तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ (Teja Dashmi ki Hardik Shubhkamnaye) 2022

तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ, Teja Dashmi ki Hardik Shubhkamnaye, संदेश, मेसेज, पोस्टर, इमेज, फोटो, बेकग्राउंड, ग्रीटिंग कार्ड, स्टेटस, शायरी

राजस्थान के लोक देवता वीर तेजाजी की मृत्यु भादवे की दशमी को हुई थी | इसलिए प्रत्येक वर्ष भादवे की दशमी को तेजा दशमी के रूप मे मनाया जाता है |

मेरी तरफ से आप सभी को तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ |

मैंने इस पोस्ट में तेजा दशमी की शुभकामनाएँ भेजने के संदेश एवं मेसेज लिखे है | इस पोस्ट से कॉपी पेस्ट करके आप भी अपने परिवार के सदस्यों को तेजा दशमी पर शुभकामनाएँ संदेश भेज सकते है |

Teja Dashmi ki Hardik Shubhkamnaye

तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ (Teja Dashmi ki Hardik Shubhkamnaye)

ना शौक है छिपाणे का,
ना शौक है दिखाणे का
तेजाजी के भक्त है हम,
ठरका है ठिकाणे का |

तेजा दशमी की शुभकामनाएँ

लाछा गुर्जरी की गायों को बचाने के लिए,
अपने प्राणों का बलिदान देने वाले
किसान कौम जाट के वीर सपूत तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस
तेजादशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ |

आप सभी को किसानों के आराध्य देव सत्यवादी वीर तेजाजी की जयंती पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ

अपने वचन और गौ रक्षा के लिए बलिदान देने वाले
तेजाजी महाराज को तेजा दशमी पर्व पर शत शत नमन

हैप्पी तेजादशमी

बेटों हूँ जाट को उगाऊ चोखो धान,
धरती म्हारी मावडी तेजो म्हारो भगवान |

तेजा दशमी की शुभकामनाएँ

होले होले ही सही, मगर ये पैगाम आ रहे हैं,
अपने भक्तों से मिलने तेजाजी आ रहे है |

वीर तेजाजी की जय

धेनु ,धर्म और धरा के रक्षक लोकदेवता सत्यवादी श्री वीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस “तेजादशमी” पर सभी तेजा भक्तों को हार्दिक बधाई एव शुभकामनाएं

क्या फर्क पड़ता है की जिन्दगी कैसी होगी
विश्वास तेजाजी पर है तो सब ठीक ही होगा

तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

यह भी पढे- शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

तेजा दशमी पर बधाई संदेश

खरनाल्या रो जाट कहिजे,
शूरां में सरताज
राजल बाई रो वीर कहिजे,
पेमल रो भरतार
जन जन के आराध्य लोक देवता
वीर तेजा जी महाराज को बलिदान दिवस तेजा दशमी पर कोटि कोटि प्रणाम

सुबह लिखता हूं , शाम लिखता हूं,
सबकुछ “खुल-ए-आम”लिखता हूं,
वो हाथ भी दीवाना हो जाता है,
जिससे मैं मेरे तेजाजी का नाम लिखता हूं |

तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

शुरवीर और वचनों के कटीबंध
तेजा दशमी पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
बोलो तेजाजी महाराज की जय

परम पूजनीय,परम आराध्य देव गौरक्षक सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस “तेजादशमी” के पावन अवसर पर तेजाजी महाराज की चरण वंदना करते हुए
आप सभी को बहुत – बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करता हुँ
तेजाजी महाराज हम सब पर अपनी कृपा बनाएं रखे

जब मुझे यकीन है कि तेजाजी मेरे साथ है?
तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,
कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है |

तेजा दशमी की हार्दिक बधाई

जय श्री सत्यवीर तेजाजी, लीलण घोड़ी सोवणी रे
मोतिया जड़ी लगाम, खरनाल्या रा वीर तेजाजी ने
झूक झूक करू प्रणाम

