Top 10+ Time Pass Shayari in Hindi (2022)

आजकल जमाना खराब होता जा रहा है | लड़के लड़कियों के साथ टाइम पास कर रहे है और लड़कियां लड़कों के साथ टाइम पास कर रही है | इसलिए इस पोस्ट मे टाइम पास शायरी हिन्दी मे (Time Pass Shayari in Hindi) लिखी गयी है |

मोबाइल व इंटरनेट ने लड़के एवं लड़कियों को इतना बिगाड़ कर रख दिया है कि वे एक दूसरे के पास टाइम पास करने लग गए है | दोस्ती प्यार महोब्ब्त क्या होती है भूल गए है |

इसीलिए आज मैं इन सभी लड़के एवं लड़कियों के लिए टाइम पास शायरी लेकर आया हूँ |

इस पोस्ट में शानदार टाइम पास की शायरी हिन्दी में लिखी गयी है | आप अपनी पसंदीदा टाइम पास की शायरी को कॉपी पेस्ट करके अपने दोस्त को भेज सकते है | उसे एहसास करा सकते है कि वो आपके साथ टाइम पास कर रहा है |

Time Pass Shayari in Hindi

मुझे तड़पता छोड़ जाना क्या यही तुम्हारा मेरे लिए जीना मरना था,
हाथ थामा ही क्यों अगर टाइम पास ही करना था।

मोहब्बत हाल हमारा कुछ एक सा कर गया,
हमारी आँखे भर आई और उनका दिल भर गया।

जो हमे अपनी लाइफ का टाइम पास बनाते रहते है,
दिल भी साला उसके ही पीछे पागल होता है।

time pass shayari in Hindi

प्यार था ही नहीं तो इनकार कर देते,
अपनी निगाहों से हमें दूर कर देते 
सिर्फ करते हे हम टाइम पास आपसे 
बस ये शब्द कहकर हमें अकेले कर देते 

जान पर बन आए तूने ऐसे नौबत ही क्यों की,
अगर Time Pass ही करना था तो भला मोहोब्बत ही क्यों की।

खूबियां कम और नाम ज्यादा होता है,
आज कल की मोहब्बत में प्यार कम और टाइम पास ज्यादा होता है।

सारी ज़िन्दगी बैठे रहे सही वक़्त की तलाश में,
वक़्त कभी सही ना गुज़रा सारी ज़िन्दगी गुज़र गई।

यहाँ कोई किसी के लिए नहीं रुकता किसी का इंतज़ार मत कर,
ये टाइम पास करने वालो की दुनिया है यहाँ किसी से प्यार मत कर।

अच्छा करते हे वो लोग जो,
किसी से मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
अकेलेपन में जी लेते हे अपनी ज़िन्दगी,
मगर किसी के साथ टाइम पास नहीं करते

time pass shayari hindi me

समय भी अब टाइमपास करता है मेरे साथ,
शायद उसे भी चाहिए किसी का साथ।

अब नहीं टूटता इश्क़ में दिल किसी का,
मालूम है दोनों का अच्छा टाइम पास हो रहा है।

ये जो वादे किए थे तूने जीने मरने के लिए,
आज पता लगा ये बातें मेरे जिस्म के लिए थी और टाइम पास करने के लिए।

मोहब्बत नहीं Timepass ही करना था तो पहले ही बता देते,
हमने वक़्त की जगह खामखा दिल निकाल कर रख दिया।

कमाल की बात है साहब,
टाइम किसी के पास नहीं है पर टाइम पास सब कर रहे है।

यह भी पढे- भरोसा तोड़ने वाली शायरी

टाइम पास की शायरी हिन्दी में

नही भुलाया जाता वो शख्स,
जो एक बार दिल में बस जाता है,
मोहब्बत की थी, कोई टाइम पास नही था।

कुछ लोगो को हमारी याद तब ही आती है,
जब उनका टाइम पास करने वाला कोई नही होता है।

चला जा ये मैसेज बनके तू गुलाब,
होगी मोहब्बत तो आएगा जवाब,
अगर न आये जवाब तो होना मत उदास,
बस समझ लेना मेरे लिए टाइम नहीं उनके पास 

नज़र जिस्म पर और कहते हैं दिल से प्यार करते हैं,
आज कल के लड़के लड़कियां इश्क़ में वक़्त जाया नहीं करते बस Time Pass करते हैं।

उनके मंसूबे पूरे हुए बस मोहोब्बत रह गई आधी,
उनकी ज़िन्दगी का कुछ दिन का टाइम पास हमारी पूरी ज़िन्दगी की बर्बादी।

दुश्मन क्या है और भला आज कल ख़ास क्या है,
मोहब्बत का नहीं ये दौर टाइम पास का है।

मनाया तो हमने उन्होंने बस नाराज़ किया,
मोहब्बत तो हमने की उन्होंने बस टाइम पास किया।

टाईम पास करने के लिए,
बहुत खिलोने बनाए है इन्सान ने,
फिर भी ना जाने क्यों लोग,
दिल को खिलौना समझकर खेलते रहते है।

hindi me time pass shayari

इतना तो समझ गया हूँ वक़्त के साथ,
ये जो प्यार की बातें करते हैं, ये प्यार नहीं बस टाइम पास करते हैं।

हर किसी के लिए कभी,
खुली किताब मत बनो,
ये टाइम पास का जमाना हे,
लोग पढ़ने के बाद फेंक देते हे।

लहज़ा बदला, चाल बदली सलीका बदल गया,
ज़रुरत क्या पूरी हुई तुम्हारा बात करने का तरीक़ा बदल गया।

झूठी मोहब्बत वफा के वादे,
साथ निभाने की कसमे,
कितना कुछ करते है ये लोग,
बस दूसरो के साथ टाइम पास करने के लिए।

प्यार में टाइम पास करने वाली शायरी

कभी अकेले पड़ जाओ और कोई पास ना हो,
याद कर लेना हमे अगर कभी Timepass न हो।

झूठ कहते थे ना तुम्हारे लिए ख़ास थे हम,
सच तो यही था ना की तुम्हारे लिए टाइम पास थे हम।

खूब कह लिया और खूब समझा लिया,
उसके फितरत को भी पहचान लिया,
वो आयी थी बस अपना टाइमपास करने,
ये भी अब हमने जान लिया।

time pass love shayari in Hindi

कुछ अच्छा नहीं हुआ सब बेकार हो गया,
टाइमपास करने वाले से हमे प्यार हो गया।

कभी आओ मेरे घर पर तुझे जाम पिलायेंगे,
बहुत शोंक है Time Pass करने का तुम्हे,
हम तेरे साथ बेमतलब वक्त बिताएंगे।

कमाल के है वो लोग जो टाइम पास किया करते है,
और एक हम है जिनका सारा वक्त उन्ही की यादो मे ही गुजर जाता है ।

अंतिम दो लाइन

टाइम पास करने वाले दोस्तों को एहसास करवाने की टाइम पास शायरी हिन्दी में (Time Pass Shayari in Hindi) लिखी है |

इस लिस्ट में से आपकी पसंदीदा टाइम पास शायरी को आप अपने दोस्त को भेज सकते है |

Leave a Comment