Waqt ke Sath log badal jate hai shayari in hindi- वक्त ऐसी चीज है जो हमेशा समान नहीं रहता उसी प्रकार वक्त के साथ लोग बदल जाते है | अक्सर ऐसा होता है कि जैसे-जैसे वक्त गुजरता जाता है वैसे-वैसे अपने लोग भी बदल जाते है |
वक्त के साथ लोग बदल जाते है पर हिन्दी मे शायरी पढ़ने के लिए इस पोस्ट को जरूर पढे |

वक्त के साथ लोग बदल जाते है शायरी in Hindi
कल और बुरी तरह गिरता अच्छा हुआ मैं आज ही बदल गया,
अच्छा हुआ उसने भी देर नहीं की वो कल का बदलता आज ही बदल गया |
वो भी बता रहे रहे है अपनापन क्या होता है,
जो कभी अपनों को पूछते भी नहीं |
दवा मिलते ही रोग बदल जाते हैं,
मतलब पूरे होते ही लोग बदल जाते हैं।
जानता था बदल जाओगे,
मगर इतना बदल जाओगे इस बात से बेखबर था मैं।
वो बदल गए हम बिखर गए,
अभी तो यहीं थे मेरे अपने नाजाने अब किधर गए।
कुछ महूरत के हसाब से कुछ अच्छी सूरत के हिसाब से,
लोग बदल ही जाते है अपनी ज़रुरत के हिसाब से |
मेरे अदबो आदाब पर हर बार दखल दिया गया है,
मैं बदला नहीं हूँ मुझे बदल दिया गया है |
लोग तब बदल जाते हैं जब उन्हें लगता है की अब उनका मतलब पूरा हो गया है।
लोगों ने मुझे बताया की वक़्त बदल जाता है,
और वक़्त ने मुझे बताया की लोग बदल जाते हैं।
बदल है तू बहुत तू पहले बिलकुल ऐसा नहीं था,
बेबसी में पूछता था हाल हमारा,
ये बेरुखी सा तेरा लहज़ा नहीं था।
उसने बदल कर खुद को जब मुझे अधूरा कर दिया,
उसने शायद अपना बदला पूरा कर दिया। ‘
वो बदल गया और फिर मेरी ज़िन्दगी बदल गई,
काली अँधेरी ज़िन्दगी मेरी दुखों की धूप से जल गई।
तू संभल कर तो देख तेरे सारे काम संभल जाएंगे,
तू करके तो देख कोशिश एक दफा तेरे सारे अंजाम बदल जाएंगे |
वो मेरे पहले जैसा होने की ख्वाहिश कर रहे हैं,
जो खुद पहले जैसे नहीं रहे।
वो मुझे कह रहे हैं की मैं पहले जैसा नहीं रहा,
जो खुद कई दफा बदल चुके हैं |
चाल-ढाल बदल गई लिबाज बदल गया है,
शहर जाकर तुम्हारा बात करने का मिजाज़ बदल गया है |
वक्त नहीं बदलता किसी के साथ,
पर अपने बदल जाते है वक्त के साथ |
लोगों के जब मतलब पूरे हो जाते हैं,
अक्सर रिश्तों को वो अधूरा छोड़ देते है।
खुद को इतना बदल दूंगा मैं,
की ना सामने आऊंगा और ना पहचान में आऊंगा।
बदल कर खुद वो कहते हैं मैं पहले जैसा नहीं रहा,
सनम तू भी तो जैसा था वैसा ना रहा।
पहले सोचता था ऐसे बदलते होंगे लोग,
अब देख लिया है तुझे तो कोई सवाल बाकी नहीं।
यह भी पढे- तुम्हारे पास मेरे लिए टाइम नहीं है शायरी