यहाँ पर दुनिया की बेहतरीन वन साइडेड लव शायरी (One Sided Love Shayari) हिन्दी में लिखी गयी है | वन साइडेड लव शायरी को एक तरफा प्यार शायरी भी कहते है | वन साइडेड लव शायरी व एक तरफा प्यार शायरी दोनों एक ही चीज है |
हम सब जानते है कि सभी का कोई न कोई क्रश तो होता ही है | जरूरी नहीं होता कि आपका क्रश भी आपने प्यार करे इसलिए लोग वन साइडेड लव (एक तरफा प्यार) करते रहते है | एक तरफा प्यार की स्थिति लड़के व लड़की दोनों के सामने आती है |
उन सभी एक तरफा प्यार करने वाले लड़को व लड़कियों के लिए आज मैं टॉप 10+ वन साइडेड लव शायरी (एक तरफा लव शायरी) लिखी है | जिन्हें आप कॉपी पेस्ट करने काम में ले सकते है |

वन साइडेड लव शायरी (One Sided Love Shayari)
उसकी यादें दिल में ही रह गई
थी शायद कोई मजबूरी
जो मेरी काहानी फिर अधूरी रह गई।
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिंदगी तेरी चाहत में सबर लू,
मुलाक़ात हो तुझसे इस तरह,
तमाम उम्र बस एक मुलाक़ात में गुजार लूँ |
गज़ब का अहसास होता है,
एकतरफा इश्क़ में ना इजहार
की खुशी ना इनकार का ग़म |
मेरे साथ तुम रहोगी,
तो सारी बलाये टल जाएगी,
तुझे छूना तो चाहता हु,
मेरी सारी ऊँगली कट जाएगी,
चुकाना पड़ता है |

किताबों में मिला सूखा गुलाब बता रहा है,
मोहब्बत में उनके एक अलग ही महक थी |
आग दिल में लगी जब वो खफा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
कर क वफ़ा कुछ दे न सके वो,
पैर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए |
तुम मिल जाओ बस इतनी सी ख्वाइश हैं,
मोहब्बत को फिर न किसी बात की नुमाइश हैं |
की मेरी शामों में एक सवेरा है,
मैं हकीकत से आ रहा हूँ पर अभी-भी ख्वाबों में वो मेरा है।
मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाती है,
ये सर्द रातें तेरी तस्वीर और उन तस्वीरों से हुई बातें।
रात हो गयी, तो मैं सुबह का इंतज़ार करूंगा,
तुम चाहे दिल लगा लो किसी से भी,
प्यार एक तरफ़ा है तो क्या हुआ,
मैं ज़िंदगी भर तुम्हारा इंतज़ार करूंगा |
वन साइडेड लव शायरी इन हिन्दी (One Sided Love Shayari in Hindi)
फुरसत में याद कर लेती थे हैं हमे,
और हम उसे प्यार समझ बैठा था।
तुम्हारे सब चाहने वाले मिलकर भी उतना नहीं चाह सकते तुम्हे,
जितनी महोब्बत मैं अकेला करता हूँ तुमसे।
वो बैठा रहा कुछ देर पास मेरे,
उस खामोश को मैंने सताया नहीं
मैंने पूछा भी था की मसला क्या हैं,
पर उसने मुझे कुछ बताया नहीं |
चाहता हूं, पर चाहता नहीं हूं,
तुझसे इश्क़ है , पर बताता नहीं हूं,
ये एक तरफा ही सही,
याद करके तुझे भूलता नहीं हूं |
प्यार के लिए उनसे लाख
मिन्नतें कर आया हू
उम्मीद में उसके दर पे मन्नत
का धागा बांध आया हू |

मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है।
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए,
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए |
एक खता हम दिन-रात किया करते है,
उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है |
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरे रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा |
ये दुनियाँ मुझे पागल कहेगी कि वो तुझसे प्यार नहीं करती,
क्यो उसके पीछे जाता है,
अब इस दुनियाँ को कैसे समझाएँ,
एक तरफ़ा प्यार में अगल ही मजा आता है |
यह भी पढे- Heart Touching true love Shayari in Hindi
वन साइडेड लव शायरी इन इंग्लिश (One Sided Love Shayari in english)
वह खुश है शायद पर
हमसे नहीं, वह नाराज़ हैं
शायद पर हमसे नहीं।
कोन कहता है उसे
मोहब्बत नहीं पर
शायद हमसे नहीं |
जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा देना |
ये किस तरह की मोहब्बत मै तुमसे करता हूं,
मै तुमसे ही तुम्हारी तारीफ़ करने से डरता हूं |
एक अलग सी मिसाल होगी ये सारे ज़माने में,
सिर्फ तेरा ही नाम ढूंढेंगे सब मेरे हर फ़साने में |
वो खामोश हो कर भी बहोत कुछ,
कह जाता हैं मुझसे जुदा हो कर भी,
मुझमे थोड़ा रह जाता हैं |

मुकम्मल नही ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क है कोई मक़सद तो नही,
इसे एकतरफा ही रहने दो |
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
तू मिल जाये बस इतना ही काफी है,
मेरी साँसो ने बस ये ही दुआ मांगी है,
जाने क्यू दिल खींचा चला जाता है तेरी ओर,
क्या तूने भी मुझे पाने की रजा मांगी है |
जब मिलो किसी से,
तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है,
अक्सर सीने से लगाने वाले।
उनकी आँखों पे हम फिदा हो गए,
इस कदर की हमने एक तरफा मोहब्बत उनसे,
वो हमसे अजनबी बने रहे और वो हमारे खुदा हो गए |
यह भी पढे- Heart touching best friend shayari in hindi
वन साइडेड लव शायरी two line
खामोशी बोल देती है
जिसकी बातें नहीं होतीं
प्यार उसे भी होता है
जिससे मुलकते नहीं होती |
जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिए,
महफिलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो हँसता हूँ गम छुपाने के लिए |
मै सच कहता हूँ पर उसे झूठ लगता हैं
वो शख्स मुझे सबसे खूबसूरत लगता हैं |
सिर्फ गुलाब देने से अगर,
मोहब्ब्त होती जाती तो,
माली सारे शहर का,
महबूब बन जाता ।

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता |
रात की तन्हाई मैं अकेले है हम,
दर्द की महफिलों में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते होंगे,
पर फिर भी आप के बिना बिल्कुल अधूरी है हम |
वो परी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,
चलो एक-तरफा ही सही पर मैं उससे सच्चा प्यार करता हूँ |
खोया इतना कुछ कि फिर पाना न आया,
प्यार कर तो लिया पर जताना न आया,
आ गए तुम इस दिल में पहली ही नज़र में,
बस हमें आपके दिल में समाना ना आया |
उसके शहर में आते ही मेरा दिल मचलने लग जाता है,
मेरे दोस्त कहते है क्यो बार-बार तू उसके पास जाता है,
अब इन्हे कौन समझाये… पहला प्यार भुलाया थोड़ी जाता है |
क्रश वन साइडेड लव शायरी
एक तरफा ही सही मगर
प्यार किया है..
उन्हें हो या ना हो पर
मैंने बेशुमार किया हैं |
हम पीना चाहते है,
उनकी निगाहों से, हम जीना चाहते हैं,
उनकी पनाहों में, हम चलना चाहते हैं,
उनकी राहों में, हम मरना चाहते हैं.उनकी बाहों में |
मै लिखता रहूँगा खत तुम्हे
तुम कही संभालकर रख देना
कोई पूछे दास्तान मोहब्बत की
तो वो सारे पढ़ कर बता देना |
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही,
पर दिल चाहता है, आखरी सास,
तक तेरा इंतजार करू |
कभी फुर्सत मिले तो,
इतना जरुर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी,
जो हम तुम्हे न दे सके |
वजह पूछने का मौका, ही नहीं मिला,
वो लेहजा बदलते गए,
हम अजनबी होते गए।
इशारे तो उसने भी बहुत किए पर,
मैं समझ नहीं पाया वरना,
गर्मी की भरी दोपहरी में कौन छत पर आता है |
मोहब्बत के ग़म को हम गम कैसे कह दे,
उनके सितम को सितम कैसे कह दे,
वो बेवफा है ये सभी जानते है,
मगर बताओ यारो ये हम कैसे कह दे |
अपना वक्त भी उसे दे दिया,
अपने लिए कुछ बचा नहीं रहे हो,
कितना हसीन है one-sided लव में सबकुछ,
मोहब्बत मिटा कर भी कुछ गवा नहीं रहे हो |
वन साइडेड लव शायरी इन उर्दू
“Ishq” दोनों करते थे बस फर्क इतना था,
हमें उनसे इश्क़ था उन्हें किसी और से |
महोबत भी बड़ी अजीब चीज़ है,
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है,
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है,
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचसब चीज़ है |
बड़ी ख़ामोशी से करता था
एक तरफ़ा मोहब्बत तुमसे
जबसे हुई हैं खबर तुमको
दिल उम्मीद लगाये बैठा हैं |
मुहब्बत न सही मुकद्दमा ही कर दो मुझ पर,
तारीख़ दर तारीख़ तेरा दीदार तो होगा |
चल पड़े हम मंजिल की तलाश मे
ना जाने कहा ले जायेंगे मुझे रास्ते
जी लिया बहोत दुनिया के उसूलों
पे अब जीना है सिर्फ मुझे मेरे वास्ते ।

उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया,
की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं,
वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं,
उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं |
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि,
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा |
बैठी थी वो घर की चौखट पर,
मैं भी रास्ते से निकल रहा था,
देखा उसे ऐसी हालत में तो धड़कने तेज हो गयी
क्योकि मेरा चाँद आज दिन में निकल रहा था |
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए |
कर बैठे उनसे एक तरफ़ा वाला,
पता नहीं अब कौनसी मौत मरूँगा,
किसी की हिम्मत नहीं की हमारा रास्ता तक काट दे,
पर वो गर्दन भी काट दे तो मैं चू तक नहीं करूंगा |
गुलजार वन साइडेड लव शायरी
उनकी ना थी कोई गलती हमने
ही कुछ गलत समझ बैठे
वो मोहब्बत से बात करती थी,
और हम उसे मोहब्बत समझ बैठे |
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती
मोहब्बत यूं खैरात नहीं होती,
कुछ लोग बड़े सच्चे होते है दिल के,
पर मोहब्बत उनके भी पास नहीं होती।
हम लिखते हैं उनके बारे में पर वो
सोचते हैं किसी और के बारे में |
हर एक सच्चा प्यार,
एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार,
हमेशा सच्चा होता है |
जो नींद चुराते है, वो कहते है सोते क्यो नहीं,
अरे जब इतनी ही फिक्र है तो हमारे होते क्यों नहीं |

मेरी आँखों में झाँकने से पहले,
जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर,
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी,
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी।
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतेज़रर किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तोह हमारी थी,
क्यों कि उन्हों ने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था |
कांटे बहुत चुभे एक फूल के लिए,
माफ करना जनाब एक भूल के लिए,
तेरी गलियों से गुजरू ये दिल की तमन्ना थी,
वरना रास्ते तो कई थे मेरे स्कूल के लिए |
रात की तन्हाई मैं अकेले है हम,
दर्द की महफिलों में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नही लगते होंगे पर,
फिर भी आप के बिना बिल्कुल अधूरी है हम |
अब तो तेरी ही गली में दिखता,
मेरा घर-बार मुझे,
बस कहने की हिम्मत नहीं है,
कि सिर्फ तुझसे ही है प्यार मुझे |
वन साइडेड लव शायरी इन पंजाबी
शायर बना दिया One Sided Love ने,
प्यार अगर दोनों तरफ से होती,
तोह हम भी एक गजल होते |
सच्चा प्यार तो एक तरफा होता है,
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते हैं |
प्यार तो हम दोनों ने किया था,
मैंने बहुत किया था, और उसने
बहोतो से किया था |
हरदम तेरा ही ख्याल आता है,
क्या तुझे भी इश्क है ये सवाल आता है,
थक ना जाऊं अकेले ही इश्क करने में,
अब दिल तेरा साथ चाहता है ।
मेरे मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है
जो मुड़ के देखती थी अब देख कर मुड़ती है |

