Top 10+ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस (2022)

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस

Gussa, selfish, Emotional, attitude, ego, badlte log Mujhe koi fark nahi padta Status, Shayari, SMS, WhatsApp Status

आज के जमाने में अधिकतर लोग मतलबी होते है उन्हें केवल और केवल खुद की परवाह होती है | यदि किसी और मनुष्य, दोस्त, परिवार के सदस्य, पड़ोसी के कोई तकलीफ होती है यह कोई समस्या होती है तो ऐसे लोगो के कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि ये लोग अपने से ही मतलब रखते है | ऐसी स्थिति में लोग व्हाट्सएप पर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस (mujhe koi fark nahi padta status) लगाना चाहते है ताकि उन लोगो को यह महसूस हो सके |

जब आपने कभी उनकी मदद की हो और जब आप पर कोई आपति आई है तो वे लोग आपकी मदद करने से कतराते है तो आपको थोड़ा दुख होता है | आपने तो उनकी मदद की लेकिन जब जरूरत पड़ी तो उन्होने आपकी बिलकुल भी मदद नहीं की | ऐसी स्थिति में आज के इस इंटरनेट के युग में लोग व्हाट्सएप पर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस (mujhe koi fark nahi padta status) लगाना चाहते है ताकि उन लोगो को यह महसूस हो सके |

तो आज मैं यहाँ पर आप सभी के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस (koi fark nahi padta status) की लिस्ट लेकर आया हूँ जिनका प्रयोग आप भी अपने व्हाट्सएप, फेसबूक और इन्स्टाग्राम पर स्टेटस, शायरी व रील लगा सकते है | इस लिस्ट में तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता,इस प्रकार के कई सारे स्टेटस लिखे हुए है |

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस (Mujhe koi fark nahi padta Status)

आज खुस है हम आब जिन्दगी बरबाद हो
जाने के लिए कुछ भी ना बोला आब कुच दूर नाही पत्ता ।।।
आब जाब फ़ारक नाही पत्ता टैब हाय ज़िंदगी में फ़िदा अता है

मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता
लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं…
बस मेरा खुदा जनता है,
की मैंने कभी किसका बुरा नहीं चाहा…

mujhe koi fark nahi padta status

प्यार है इसलिये तेरी इतनी फ़िक्र करता हूँ,
जिस दिन तू दिल से उतर गई,
तेरा जिक्र भी नहीं करूँगा.

तुझे कितना भी चाहूँ और कितना भी प्यार करलूँ
तुझे फर्क नहीं पड़ता अरे
फर्क तब पड़ता जब तू किसी एक की होकर रहती।

हम पूरे यकीन के साथ तो नहीं कह सकते कि
जिस तरह की भेंट उन्होंने चढ़ायी उससे कुछ फर्क पड़ा होगा या नहीं,
क्योंकि दोनों में से किसी को नहीं बताया गया था कि किस
किस्म की भेंट मंजूर की जाएगी और किस किस्म की नहीं।
Mujhe koi fark nahi padta Status

दिल में रहे थे तुम जब बरसात आती थी
अब नहीं भाता हमें बारिश का वो पानी

हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे।

बेइंतेहा प्यार में करूँ तेरी परवाह में कर और
तुम्हे कोई फर्क नहीं पड़ता !!

जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं
ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं !!

अब फरक नहीं पड़ता किसी के रूठ जाने से
जीतो हम पहले से ही नहीं रहे
अब डर भी नहीं लगता साँसे छूट जाने से।

वो मेरा है तो कोई और उसे क्यो देखे
जाने क्यों मुहब्बत मे बच्चा सा हो गया हुँ मैं !!

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस इन हिन्दी

जिसको जाना है वो चला जाता है
उसे हमारे रोने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता

एक वक्त था जब तुझे हजारों मैसेजेस लिखा करता था
और कोई काम न था मेरा
बस दिन भर तेरा लास्ट सीन देखा करता था
अब तू सुन ले
अब तो अरसा बीत गया है वीजीट किए हुए तेरी पुरानी प्रोफाईल को
जा-जा अब तू चाहे 24 घण्टे ऑन्लाइन रहले अपने नये आईडी पर,
मुझे फर्क नहीं पड़ता

तेरे sms का इंतजार भी मिनटों से ले घंटो तक
किया करते थे पर अब तेरे call से भी कोई
फर्क नहीं पड़ता।

हम भी बरगद के दरख़्तों की तरह हैं,
जहाँ दिल लग जाए वहाँ ताउम्र खड़े रहते हैं।
Mujhe koi fark nahi padta Status

गमो की शाम है पी लेने दो
दर्द भरी रात में जी लेने दो
उसे घंटा फर्क नहीं फर्क नहीं मेरी चाहत का
सितम की रात है मर लेने दो।

Mujhe koi fark nahi padta status

मुझे एक ने पूछा “कहा रहते हो”
मैंने कहा “औकात मे”
साले ने फिर पूछा “कब तक”
मैंने कहा “सामने वाला रहे तब तक

तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा ले कर जाएगा
वाह साहब वाह क्या शानदार लिरिक्स हैं
लिखने वाले ने कमाल कर दिया !!

