Top 10+ Traditional Look Quotes (2022)

इकीसवी सदी में भी ट्रेडीशनल लूक लोगों को पसंद आ रहा है | वे लकड़ियाँ जिनकी हाल ही में शादी हुई है, ट्रेडीशनल लूक वाली साड़ी पहनना पसंद करती है |

ट्रेडीशनल लूक की तारीफ करने के लिए आज इस पोस्ट में ट्रेडीशनल लूक कोट्स (Traditional Look Quotes) लिखे गए है |

हम सभी जानते है कि ट्रेडीशनल लूक वाले कपड़ों की आउटफिट इतनी अच्छी होती है कि इन्हे पहनने के बाद आईने के सामने जाने का मन करता है |

देखने वाले लोग भी ट्रेडीशनल लूक को देखकर तारीफ करने लगते है |

यदि आप अपने दोस्त, पत्नी के ट्रेडीशनल लूक को देखकर तारीफ करना चाहते है तो आपके लिए इस पोस्ट में शानदार ट्रेडीशनल लूक कोट्स लिखे गए है |

ट्रेडीशनल लूक के कोट्स को आप कॉपी पेस्ट करके तारीफ करने के लिए प्रयोग में ले सकते है |

तो पसंद कीजिये अपना पसंदीदा ट्रेडीशनल लूक कोट्स और जी भर के तारीफ करते रहिए |

Traditional Look Quotes

Traditional Look Quotes

बाल भी खुले थे, उसने काजल भी लगा रखा था,
उसके ट्रेडीशनल लूक ने तो अलग ही धमाल मचा रखा था |

वह जहां भी जाती हैं थोड़ी सी चमक छोड़ जाती हैं।

लड़का था दीवाना सा, दीवानी बाते करता था,
कहता सादगी चाहत है और ट्रेडीशनल लूक पर मरता था |

ये बिंदियाँ तेरे चेहरे पर ऐसे निखरती है,
जैसे बारिश की बुँदे पतों पर ठहरती है |

दीदार हो उनका तो नजारे झुका लेते है,
पर उनकी इतर की महक से खींचे चले जाते है |

हिन्दी में कहें तो रानी,
इंग्लिश में कहें तो क्वीन लगते हो,
जब पहनते हो ट्रेडीशनल कपड़े तो और हसीन लगते हो |

वो जींस में भी अच्छी लगती है,
मगर साड़ी पहनकर आई तो मेरी पलकों ने झपकने से इंकार कर दिया |

तुम मॉडर्न अँग्रेजी से ट्रेंड में,
मैं भूली बिसरी हिन्दी प्रिय,
तुम्हें पसंद कन्याएँ मेकअप वाली,
मैं आज भी लगाती बिंदी प्रिय |

मैंने सुना था लोगो को वेस्टर्न लूक का क्रेज है,
पर आपका ट्रेडीशनल लूक पर यूं दिल आ जाना,
मुझे आपको सादगी से रूबरू करा देता है |

ये सादगी भी उनके लिए,
ये काजल भी उनके लिए,
जिनकी आँखें तरस जाती है हमें निहारने के लिए |

लाल वाले सूट पे काली बिंदी पसंद है उसे,
इस फिल्टर वाले जमाने में मेरी सादगी पसंद है उसे |

साड़ी पहना करो तुम अच्छी लगती हो,
तालाबों के बीच खिले कमल सी लगती हो,
न चाहिए तुम्हें सोलह शृंगार न ही हीरे मोती,
इस सब से अलग, सादगी में जचती हो |

साड़ी के पल्लू को संभालों,
मेरे ख्वाबों की बैचेनी लगती हो,
कड़ी दोपहर बाद प्यारी संध्या सी लगती हो |

लाल सुर्ख बिंदी हो उसके रूप में चार चाँद लगा जाती है |

Traditional Look Quotes in English

Wearing a saree was never my choice but his eyes were looking for a traditional girl and then, ethnic become my favorite.

I love festivals just because of that traditional attire.

Traditional attire is itself a beauty. No matter, how you address it.

यह भी पढे- Feeling alone Quotes in Hindi

Traditional Look Quotes in Hindi

देख कर तेरी आँखों को मदहोश मै हो जाता हूँ,
तेरी तारीफ किये बिना मै रह नहीं पता हूँ |

इन आँखो को जब-जब उनका दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो, लेकिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है |

क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,
अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरा ट्रेडीशनल लूक देखकर।

मुस्कुराहट से अपनी सबके होश उड़ा देती हो,
हम होश में कैसे आएं, तुम फिर मुस्कुरा देती हो।

ये खुली जुल्फे तुम्हारी, अलग ही कहर ढहाती है,
उस पर प्यारी से मुस्कान तो जान ही ले जाती है,
जब ज़ुल्फों को अपनी तुम संवारती हो,
औरों का तो पता नहीं मेरी जान ले जाती हो |

तेरी आँखों के खूबसूरती में डूब जाऊ मै.
धीरे धीरे तेरी तारीफ करता चला जाऊ मै |

बिखरी जुल्फे, आँखों मे काजल,
उसकी सादगी से सजी खूबसूरती ने तो बवाल मचा रखा है |

न किसी रंग से हुए रंगीन, न किसी जाम ने किया मदहोश,
बस तुम्हारा ट्रेडीशनल लूक देख उड़ गए मेरे होश।

बेवजह सी हंसी और हर पल तेरा ख्याल,
बस तेरा ट्रेडीशनल लूक देख कर, हो गया पागलों सा हाल।

शर्म से सिर झुका लेना, फिर धीरे से मुस्कुरा देना,
तुम्हारे लिए कितना आसान है, हम पर बिजली गिरा देना।

तौबा, ये ट्रेडीशनल लूक तुम्हारा,
पलकें छपकाने को दिल नहीं करता है।

अंतिम दो लाइन

आधुनिक एवं वेस्टर्न कल्चर के इस जमाने में ट्रेडीशनल लूक लोगों का पसंदीदा रहा है |

ट्रेडीशनल लूक की तारीफ करने के लिए इस पोस्ट में ट्रेडीशनल लूक कोट्स (Traditional Look Quotes) लिखे गए है |

आप इस ट्रेडीशनल लूक पर कोट्स को कॉपी पेस्ट करके व्हाट्सएप पर तारीफ भेज सकते है |

Leave a Comment