मेरे आंसुओ के हर बूँद में,
तेरे दीदार की हसरत मिलेगी ए सनम,
जितना जल्द हो सके आना वरना,
खामोश तुझे तेरी मोहब्बत मिलेगी |
जख्मी हो गईं नींदे मेरी,
ख्वाबों पर ऐसा वार किया,
जिस्म तो सलामत रह गया,
मेरी रूह को तूने मार दिया |
जो नींद चुराते है,
वो कहते है सोते क्यो नहीं,
अरे जब इतनी ही फिक्र है,
तो हमारे होते क्यों नहीं |
खुशी में एक और खुशी जुड़ गई जब पता चला,
उसे भी प्यार है किसी पर,
कहीं वो मैं ही ना हो इस चक्कर में,
सारी जिंदगी कुर्बान कर दी उस प्यार पर।
दोनों के बीच की दूरियाँ मिटा दूँ तो क्या करोगे फिर,
दिल में है जो वो बता दूँ तो क्या करोगे फिर,
जज़्बात जो जमाने से छिपाता हूँ,
वो तुमको बता दूँ तो क्या करोगे फिर |
पैन वन साइडेड लव शायरी (Pain One Sided Love Shayari)
शायर बनना बहुत आसान है.
बस एक अधूरी मोहब्बत की
मुकम्मल डिग्री चाहिए |
तेरी याद में देर रात तक जग लेता हूं,
तेरी गोद समझकर तकिए पर सर रख लेता हूं,
तू भी तो जी रही है ना मेरे बिना,
बस यही सोच कर मैं भी हर रोज जी लेता हूं |
एक कॉल के इंतज़ार में बैठे है
किसी ने कहा था की,
वक़्त मिलेगा तोह कॉल
ज़रूर करेंगे हम |
ये तलब इश्क़ की है,
या तुम्हे पाने का नशा है,
जो भी है कमबख्त,
सारा मन बस तेरी याद में लगा है।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है |
ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये |

हम प्यार दुनिया को दिखाने के लिए नहीं करते हैं,
हम प्यार तो निभाने के लिए करते है |
वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो,
जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो ,
प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो |
थक गए हम उनका इंतज़ार करते करते,
रोये हज़ार बार खुदा से तक़रार करते हुए,
दो लफ्ज़ जुबां से न निकले और टूट गए हम,
एक तरफा प्यार करते करते हुए |
तुम्हें देखे बिना रहना मुश्किल हो जाएगा,
मैं कभी इजहार नहीं करूंगा प्यार का,
क्यूंकी तुमने इन्कार किया,
तो सहना मुश्किल हो जाएगा |
एक तरफा प्यार शायरी (One Sided Love Shayari)
जो अधूरी रह गयी वो
कहानी सोचना,
कभी बैठ के तनहा अपनी
बात पुरानी सोचना |
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके।
न कोई किसी के पास होता है,
न कोई किसी से दूर होता है,
प्यार खुद चल के आते है,
जब कोई किसी के नसीब में होता है |
हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है,
ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है,
नही आती अब तो हिचकियाँ भी,
शायद आप ने भी याद करना छोड़ दिया है |
अब बस दिन गुजरते जा रहे है तुम्हारे बिना
डर हैं कही सिख ना जाऊ तुम्हारे बगैर जीना |