पहले डर लगता था उसे खोने से
अब घण्टा भी फर्क नही पड़ता
उसके होने या न होने से !!

हमारा TIME कुछ इस तरह आएगा जो नफरत
करता है वो भी हमें चाहेगा !!

मेरी खामोशी से किसी को कोई फर्क नही पड़ता
और शिकायत में दो लफ़्ज कह दूं तो वो चुभ जाते हैं।

Happy Birthday Wishes for wife in hindi

इगो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस

एक वक्त था कि तुझसे बेइंतहां प्यार करता था
अब तो तू खुद मोहब्बत बन चली आए तो
मुझे फर्क नहीं पड़ता

एक वक्त था जब तुझ बिन एक पल न रह सकता था
बेचैन गुमशुदा अकेलेपन से डरता था
लेकिन अब तू सुन ले
कि इतना वक्त बीता चुका हूं इस अकेलेपन में कि
अब तो ताउम्र तन्हां रहना पड़ जाये तो
मुझे फर्क नहीं पड़ता
एक वक्त था कि तुझसे बेइंतहां प्यार करता था

हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश हो गए क़यामत आ जायेगी !

डरते नहीं हम सबको डरा देते हैं,
अच्छे-अच्छों को सबक सिखा देते हैं,
हम जहाँ कहीं भी रहते हैं…
अपनी दरियादिली दिखा देते हैं।
ego Mujhe koi fark nahi padta Status

लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना
की समंदर मे लहरें नहीं है
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.
बस उठने की अभी ठानी नही है.

ego Mujhe koi fark nahi padta status

किसी की याद को दिल में बसा के रोये हैं
किसी की तस्बीर को सीने से लगा के रोये हैं !!

मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई
फर्क नहीं पड़ता और शिकायत
में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ
जातें हैं !!

मोहब्बत के उस मुकाम पे जा पहुंचे है हम
की ना तेरे आने की ख़ुशी ना तेरे जाने का गम !!

एक तरफा प्यार कर हरा हूँ में
तुझे भुला ना सकूँ इतना बेचारा
हूँ में !! Sorry by

उसने कहा Ignore करके दिखा
मुझे मै रिश्ता ही तोड़ आया !!

Badalte log mujhe koi fark nahi padta status

याद नहीं करोगे तो भूल भी ना सकोगे,
मेरा ख्याल जहां से मीठा भी ना सकोगे,
एक बार जो तुम मेरे गम से मिलोगे,
तो सारी उमर मस्कुरा न सकोगे…!!

कोई खास फर्क नहीं पड़ता
अब ख़्वाहिशें अधूरी रहने पर
बहुत करीब से कुछ
सपनों को टूटते हुये देखा है मैंने

फ़क़ीर मिज़ाज़ हूँ, मै अपना अंदाज़
औरों से जुदा रखती हूँ,
लोग मस्जिदो मे जाते है,
मै अपने दिल मे ख़ुदा रखती हूँ।

गलत करने वालों को मैं हाथ से नहीं मारता,
बस नज़र में उनकी औकात छोटी कर देता हूँ !
मेरे बारे में अंदाज़ा तुम इससे लगा सकते हो,
दुश्मनो की भीड़ में भी मुस्कुराता हूँ मैं !

दूरियो से कोई फर्क नही पड़ता मुझे ,
बात तो दिलो की नजदिकियो से होती है ,
दोस्ती तो कुछ आप जैसे से है ,
वरना मुलाकात तो जाने कितनो से होती है ।
badlte log Mujhe koi fark nahi padta Status

कुछ लोग पसंद करने लगे हैं
अल्फाज मेरे मतलब मोहब्बत में
बरबाद और भी हुए हैं !!

इतना गुरूर किया तूने अपने इस मिट्टी के जिस्म पर
तो जा-जा ये तेरा जिस्म किसी और का हो जाए
मुझे फर्क नहीं पड़ता !!

Badlte log Mujhe koi fark nahi padta status

मुदत बाद मिले तो मेरा नाम पूंछ लिया उसने
बिछड़ते वक़्त जिसने कहा था की तुम
याद बहुत आओगे !!

दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं
वर्ना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है !!

gussa mujhe koi fark nahi padta status

जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं,
ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं।

दिया उसे एक मुश्त था
वापस किश्तों में मिला,
मैं शहर छोड़ आया था,
वापस वो दश्तों में मिला।

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं।

एक बार वक्‍त को बदलने दो
तुने सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं जिंदगी ही पलट दुँगा !

