper

Mothers Day quotes in hindi from Daughter
Heart Touching mothers Day Quotes in Hindi from Daughter
Mothers Day quotes in hindi from Daughter
Mothers day Wishes from Daughter in Hindi
Mothers day Shayari from Daughter in Hindi

यह भी पढे- Heart touching good night message for friend

Mothers Day Quotes in Hindi

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है, हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है, अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा, मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है |

जब कभी मेरा मन उदास होता है, तब तेरा चेहरा आसपास होता है, तब मिलता है सुकून और विश्वास, माँ ! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा। Happy Mothers Day 2022.

माँ तो सिर्फ माँ ही होती है, जो हर हाल में पहचान लेती है कि आंख सोने से लाल हुई है या रोने से।

माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा, ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा |

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती, सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती, माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते, खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती |

जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं, उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है।

दुनिया की हर चीज बिक सकती है, पर माँ की ममता नहीं, माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में कुछ और हो सकता नहीं।

बेसन की रोटी पर, खट्टी चटनी सी माँ याद आती है, चौका, बासन, चिमटा, फूंकनी जैसी माँ।

ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे, ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता हे, एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई तबिश, मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता हे |

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी, कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी |

मुझे इतनी फुर्सत कहाँ थी कि मैं तकदीर का लिखा देखता फिरता, बस अपनी माँ की मुस्कुराहट देख कर समझ जाता था की मेरी तकदीर बुलँद है।

दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है, बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है।

लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती।

माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में बिठाया जाए, रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये |

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं, लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो |

बहुत देखे हैं हमने इश्क में जान लुटाने वाले, भाई, कोई उस माँ से भी जाकर के पूछे कितनी शिद्दत से पाला है, रातों में उठ उठकर।

माँ को देखकर मुस्कुरा लिया करो, क्या पता किस्मत में तीर्थ लिखा ही ना हो।”

है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है, वो माँ का प्यार है, सब पर उधार रहता है।

ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी, पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान मे जगह दी, तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे “नौ” महीने पेट में जगह दी |

अंतिम दो लाइन

बेटी के तरफ से माँ को हैप्पी मदर्स डे विश के लिए कोट्स (Mothers day quotes from daughter in Hindi) इस पोस्ट में लिखे गए है |

इसके अलावा मदर्स डे शायरी, विसेज, तथा स्टेटस भी इस पोस्ट में आपको देखने को मिलेंगे | बेटी अपनी माँ को यह शायरी, शुभकामनायें स्टेटस भेजकर हैप्पी मदर्स डे बोल सकती है |