भादुडा री दशमी ने मैं नमन करुं
वीर ने आज जाट तेजाजी
बचाई गायां ने बिश्नोई
अमृतादेवी राखी रुखां री लाज

तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि अपने,
तेजा जी का लाडला हूँ मैं,

जय वीर तेजा जी की

जय श्री सत्यवीर तेजाजी.
लीलण घोड़ी सोवणी रे,
मोतिया जड़ी लगाम
खरनाल्या रा वीर #तेजाजी ने
झूक झूक करू प्रणाम

हम तेजल के दिवाने है ये हम शान से कहते है,
दिन_रात तेजल की मस्ती में रहते है,
मिल जाए कोई तेजा प्रेमी ना हेलो ना हाए कहते है,
तेजा का नाम ले के? जय श्री वीर तेजाजी कहते है |

मुझे चरणों से लगा लो तेजाजी
मुश्किल मेरी सारी तुमने हरी
मेरी बिगड़ी बना दो तेजाजी मेरे
अपनी शरण में ले लो तेजाजी मेरे |

गर्मी तो उन्हें लागे है,
जिन के कर्मो में दाग है,
हम तो वीर तेजाजी के भक्त है,
हमारे तो जज्बातों में भी आग है |

अब तो है तेरे हवाले तेजाजी जीवन मेरा
मेरी नैया डुबो दे, चाहे पार उतार
मैं तो हर पल ध्याऊँ नाम तेरा
तू ही अब तो मेरा उजड़ा नसीब संवार |

बाड़मेरी बादशाह है हम,
बन्दूक हमारी रानी है
दादागीरी तो करते ही है,
बाकी तेजाजी की मेहरबानी है

पग-पग विपदा के बादल छायें,
जग की झूटी माया मुझे भरमाये,
बीच भंवर में नैया डोले,
तेजाजी मेरी नैया पार करो |

तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

बाबा मेरे तू है सबका रखवाला,
हर मुश्किल में तुमने हमको सम्भाला,
करें हम दिल से आरती आपकी,
अपनी दया से रक्षा करते सबकी |

तेजा दशमी की शुभकामनाएँ

सूरज चमके, चंदा चमके, चमके ये जग सारा,
हम हैं भक्त आपके जीवन संवारो हमारा,
जब भी होती कोई मुश्किल हमने तुमको पुकारा,
नाम तेरा जपने से तेजाजी भाग्य संवरा हमारा |

तेजा दशमी की शुभकामनाएँ

सब कहते तुझको तेजाजी पालनहार,
मैं तो मानु तुझको सिरजनहार,
सब देवों में पहले जपुं तुझको,
हर मुश्किल से निकाल अब मुझको,

तेजा दशमी की शुभकामनाएँ

दिल मे तेजल की चाहत,
लबो पर तेजाजी का नाम,
कोई माने या ना माने,
मेरी ज़िंदगी वीर तेजाजी के नाम |

आप सभी को तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

लिलण घोङी नवलखी,
मोतिया झङी लगाम,
खरनाल्या रा वीर,
तेजाजी ने झुक झुक करु प्रणाम,

तेजा दशमी 2022की शुभकामनाएँ

ना छुरी रखता हुं, ना पिस्तौल रखता हुं,
जाट का बेटा हुं, दिल विर तेजाजी का नाम रखता हुं
इस लिए हंमेशा अकेला ही निकलता हूँ |

तेजा दशमी 2022की हार्दिक शुभकामनाएँ

अंतिम दो लाइन

मेरी तरफ से आप सभी को तेजा दशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ (Teja Dashmi ki Hardik Shubhkamnaye) |

आप इस पोस्ट से तेजा दशमी की शुभकामनाएँ संदेश को कॉपी पेस्ट करके अपने परिवार व दोस्तो को तेजा दशमी की बधाई दे सकते है |

Leave a Comment