तु क्या हमारी बराबरी करेगी ‪पगली,
हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो
भी लोगों के लिए पोज़ बन जाती है।

उस दिन को भुला दूंगा
तेरी यादों को जला दूंगा
फर्क पड़ा अगर तेरे जाने का मुझ पर
तो खुद को मिटा दूंगा !!

एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है
हमें जख्म हो जितना गहरा उतना
मुस्कुराने की आदत है हमें !!
gussa mujhe koi fark nahi padta status

ख़ामोशी छुपाती है ऐब और हुनर दोनों
शख्सियत का अंदाज़ा गुफ्तगू से होता है।

एक वक्त था जब तेरी परवाह किया करता था
अब तो तू मेरे खातिर फना भी हो जाए तो
मुझे फर्क नहीं पड़ता
एक वक्त था कि तुझसे बेइंतहां प्यार करता था !!

Attitude mujhe koi fark nahi padta status

दुआओं में सिर्फ तुम्हे माँगा करते थे
मिन्नतें सिर्फ तुझे पाने की किया करते थे
पर अब डर नहीं तुझे खोने का
फर्क पड़ता नहीं तेरा पास होने का या ना होने का।

मुझे कोई फर्क नही पडता,
तुम मुझसे प्यार करते हो या नफरत,
अगर प्यार करते हो तो मै तुम्हारे दिल मे हुँ,
और नफरत करते हो तो दिमाग मे हुँ…

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।

मेरी भोली शक्ल पे मत जाना अगर मै,
A For #Attitude दिखाने,
परआ गई तो तुझे मेरी,
A फॉर औकात नज़र आजयेगी।

मैं बहुत प्यार से पेश आती हूं सबसे पर
इसका ये मतलब नहीं की हर लड़का
मुझमे इश्क ढूंढ़ता फिरे ..
Attitude mujhe koi fark nahi padta status

एक वक्त था कि तुझसे बेइंतहां
प्यार करता था अब तो तू खुद
मोहब्बत बन चली आए तो मुझे
फर्क नहीं पड़ता !!

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम
जिंदगी हैं !!

अफ़सोस तो उस वक्त करता हूँ
जिस वक्त में तुम्हे याद किया करता था
छोड़ के सारे कामो को
बस तेरी और सिर्फ तेरी फरियाद किया करता था।

लाख चेहरे है तेरे शहर में कुछ जाने कुछ अन्जाने
कल एक नजर ना आए तो कोई फर्क नहीं पड़ता।

जो एक बार नज़रों से उतर गया
फिर फरक नहीं पड़ता की वो
कहा गया !!

Selfish Mujhe koi fark nahi padta status

वो वक़्त था जब उनके रूठने से भी डरता था,
अब दूरी भी हो जाये तो फ़र्क़ नहीं पड़ता,
एक वक़्त था जब किसी के साथ रहने पर लड़ जाता था,
अब वो किसी और की भी हो जाये तो फ़र्क़ नहीं पड़ता।

उसने हमसे पूछा तेरी रजा क्या है,
क्यों करते हो पसंद वजह क्या है,
कोई बताए उसे मेरी खता क्या है,
जो वजह से करे पसंद किसी को,
उसमें मजा क्या है ।

बादशाह नही टाइगर हूँ मैं इसलिए लोग
इज्ज़त से नही मेरी इजाज़त से मिलते है।

सारी दूनिया के रूठ जाने से
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,
बस एक तेरा खामोश रहना
बहुत तकलीफ देता है।

Attitude जो भरी है मुझमें,
उसे जमाने को दिखाया करता हूँ।
मत टकराना भूलकर भी मुझसे
तेरे जैसे को हवा में फूंक कर उड़ाया करता हूँ।।
selfish Mujhe koi fark nahi padta Status

गज़ब के चोर हो कान्हा चोरी भी करते हो
और दिलो पर राज़ भी !!

बताना तुझे मिल जाए मुझ जैसा कोई और
अगर जा-जा तू औरों को आजमा ले
मुझे फर्क नहीं पड़ता !!

ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है !!

वो जो कहता था की तुम न मिले तो
मर जाएंगे हम वो आज भी जिन्दा है
ये बात किसी और से कहने के लिए !!

अब घंटा फर्क नहीं पड़ता तेरी उस चाहत का
जो तारीख की तरहा बदलती रहती।

आज इस पोस्ट में मैंने मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस (Mujhe koi fark nahi padta Status) की लिस्ट लिखी है | आपको जरूर पसंद आएगी | आप अपने WhatsApp पर तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ता स्टेटस लगा सकते है |