अभी ज़रा वक़्त है,
उसको मुझे आज़माने दो.
वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,
बस मेरा वक़्त तो आने दो |
कुछ वो अधूरे थे,
कुछ हम अधूरे थे,
वो जिद में थे,
और हम सिर्फ उनके थे |
उसकी सारी पिक्स सेव करते हो ना,
अंदर ही अंदर उसकी तरीफ़े भी करते हो ना,
तुम्हें पता है, नहीं मिलने वाली मोहब्बत वहाँ से,
फिर भी तुम प्यार उसी से करते हो ना |
उन्हे शक है की हम उनपे मारते.
हमें शक है की वो हमपे मारती है,
जिंदगी के ड़ोर युही गुजर जाती है,
न वो कुछ पूछती है न हम कुछ कहते है |
उसकी एक प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती है,
उसकी प्यारी आंखे दुनियाँ भुला देती है,
आएगी फिर आज वो ख्वाबों में यारों,
बस यही उम्मीद मुझे रोज सुला देती है |
वह परी है मेरी मै उसकी
पर्रबा करता हूं!
वह मुझसे प्यार नहीं करती
मै एक तरफा करता हूं |
वन साइडेड लव शायरी for boys
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दगी।
हर वक़्त तेरी यादें तडपाती हैं मुझे,
आखिर इतना क्यों ये सताती हैं मुझे,
इश्क तो किया था तुमने भी शौंक से,
तो क्यों नहीं यह एहसास दिलाती हैं तुझे।
प्यार में मौत से डरता कोन है,
प्यार हो जाता है करता कोन है,
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है।
सबका अपना एक अलग ही किस्सा है
फिर भी सब एक ही भीड़ का हिस्सा हैं |

सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएंगे,
महसूस करने की कोशिश जरा तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी हमेशा पास नज़र आएँगे |
सिर्फ चेहरे की उदासी से,
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है,
ये तो तू अभी जानता नहीं ।
वो आएगी नहीं पर फिर भी मैं इंतज़ार करता हूँ,
एक तरफ़ा ही सही पर मैं सच्चा प्यार करता हूँ |
बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
लबों पर ये बनावट की हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
अपना प्यार उसे दिखाना चाहता हूँ,
उसकी हसीं पर मुस्कुराना चाहता हूँ,
क्यो दुआ करूँ कि वो मेरा हो जाये,
मैं उसे दुआओं से नहीं ! अपनी मोहब्बत से पाना चाहता हूँ |
वन साइडेड लव शायरी फॉर गर्ल्स
ना वो मेरी तकदीर में है
ना मैं उस्सकी किस्मत में,
फिर भी ना जाने क्यों ये दिल
उसे अपना बनाने की
सोच में लगा रहता है |
छोड़ दिया है हमने बेवजह किसी को तंग करना,
जब कोई अपना मानता ही नहीं तो याद दिलाकर क्या करना |
रोज तेरा इंतजार होता है,
रोज ये दिल बेकरार होता है,
काश तुम समझ सकते की
चुप रहने वालो को भी
किसी से प्यार होता है |

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता |
जानता हूँ की मुश्किलें बड़ी हैं
इश्क़ की राहों में पर मुझे सुकून
आता भी हैं तो उसी की बाहों में |
सुना है हर किसी को प्यार नहीं मिलता,
कभी तरफा प्यार करके देखो,
वो भी किसी सच्चे प्यार से कम नहीं होता।
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है |
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ,
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क़ करता हूँ |
दिल की बात उससे बतानी है,
यह सोच कर रोज़ उसके करीब जाते है,
और खो जाते है उसके दीदार में इतना,
की प्यार करते है उसे बताना भुल जाते है |
मैं उसका हूँ ये समझाने में मैंने कितना वक्त गवा दिया,
और वो मेरी कभी थी ही नहीं उसने मुझे कुछ मिनटों में समझा दिया |
अंतिम दो लाइन
इस पोस्ट में वन साइडेड लव शायरी (One Sided Love Shayari) लिखी गयी है |