हेल्लो दोस्तों क्या आप जानते है कि 10th marksheet में marksheet number क्या होता है? क्या आपने 10th certificate number के बारे में सुना है? यदि नहीं तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि 10 वीं की मार्कशीट certificate number व marksheet number कहाँ लिखा होता है और हम इन नंबर को मार्कशीट में कहाँ ढूँढे | दोस्तों, आपके मन मैं यह प्रश्न अभी भी होंगे कि What is Marksheet number in 10th class certificate, what is 10th certificate number? आज मैं यहाँ इन सभी प्र्श्नो के उत्तर यहाँ बताने वाला हूँ |
Table of Contents
What is marksheet number?
हम सभी जानते है कि 10 वीं कक्षा पास करने के उपरांत सभी विध्यार्थियों को एक मार्कशीट दी जाती है जिसमें प्राप्त किए गए प्राप्तांकों की जानकारी लिखी होती है | CBSE बोर्ड अथवा राज्य द्वारा गठित बोर्ड के द्वारा जिनती भी मार्कशीटे जारी की जाती है उनमें एक सिरियल नंबर लिखा होता है इसी सिरियल नंबर को marksheet number कहा जाता है |
यह सामान्य रूप से मार्कशीट में ऊपर दायीं और कोने में लिखा होता है यह नंबर (marksheet number of 10th class) जिस बोर्ड द्वारा मार्कशीट जारी की जाती है, के द्वारा जारी किया जाता है | marksheet number बोर्ड द्वारा एक वर्ष में जारी की जाने वाली सभी मार्कशीट की कुल संख्या बताता है | इस नंबर के माध्यम से संबन्धित बोर्ड यह बता सकता है कि यह मार्कशीट किस साल में जारी की गयी है तथा कोनसे क्लास की है |
मार्कशीट नंबर जिसे सिरियल नंबर भी कहा जा सकता है, किस प्रकार दिखाई देता है, इसके लिए नीचे एक फोटो दिया जा रहा है जिसमें स्पष्ट रूप से आपको सिरियल नुंबर दिखाई दे रहे होंगे | यह सिरियल नंबर ही मार्कशीट नंबर कहलाते है |
what is 10th certificate number?
कुछ लोगों के मन में यह भी प्रश्न होगा कि 10th क्लास की मार्कशीट में सर्टिफिकेट नंबर कोनसा होता है? (what is 10th certificate number) दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा कि आपने मार्कशीट तो देखी ही होगी जिसमें कुछ ही नंबर होते है जैसे कि- सिरियल नंबर, एनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर, सेंटर नंबर इत्यादि |
सिरियल नंबर के बारे में तो मैंने आपको बता ही दिया है | जिसके अनुसार सिरियल नंबर एवं मार्कशीट नंबर दोनों एक ही चीज है | तथा एनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर एवं सेन्टर नंबर अलग-अलग होते है |
मैं आपको बताना चाहूँगा कि मार्कशीट में प्रिंट हुए एनरोलमेंट नंबर को 10th certificate number कहते है, ऐसा अधिकतर लोग मानते है | enrolment number= 10th certificate number | कुछ बोर्ड की मार्कशीट में certificate number का अलग कॉलम होता है जिसमें वास्तव में certificate नंबर लिखा होता है यही 10th certificate number होता है | मेरे हिसाब से आपको यह तो पता ही होगा कि CBSE board के अलावा सभी राज्यों में भी 10th बोर्ड होता है | इस प्रकार 10 वीं सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी हुई मार्कशीट बोर्ड के नाम के just नीचे certificate number लिखा होता है जिसे आप नीचे दी गयी फोटो में आसानी से देख सकते है |
सीबीएसई बोर्ड के अलावा मैं आपको यह भी बताना चाहूँगा कि राज्यों में संचालित होने वाले 10 वीं बोर्ड के द्वारा जारी होने वाली मार्कशीट में अलग से सर्टिफिकेट नंबर लिखा होता है | यह 10th certificate number कहलाता है | 10th उत्तरप्रदेश बोर्ड द्वारा जारी की गयी मार्कशीट की एक फोटो मैंने आपके लिए नीचे दी है जिसमें आप आसानी से certificate number देख सकते है |
What is certificate number in 10th marksheet
What is mark sheet number | Mentioned in left side corner in the marksheet printed as a serial number |
10th certificate number | Printed in 10th class marksheet in the column certificate no. |
CBSE Board official website | Click here |
आज मैंने आप सभी को 10 वीं क्लास की मार्कशीट में marksheet number के साथ-साथ 10th certificate number की जानकारी हिंदी भाषा में दी है | मुझे पक्का विश्वास है कि आप सभी इस पोस्ट को पढ़कर 10 वी मार्कशीट में सर्टिफिकेट नंबर एवं मार्कशीट नंबर में अंतर को आसानी से समझ गये है | आपको इस प्रकार की जानकारी हिन्दी में और चाहिए तो इस वेबसाइट को लगातार देखते रहे है | यहाँ पर मैं इसी प्रकार की जानकारी लगातार लिखता रहता हूँ |
तो आज आप इस पोस्ट में निम्नलिखित प्र्श्नो का जवाब दिया गया है +
What is marksheet number? | |
What is 10th certificate number? | |
What is difference in mark sheet number and certificate number in 10th class marksheet? | |
Home page | Click here |